JP University UG Admission 2025-29 : Online Application – Check Fees, Eligibility, Required Documents

JP University UG Admission 2025-29: दोस्तों क्या आप सभी भी इन्टर (12th ) हैं और चाहते हैं जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेज मे Admission लेना ओर आगे की पढ़ाई करना तो आप सभी को बात दूँ की जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए 25 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा. इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम आने के बाद से ही विश्वविद्यालय स्तर पर स्नातक के अगले सत्र में नामांकन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं.

JP University UG Admission 2025-29

दोस्तों आप सभी को सूचित कर दु की कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई ने सभी कॉलेजों को बुनियादी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है. विवि से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन का नोटिफिकेशन जारी होने से पूर्व विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में उपलब्ध सीटों की विषयवार सूची अपडेट की जायेगी. जिससे छात्रों को कॉलेज के चयन में आसानी होगी. विदित हो कि हर साल नामांकन के लिए अप्लाइ करते समय छात्रों को कम से कम तीन कॉलेजों के चयन का विकल्प दिया जाता था. लेकिन इस बार पांच कॉलेजों के विकल्प चयन का अवसर मिलेगा.

JP University UG Admission 2025-29-Overview

Post Name JP University UG Admission 2025-29
Article Type Live Update/ Latest Job
Admission Name Name JPU UG Admission 
Apply Mode Online
Apply Start Date 15/04/2025
Apply Last Date Notify Soon
Admission Location जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत कॉलेज 
Official Website https://www.jpv.ac.in/
For More Details Read this Article

 

Important Date

  • Apply Start Date:  15 अप्रैल 2025
  • Apply Last Date: Notify Soon
  • Merit List: Update Soon

Application Fee

  • General/OBC/EWS: Rs.300/-
  • SC/ST: Rs.300/-
  • Payment Mode: Online

अप्लाई करते समय छात्र- छात्राएं जिन पांच कॉलेजों को विकल्प के रूप में चुनेंगे. उन्हें कॉलेज में से किसी एक में नामांकन के लिए सीट अलॉट किया जायेगा. पहले से कॉलेजों में उपलब्ध सीटों की जानकारी नहीं होने के कारण अधिकतर छात्र-छात्राएं अपने घर से नजदीक के कॉलेज में नामांकन के लिए आवेदन नहीं कर पाते हैं. वहीं, बाद में मेधा सूची जारी होने के बाद कई छात्रों को दूर का कॉलेज अलॉट कर दिया जाता है जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है. हालांकि इस बार विश्वविद्यालय पहले ही कॉलेजों में उपलब्ध सीटों की पूरी जानकारी प्रकाशित करा देगा, जिससे छात्रों को नामांकन के लिए अप्लाई करने से पहले कॉलेजों की प्राथमिकता तय करने में सहूलियत हो सकेगी.

Education Qualification

Course Name Education Qualification
B.A.
  • 12वीं पास  – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड (BSEB, CBSE, ICSE या अन्य राज्य बोर्ड) से इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
B.SC
  • इंटरमीडिएट (12वीं) उत्तीर्ण  – बिहार बोर्ड (BSEB) या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड (CBSE, ICSE, अन्य राज्य बोर्ड) से विज्ञान (Science) स्ट्रीम से 12वीं पास होना अनिवार्य है।

 

Important Documents

  • 10वीं की मार्कशीट और प्रमाणपत्र (Matriculation Certificate)
    –जन्म तिथि सत्यापन के लिए

  • 12वीं की मार्कशीट और प्रमाणपत्र (Intermediate Marksheet)
    – शैक्षणिक योग्यता के लिए

  • आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र (ID Proof)
    – पहचान सत्यापन के लिए

  • पासपोर्ट साइज फोटो
    – हाल ही की साफ और स्पष्ट फोटो (जैसे- jpg/jpeg में)

