Bihar Labour Card Apply Online 2025: बिहार लेबर कार्ड के लिए नई पोर्टल हुआ लंच समझे सभी जानकरी Eligibility, Registration,Download

Bihar Labour Card Apply Online 2025: दोस्तोंबिहार सरकार ने श्रमिकों के कल्याण के लिए बिहार लेबर कार्ड योजना 2025 के तहत एक नया पोर्टल लॉन्च किया हैइस योजना का उद्देश्य निर्माण श्रमिकों को विभिन्न सरकारी लाभ प्रदान करना है, जैसे कि चिकित्सा सहायता, शिक्षा सहायता, पेंशन, और अन्य वित्तीय सहायता। आप सभी घर बैठे अपना लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, आप सभी को इस आर्टिकल में बिहार लेबर कार्ड से जुडी सभी जानकरी मिलने वाली हैं, तो आर्टिकल को ध्यान पूर्वक जरुर पढ़े ताकि आप सभी को पूरी जानकरी समझ आ सकें। और साथ ही मैं आप सभी को बताऊंगा की आप लोग अपना लेबर कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और उसका स्टेटस कैसे देख सकते हैं।

Table of Contents

Bihar Labour Card Apply Online 2025

 

Overview-Bihar Labour Card Apply Online 2025

Name Of Department Labour Welfare Department, Government of Bihar
Name Of the Article Bihar Labour Card Online Apply 2025
Type Of Article Sarkari Yojana
Mode Of Application Online
Charge Of Application 50/-  (Govt Fee)
Required Age Limit 18-59 Years
More Details  Read Article
Official Website https://bocwscheme.bihar.gov.in/home

 

क्या है बिहार लेबर कार्ड योजना ? Bihar Labour Card Apply Online 2025

  • बिहार लेबर कार्ड योजना 2025, बिहार सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना के तहत, राज्य के निर्माण कार्यों में संलग्न श्रमिकों को एक पहचान पत्र (लेबर कार्ड) प्रदान किया जाता है, जिससे वे विभिन्न सरकारी लाभों और योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

बिहार लेबर कार्ड योजना का उद्देश्य-Bihar Labour Card Apply Online 2025

  • राज्य के श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना।

  • श्रमिकों के कार्य और जीवन स्तर में सुधार लाना।

  • श्रमिकों की पहचान सुनिश्चित करना और उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना।

पात्रता मानदंड-Bihar Labour Card Apply Online 2025

  • आयु सीमा: 18 से 59 वर्ष के बीच।

  • निवास: बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।

  • कार्य अनुभव: पिछले 12 महीनों में कम से कम 90 दिनों तक निर्माण कार्य में संलग्न होना आवश्यक है।

लेबर कार्ड के लिए कौन कौन अप्लाई कर सकते है ?

  • भवननिर्माण एवं सड़क निर्माण कार्य में संलग्न अकुशल कोटि के कामगार,
  • राज मिस्त्री,
  • राज मिस्त्री का हेल्पर,
  • बढ़ई,
  • लोहार,
  • पेंटर
  • भवन में बिजली एवं संलग्न कार्य करने वाले इलेक्ट्रिशियन,
  • भवन में फर्श / फ्लोर टाइल्स का कार्य करने वाले मिस्त्री तथा उसके सहायक,
  • सेंट्रिग एवं लोहा बांधने का कार्य करने वाले,
  • गेट ग्रिल एवं वेल्डिंग का कार्य करने वाले,
  • कंक्रीट मिश्रण करने वाले, कंक्रीट मिक्सर मशीन चलाने वाले तथा कंक्रीट मिक्स ढोने वाले,
  • महिला कामगार (रेजा) जो सीमेन्ट, गारा मिक्स ढोने का कार्य करती है,
  • रौलर चालक,
  • सड़क, पुल एवं बांध निर्माण कार्य में लगे मजदूर
  • सड़क, पुल बांध, भवन निर्माण कार्य में विभिन्न आधुनिक यंत्रों को चलाने वाले मजदूर,
  • बांध, पुल संड़क या भवन निर्माण कार्य में लगे चौकीदार,
  • भवन निर्माण में जल प्रबंधन का कार्य करने वाले प्लम्बर, फीटर इत्यादि
  • ईट निर्माण एवं पत्थर तोड़ने के कार्य में लगे मजदूर,
  • रेलवे, टेलीफोन, हवाई अड्डा इत्यादि के निर्माण में लगे अकुशल अस्थायी कामगार
  • मनरेगा कार्यक्रम के अन्तर्गत (बागवानी एवं वानिकी को छोड़कर)। उपरोक्त सभी कार्य दृष्टांतयुक्त हैं। इसमें बढ़ोत्तरी हो सकती है।

