Bihar police Driver vacancy 2025: दोस्तों अगर आप इंटरमीडिएट कर लिए हैं और बिहार पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहद ही शानदार मौका निकाल कर सामने आ चुकी है अभी-अभी बिहार पुलिस के तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है जिसके अंदर बताया गया है की बिहार पुलिस विभाग में चालक सिपाही के पदों पर 4361 पदों के साथ भर्ती निकालकर के आ रही है!
अगर आप भी इस भर्ती के लिए इंटरेस्टेड हैं तो आज हम इस पोस्ट के अंदर आपको बताएंगे कि इस बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती के लिए आपको क्या-क्या योग्यताएं मांगी गई है और इसके लिए सरकार के तरफ से महीने का कितना सैलरी आपको दिया जाएगा इतना ही नहीं इसमें चयन होने के लिए आपके पास कौन-कौन से जरूरी डॉक्यूमेंट और आवेदन प्रक्रिया कैसे हैं साथ ही आपका चयन प्रक्रिया कैसे होगा इससे संबंधित और भी सारी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको मिलने वाली है
लेख के अन्तिम चरण मे आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
Bihar Police Driver Vacancy 2025-Overview
Name of the Board | Central Selection Board of Constable |
Post Name | Bihar Police Driver Vacancy 2025 |
Article Type | Live Update/ Latest Job |
Post Name | ConstableDriver |
Salary Structure | ₹ 21,700 To ₹ 69,100 Per Month |
आवेदन शुल्क | SC/ST/महिला (बिहार): ₹180/- अन्य सभी: ₹675/- |
Total Post | 4361 Post |
Apply Mode | Online |
Apply Start Date | 21st July, 2025 |
Apply Last Date | 20th August, 2025 |
Job Location | Bihar |
Official Website | www.csbc.bih.nic.in |
For More Details | Read this Article |
बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से प्रस्ताव: Bihar Police Driver Vacancy 2025
वर्दी और गाड़ी चलाने के शौकीन युवक और यूवतियों के लिए बड़ी खुशखबरी है बिहार पुलिस में चालक सिपाही के लिए 4361 से भी अधिक बहाली होने वाली है पुलिस मुख्यालय ने बहाली से संबंधित प्रस्ताव गृह विभाग को भेज दी है माना जा रहा है कि जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी , इसके उपर गृह विभाग के तरफ से इसकी अधियाचना जल्द केंद्रीय चयन पार्षद को भेजी जाएगी!
लेख के अन्तिम चरण मे आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
Important Dates of Bihar Police Constable Driver Vacancy 2025?
Events | Dates |
Publication of Official Notification | 17th July, 2025 |
Online Application Starts From | 21st July, 2025 |
Last Date of Online Application | 20th August, 2025 |
Admit Card Will Release On | Announced Soon |
Date of Exam | Announced Soon |
बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती का लाभ: Bihar Police Driver Vacancy 2025 Benefits
बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती का लाभ उन उम्मीदवारों को मिलता है जो पुलिस विभाग में ड्राइवर के पद पर काम करना चाहते हैं। यह भर्ती न केवल उम्मीदवारों को एक स्थिर और सम्मानजनक नौकरी प्रदान करती है, बल्कि विभिन्न अन्य फायदों के साथ उनके करियर को भी उन्नति प्रदान करती है। यहां बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती के कुछ मुख्य लाभ दिए गए हैं:
- सरकारी नौकरी की स्थिरता
- उचित वेतनमान और भत्ते
- पेंशन और अन्य रिटायरमेंट लाभ
- सामाजिक प्रतिष्ठा और सम्मान
- अवकाश (Leave) और मेडिकल सुविधा
- बीमा सुविधा
- पदोन्नति के अवसर
- प्रशिक्षण और कौशल विकास
- सामाजिक सुरक्षा
- विभिन्न विभागों में सेवा का अवसर
इन सब लाभों के चलते, बिहार पुलिस चालक सिपाही की भर्ती एक आकर्षक अवसर है, जो न केवल नौकरी की स्थिरता और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है, बल्कि व्यक्ति को सामाजिक सम्मान और आत्म-संतुष्टि भी देता है।
लेख के अन्तिम चरण मे आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
Vacancy Details of Bihar Police Constable Driver Notification 2025?