  • स्वहस्ताक्षर (Signature)
    – स्कैन किया हुआ, काले पेन से सफेद कागज पर लिखा हुआ

  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
    – SC/ST/OBC/EWS के लिए (यदि लागू हो)

  • डोमिसाइल प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
    – बिहार राज्य के निवासी उम्मीदवारों के लिए (यदि लागू हो)

  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट
    – यदि आपने 12वीं किसी अन्य बोर्ड से की है

  • सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल ID
    – OTP और कम्युनिकेशन के लिए

JPU UG Admission Online Form 2025

15 अप्रैल तक जारी होगा प्रोस्पेक्टस

  • स्नातक के नये सत्र में नामांकन के लिए कॉलेज स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी है. अधिकतर कॉलेजों ने प्रोस्पेक्टस तैयार कर उसे प्रिंटिंग के लिए भेज दिया है. 15 अप्रैल तक कॉलेज में निर्धारित शुल्क के साथ प्रोस्पेक्टस मिलने लगेगा. नामांकन ऑनलाइन मोड में होगा. हालांकि दो वर्ष से ही यूएमआइएस एजेंसी ने काम बंद कर दिया है, जिसके बाद इस बार विश्वविद्यालय वेबसाइट के स्टूडेंट कॉर्नर पर नया लॉगिन लोगों जनरेट करेगा.

प्रमंडल के 32 कॉलेजों में होगा नामांकन 

  • विदित हो कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत छपरा, सीवान तथा गोपालगंज में 21 अंगीभूत तथा 11 संबद्ध कॉलेजों का संचालन होता है. इन कॉलेज में कला, विज्ञान तथा वाणिज्य के अंतर्गत 37 हजार सीटों पर नामांकन के लिए इस वर्ष अप्लाइ लिया जायेगा. स्नातक के अंतर्गत जेपीयू में 25 विषयों की पढ़ाई होती है. वहीं वोकेशनल विषय के रूप में फिश एंड फिशरी बीबीए, बीजेएमसी आदि की पढ़ाई भी करायी जा रही है.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के अंतर्गत आने वाले कॉलेज लिस्ट 

संविधिक कॉलेज (Constituent Colleges):

सारण (Saran) जिला:

  • राजेंद्र कॉलेज, छपरा (Rajendra College, Chapra): स्थापित: 1938। यह विश्वविद्यालय का प्रमुख कॉलेज है।

  • राम जयपाल कॉलेज, छपरा (Ram Jaipal College, Chapra): यह कॉलेज स्नातक स्तर की शिक्षा प्रदान करता है।

  • जयप्रकाश महिला कॉलेज, छपरा (Jai Prakash Mahila College, Chapra): महिला शिक्षा के लिए समर्पित कॉलेज।

  • गंगा सिंह कॉलेज, छपरा (Ganga Singh College, Chapra): स्नातक स्तर की शिक्षा प्रदान करता है।

  • पी.सी. विज्ञान कॉलेज, छपरा (Prithvi Chand Vigyan College, Chapra): विज्ञान और कला विषयों में स्नातक पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।

  • जगदम कॉलेज, छपरा (Jagdam College, Chapra): स्नातक स्तर की शिक्षा प्रदान करता है।

  • एच.आर. कॉलेज, अमनौर (HR College, Amnour): स्थानीय छात्रों के लिए उच्च शिक्षा का केंद्र।

  • जगलाल चौधरी कॉलेज, छपरा (Jaglal Choudhary College, Chapra): स्नातक स्तर की शिक्षा प्रदान करता है।

  • यदुनंदन कॉलेज, दिघवारा (Yadunandan College, Dighwara): स्थानीय छात्रों के लिए उच्च शिक्षा का केंद्र।

  • नंदलाल सिंह कॉलेज, जैतपुर (Nand Lal Singh College, Jaitpur): स्नातक स्तर की शिक्षा प्रदान करता है।