बिहार लेबर कार्ड धारकों को मिलने वाली प्रमुख योजनाएं-Bihar Labour Card Apply Online 2025

1.चिकित्सा सहायता योजना (Medical Assistance Scheme)

  • गंभीर बीमारी की स्थिति में इलाज का खर्च दिया जाता है।

  • ₹15,000 से ₹1 लाख तक की मदद मिल सकती है।

Bihar Labour Card Apply Online 2025

2.शिक्षा सहायता योजना (Education Assistance Scheme)

  • श्रमिकों के बच्चों को पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता मिलती है।

  • पहली कक्षा से लेकर स्नातकोत्तर (PG) तक सहायता उपलब्ध।

  • सहायता राशि ₹1,000 से ₹25,000 तक हो सकती है।

3.श्रमिक मृत्यु और दुर्घटना बीमा योजना

  • किसी दुर्घटना में मृत्यु या विकलांगता होने पर ₹1 लाख से ₹5 लाख तक की सहायता।

  • यह राशि श्रमिक के परिजनों को दी जाती है।

Bihar Labour Online 2025

4.आवास सहायता योजना (Housing Assistance)

  • घर बनाने या मरम्मत कराने के लिए सहायता मिलती है।

  • ₹20,000 से ₹1 लाख तक की सहायता संभव है।

5.पेंशन योजना (Pension for Laboure’s)

  • 60 वर्ष की उम्र के बाद हर महीने पेंशन दी जाती है।

  • ₹1,000 या उससे अधिक की मासिक राशि मिल सकती है।

6.औजार खरीद सहायता योजना (Tool Grant)

  • श्रमिक अपने काम से जुड़े औजार खरीद सकें, इसके लिए ₹5,000 तक की सहायता।

Bihar Labour Card New Portal 2025

7.मातृत्व सहायता योजना (Maternity Benefit)

  • महिला श्रमिकों को डिलीवरी के समय ₹10,000 तक की सहायता दी जाती है।

8.बाल सहायता योजना (Child Support Scheme)

  • बेटियों की पढ़ाई, विवाह या अन्य ज़रूरतों में आर्थिक सहायता।

विशेष बात:

  • इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए श्रमिक का बिहार लेबर कार्ड वैध और एक्टिव होना जरूरी है। इसके अलावा उसे समय-समय पर नवीकरण (renewal) भी कराना होता है।

बिहार लेबर कार्ड धारकों को मिलने वाली सरकारी योजनाएं-Bihar Labour Card Apply Online 2025

योजना नाम लाभ 
शिक्षा सहायता योजना  बच्चों की पढ़ाई के लिए सालाना ₹2,000 से ₹10,000 तक की मदद
स्वास्थ्य सहायता योजना  इलाज के लिए ₹15,000 तक की आर्थिक सहायता
 मातृत्व लाभ योजना  गर्भवती महिला श्रमिक को ₹5,000 की मदद
विवाह सहायता योजना बेटी की शादी पर ₹55,000 तक की सहायता
आवास सहायता योजना श्रमिक के घर बनाने के लिए ₹1,20,000 तक की सहायता
पेंशन योजना 60 वर्ष की उम्र के बाद ₹1,000 प्रति माह पेंशन
मृत्यु/दुर्घटना सहायता योजना  मृत्यु पर ₹2 लाख और आंशिक विकलांगता पर ₹1 लाख
साइकिल / उपकरण अनुदान साइकिल या कार्य के औज़ारों की खरीद के लिए ₹3,000–₹5,000
कौशल विकास प्रशिक्षण योजना मुफ्त ट्रेनिंग और भत्ता

