Bihar B.sc Nursing Online Form 2025: बिहार B.sc Nursing प्रवेश परीक्षा के लिए अनलाइन फॉर्म शुरू जल्दी करे आवेदन

Bihar B.sc Nursing Online Form 2025: दोस्तों बिहार बी.एससी. नर्सिंग एडमिशन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह प्रवेश परीक्षा बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECEB) द्वारा आयोजित की जाती है। नीचे आवेदन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है,

Bihar B.sc Nursing Online Form 2025

दोस्तों क्या आप लोग भी 12वीं पास हैं Bihar B.sc Nursing  का अनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप सभी को बात दु की Bihar B.sc Nursing प्रवेश परीक्षा के लिए अनलाइन फॉर्म भरना शुरू हो चुका हैं तो अगर आप लोग भी इक्षुक हैं तो अंतिम तिथि के पहले अपना आवेदन जरूर कर ले | साथ ही मे इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को पूरी जानकारी मिलने वाली हैं जैसे की आवेदन प्रक्रिया ,अंतिम तिथि ,आवेदन शुल्क ,इग्ज़ैम सलेबस ,आदि , तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे | दोस्तों इसकी अनलाइन आवेदन की तिथि 9 अप्रैल 2025 से 06 मई 2025 तक रखी गई हैं |

Overview-Bihar B.sc Nursing Online Form 2025

Article Name Bihar B.sc Nursing Online Form 2025
Exam Name Bihar B.sc Nursing Entrance Exam
Department Name बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECEB)
Qualification 12th Passed
Online Apply Date 09/04/2025
Online Last Date 06/05/2025
Apply Mode Online
Official Website https://bceceboard.bihar.gov.in/

 

Read Also:

Important Date

  • Apply Start Date: 09/04/2025
  • Apply Last Date: 06/05/2025
  • Correction Date: 08 May 2025 to 9 May 2025
  • Admit Card : 24/05/2025
  • Exam Date: 7 जून 2025 तो 8 जून 2025 

Application Fee-Bihar B.sc Nurisng

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/ईबीसी: Rs.1,000/-

  • SC/ST/PwD: Rs.500/-

Age Limit-Bihar B.sc Nursing

  • आयु सीमा: 31 दिसंबर 2025 तक न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
  • निवास: उम्मीदवार या उनके माता-पिता बिहार राज्य के स्थायी निवासी होने चाहिए।

  • चिकित्सकीय फिटनेस: उम्मीदवारों को एक पंजीकृत चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रमाणित चिकित्सकीय रूप से फिट होना चाहिए।

Education Qualification-Bihar B.sc Nursing

Course Name Education Qualification
Bihar B.sc Nursing Entrance Exam उम्मीदवारों को भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान और अंग्रेजी विषयों के साथ 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए। सामान्य श्रेणी के लिए न्यूनतम 45% अंक (SC/ST के लिए 40%) आवश्यक हैं।

Important Documents-Bihar B.sc Nursing

  • आधार कार्ड
     पहचान पत्र के रूप में अनिवार्य।

  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
    – जन्मतिथि प्रमाण के लिए।

  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
    – शैक्षणिक योग्यता की पुष्टि के लिए।

  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट (निवास प्रमाण पत्र)
    – यह साबित करने के लिए कि आप बिहार राज्य के निवासी हैं।

  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
    – केवल SC/ST/OBC/EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए।

  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
    – PwD कोटा के तहत आने वाले अभ्यर्थियों के लिए।

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
    – हाल ही की, सफेद या हल्की पृष्ठभूमि वाली फोटो (JPEG फॉर्मेट में)।

  • स्कैन किया गया हस्ताक्षर
    – नीली या काली स्याही से सफेद पेपर पर किया गया हस्ताक्षर (JPEG फॉर्मेट में)।

  • शुल्क भुगतान हेतु डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग जानकारी
    – ऑनलाइन पेमेंट के लिए।