  • प्रभुनाथ कॉलेज, परसा (Prabhunath College, Parsa): स्थानीय छात्रों के लिए उच्च शिक्षा का केंद्र।

सिवान (Siwan) जिला:

  • डी.ए.वी. पी.जी. कॉलेज, सिवान (D.A.V. Post-Graduate College, Siwan): स्थापित: 1941। यह स्नातकोत्तर स्तर की शिक्षा प्रदान करता है।

  • विद्या भवन महिला कॉलेज, सिवान (Vidya Bhawan Mahila College, Siwan): महिला शिक्षा के लिए समर्पित कॉलेज।

  • रामविलास गंगाराम कॉलेज, सिवान (Ram Vilas Ganga Ram College, Siwan): स्नातक स्तर की शिक्षा प्रदान करता है।

  • नारायण कॉलेज, गोरेयाकोठी (Narayan College, Goreyakothi): स्थानीय छात्रों के लिए उच्च शिक्षा का केंद्र।

  • हरिराम कॉलेज, मैरवा (Hariram College, Mairwa): स्नातक स्तर की शिक्षा प्रदान करता है।

गोपालगंज (Gopalganj) जिला:

  • कमला राय कॉलेज, गोपालगंज (Kamla Rai College, Gopalganj): स्थानीय छात्रों के लिए उच्च शिक्षा का प्रमुख केंद्र।

  • महेंद्र महिला कॉलेज, गोपालगंज (Mahendra Mahila College, Gopalganj): महिला शिक्षा के लिए समर्पित कॉलेज।

  • भोला प्रसाद सिंह कॉलेज, भोरे (Bhola Prasad Singh College, Bhore): स्थानीय छात्रों के लिए उच्च शिक्षा का केंद्र।

2. संबद्ध कॉलेज (Affiliated Colleges):

  • पी.आर. कॉलेज, सोनपुर (P.R. College, Sonpur): सारण जिले में स्थित यह कॉलेज स्नातक स्तर की शिक्षा प्रदान करता है।

  • जेड.ए. इस्लामिया कॉलेज, सिवान (Z.A. Islamia College, Siwan): अल्पसंख्यक समुदाय के लिए समर्पित कॉलेज।

  • डॉ. पी.एन. सिंह डिग्री कॉलेज, छपरा (Dr. P.N. Singh Degree College, Chapra): स्नातक स्तर की शिक्षा प्रदान करता है।

  • बी.डी.एस.एम. महिला कॉलेज, सलेमपुर, छपरा (B.D.S.M. Mahila College, Salempur, Chapra): महिला शिक्षा के लिए समर्पित कॉलेज।

  • लोक महाविद्यालय, हाफिजपुर बनियापुर (Lok Mahavidyalaya, Hafizpur Baniapur): स्थानीय छात्रों के लिए उच्च

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • वेबसाइट पर जाएं: jpv.ac.in

  • Online Admission लिंक पर क्लिक करें

  • New Registration करें (नाम, मोबाइल, ईमेल से)

  • Login करें और फॉर्म भरें

  • दस्तावेज़ अपलोड करें:

  • 10वीं, 12वीं मार्कशीट
  • फोटो, सिग्नेचर
  • आधार, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • फीस भरें: ₹300 (सभी के लिए)

  • Final Submit करें और प्रिंट निकाल लें

Important Links

Online Apply For Admission Website
Student Login Website
Official Website Website
Home Page Website
Follow Us WhatsApp   ||  Telegram

 

हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी को अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद।

ये भी पढ़ें

About Mankesh Sharma

Mankesh Sharma is an article writer and graphic designer who loves creating educational content, sharing updates on Sarkari Yojana, and providing job-related news. He is currently a graduate Final Student. With One years of experience in writing and graphic design, Mankesh focuses on making content that is easy to understand and helpful to readers. In his free time, he enjoys traveling, reading, and Writing, The purpose of writing content is to keep providing job related updates to needy people

Leave a Comment