 

बिहार लेबर कार्ड 2025 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

  • आधार कार्ड पहचान और पते के लिए
  • पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन फॉर्म में लगाने के लिए
  • बैंक पासबुक की कॉपी लाभ सीधे खाते में भेजने के लिए
  • राशन कार्ड / निवास प्रमाण पत्र राज्य निवासी होने का प्रमाण
  • मोबाइल नंबर OTP और भविष्य की जानकारी के लिए
  • ईमेल आईडी (यदि हो) ऑनलाइन अपडेट और OTP के लिए
  • कार्य प्रमाण / स्वघोषणा पत्र (Self Declaration) यह बताने के लिए कि आप पिछले 12 महीने में 90 दिन निर्माण कार्य कर चुके हैं
  • जॉब कार्ड (अगर उपलब्ध हो)

Step-by-Step Process: बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2025

Step 1: आधिकारिक पोर्टल पर जाएं

  • सबसे पहले, बिहार श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट खोलें:
  • https://bocw.bihar.gov.in

Bihar Labour Card Apply Online 2025

Step 2: New Registration करें

  • होमपेज पर “Labour Registration” सेक्शन में जाएं

  • क्लिक करें – Apply For New Registration

Bihar Labour Card Apply Online 2025

Step 3: आधार से पहचान सत्यापन करें

  • अपना 12 अंकों का आधार नंबर और नाम डालें

  • फिर “Authenticate” बटन पर क्लिक करें

  • OTP आएगा – उसे डालें और वेरीफाई करें

Bihar Labour Card Online Apply 2025

Step 4: आवेदन फॉर्म भरें

फॉर्म में नीचे दी गई जानकारियां भरें:

  • पूरा नाम, पिता/पति का नाम

  • जन्मतिथि, लिंग, पता

  • मोबाइल नंबर

  • कार्य का प्रकार (मजदूर/राजमिस्त्री/बढ़ई आदि)

  • बैंक खाता विवरण (खाता संख्या, IFSC कोड)

Step 5: दस्तावेज़ अपलोड करें

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • आधार कार्ड

  • बैंक पासबुक

  • कार्य प्रमाण पत्र या स्वघोषणा पत्र

  • राशन कार्ड या निवास प्रमाण (यदि उपलब्ध हो)

  • सभी फाइलें PDF या JPG में होनी चाहिए और 1 MB से कम साइज में।

Step 6: फॉर्म सबमिट करें

  • सबकुछ सही से भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें

  • स्क्रीन पर एक Acknowledgment/रसीद दिखेगी – उसे PDF में सेव या प्रिंट कर लें

Step 7: स्टेटस चेक करें

  • 3–5 दिन बाद आप पोर्टल के “View Registration Status” पर जाकर
    अपने आधार नंबर या मोबाइल नंबर से स्थिति देख सकते हैं

Step 8: कार्ड डाउनलोड करें

  • जब आवेदन स्वीकृत हो जाए, आप पोर्टल पर लॉगिन करके
    Download Labour Card” सेक्शन में जाकर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |

Bihar Labour Card Apply Online 2025

Important Links

Apply Online Direct Link Website
New Registration Website
Official Website Website
WhatsApp Telegram 
More Govt. Jobs Click Here

 

  • हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी को अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद।

ये भी पढ़ें

About Mankesh Sharma

Mankesh Sharma is an article writer and graphic designer who loves creating educational content, sharing updates on Sarkari Yojana, and providing job-related news. He is currently a graduate Final Student. With One years of experience in writing and graphic design, Mankesh focuses on making content that is easy to understand and helpful to readers. In his free time, he enjoys traveling, reading, and Writing, The purpose of writing content is to keep providing job related updates to needy people

Leave a Comment