Selection Process-Bihar B.sc Nursing

1.लिखित प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam)

  • यह चयन प्रक्रिया का पहला और सबसे महत्वपूर्ण चरण होता है।

  • परीक्षा में शामिल विषय: Physics, Chemistry और Biology

  • परीक्षा OMR आधारित होती है (Objective Type Questions)।

  • परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।

2.मेरिट लिस्ट (Merit List) का प्रकाशन

  • BCECEB परीक्षा के बाद विषयवार कटऑफ के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी करता है।

  • उम्मीदवार को मेरिट में रैंक मिलती है जो आगे की प्रक्रिया के लिए ज़रूरी होती है।

3.काउंसलिंग प्रक्रिया (Counselling)

  • मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को ऑनलाइन काउंसलिंग में भाग लेना होता है।

  • इस चरण में:

  • कॉलेजों की प्राथमिकता (choice filling) करनी होती है।
  • दस्तावेज़ों की जांच (Document Verification) होती है।
  • सीट का आवंटन (Seat Allotment) होता है।

4.कॉलेज रिपोर्टिंग और एडमिशन

  • सीट मिल जाने के बाद संबंधित कॉलेज में जाकर रिपोर्ट करना होता है।
  • कॉलेज में आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद ही प्रवेश (admission) फाइनल होता है।

How to Online Apply-Bihar B.sc Nursing

Step 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

Step 2: New Registration करें

  •  “Online Application Portal of B.Sc. Nursing 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर “New Registration” पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी भरें:
  • नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी

  • Bihar B.sc Nursing
  • एक पासवर्ड बनाएं

  •  फिर रजिस्ट्रेशन सबमिट करें और मोबाइल/ईमेल पर आए OTP से वेरीफाई करें।

Step 3: Login करके आवेदन फॉर्म भरें

  • रजिस्ट्रेशन के बाद अपने ID और Password से लॉगिन करें।
  • अब पूरा एप्लीकेशन फॉर्म ध्यान से भरें:
  • व्यक्तिगत जानकारी (Name, Gender, Address आदि)

  • शैक्षणिक योग्यता (10वीं, 12वीं Details)

  • श्रेणी और अन्य जानकारी

  • Bihar B.sc Nursing

Step 4: दस्तावेज़ अपलोड करें

  • स्कैन की गई फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें (JPEG फॉर्मेट में):
  • फोटो: हाल ही की पासपोर्ट साइज

  • हस्ताक्षर: सफेद पेपर पर नीली/काली स्याही से

Step 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें

  • डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग से भुगतान करें:

Step 6: आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालें

  • पेमेंट के बाद, पूरा भरा हुआ फॉर्म और शुल्क रसीद का Print Out निकाल लें।
  • भविष्य के लिए इसे संभालकर रखें।

Important Links

Apply Link Website
New Registration Website
Login Website
Download Full Notification Website
Official Website Website
WhatsApp Website
Telegram Website
More Govt. Jobs Website

 

हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी को अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद।

Note:- इसमें दिए गये सभी जानकारी विभागीय नोटिस या अधिकारिक नोटिफिकेशन के आधार पे लिखी गयी है अगर कुछ जानकारी गलती, छूट जाती है तो आपको सलाह दी जाती है की ज्यादा जानकारी के लिए इम्पोर्टेन्ट लिंक में दिए गये नोटिफिकेशन और वेबसाइट लिंक को जरुर चेक करे ।

ये भी पढ़ें

About Mankesh Sharma

Mankesh Sharma is an article writer and graphic designer who loves creating educational content, sharing updates on Sarkari Yojana, and providing job-related news. He is currently a graduate Final Student. With One years of experience in writing and graphic design, Mankesh focuses on making content that is easy to understand and helpful to readers. In his free time, he enjoys traveling, reading, and Writing, The purpose of writing content is to keep providing job related updates to needy people

Leave a Comment