वर्ग का नाम | रिक्त पदों की कुल संख्या |
गैर आरक्षित / सामान्य वर्ग | 1,772 |
आर्थिक रुप कमजोर वर्ग / EWS | 436 |
अनुसूचित जाति / SC | 632 |
अनुसूचित जनजाति / ST | 34 |
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग / EBC | 757 |
पिछड़ा वर्ग / BC ( 09 ट्रांसजेन्डर सहित ) | 492 |
पिछड़े वर्गो की महिलायें / BCW | 248 |
रिक्त कुल पद | 4,361 पद |
इस भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज: Bihar Police Driver Vacancy 2025 Important Documents
- आधार कार्ड
- इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- फोटो
- हस्ताक्षर
बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती के लिए योग्यता: Bihar Police Driver Vacancy 2025 Eligibility
बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती के लिए निम्नलिखित योग्यताएँ होना अनिवार्य है:-
मुख्य योग्यताएँ: Important Eligibility
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार का इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा पास होना आवश्यक होता है। इसके अलावा, उम्मीदवार के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए, खासकर चार पहिया वाहन चलाने के लिए।
आयु सीमा:
आपको बता दें कि ये जो हम आपको आयु सीमा की जानकारी दे रहे हैं वो ऑफिसियल नोटिस की तरफ से नहीं है, हो सकता है कि ऑफिशयल नोटिस जब जारी हो तो उसमें अंतर देखने को मिल सकता है ये जानकारी पुरानी नोटिस के अनुसार बताया जा रहा है
- समान्य (अनारक्षित) कोटि के महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होना चाहिए
- पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग या कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होना चाहिए
- पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होना चाहिए
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के महिला और पुरुष दोनों के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए
ड्राइविंग लाईसेंस: उम्मीदवार के पास एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए, ड्राइविंग लाइसेंस आपके पास LMV(Light Motor Vehicle) और HMV(Heavy Motor Vehicle) दोनों में से कोई एक होना अनिवार्य है, ध्यान रहे कि अगर आपके पास LMV लाइसेंस है तो एक साल पुराना होना चाहिए और यदि HMV है तो कोई बात नहीं!
ऊंचाई:
- अनारक्षित (समान्य) एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 165 सेंटीमीटर हाईट चाहिए होती है
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 160 सेंटीमीटर
- भारतीय मूल के गोरखा (सिर्फ बिहार सैन्य पुलिस-1 गोरखा बटालियन में) के लिए न्यूनतम 160 सेंटीमीटर
- अनुसुचित जाती और जनजाति के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 160 सेंटीमीटर हाईट चाहिए होती है
- सभी वर्गों के महिला उम्मीदवारों के लिए 155 सेंटीमीटर हाईट चाहिए होती है!
सीना (सिर्फ पुरूषों के लिए) :
- अनारक्षित एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर और सीना फुला कर 86 सेंटीमीटर होना चाहिए
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर और सीना फुलकर 86 सेंटीमीटर
- अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए बिना फुल फुल 79 सेंटीमीटर और सीना फुला कर 84 सेंटीमीटर
- भारतीय मूल गोरखा के लिए बिना फुलाए 79 सेंटीमीटर और सीना फुला कर 84 सेंटीमीटर!
नोट: ध्यान रहे कि यह सीना के लिए जितना भी मापदंड बताया गया है वह न्यूनतम मापदंड है इसके साथ ही यह सभी सीने का मापदंड किसी भी वर्ग के महिला उम्मीदवारों के लिए आवश्यक नहीं होंगे साथ ही महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 48 किलोग्राम वजन होना आवश्यक है!
बिहार पुलिस ड्राइवर वैकेंसी 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया: Bihar Police Driver Vacancy 2025 Online Apply
अगर आप बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- सबसे पहले, बिहार पुलिस के केन्द्रीय चयन पर्षद (CSBC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसका लिंक है: www.csbc.bih.nic.in
2. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें
- “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें और आपको ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने का विकल्प मिलेगा।
- सबसे पहले, उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी
- जैसे नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि भरने होंगे।
3. आवेदन पत्र भरें
- रजिस्ट्रेशन के बाद, आपको आवेदन पत्र भरने के लिए लॉगिन करना होगा।
- यहां पर आपको शैक्षणिक योग्यता, ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी, शारीरिक मापदंड आदि से संबंधित जानकारी भरनी होगी।
- ध्यान रखें कि सारी जानकारी सही और सटीक हो, क्योंकि गलत जानकारी देने पर आवेदन रद्द किया जा सकता है।
4. दस्तावेज़ अपलोड करें
- आवेदन पत्र के साथ अपने आवश्यक दस्तावेज़ों की स्कैन की हुई प्रतिलिपि अपलोड करें। इसमें निम्नलिखित दस्तावेज़ शामिल हो सकते हैं:
- 12वीं पास सर्टिफिकेट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आधार कार्ड/पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर की स्कैन की हुई प्रति
5. आवेदन शुल्क जमा करें
- आवेदन करने के बाद, उम्मीदवार को ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- सभी जानकारी भरने और शुल्क जमा करने के बाद, आवेदन पत्र की अंतिम पुष्टि करें।
- आवेदन की पुष्टि हो जाने के बाद, आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
लेख के अन्तिम चरण मे आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
नियुक्ति की प्रक्रिया: Bihar Driver Police Selection Process 2025
चलिए दोस्तों अब हम बात कर लेते हैं कि इस बिहार पुलिस चालक सिपाही के बहाली के लिए है नियुक्ति की प्रक्रिया क्या रहने वाली है मतलब आपको किन-किन प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ेगा ताकि आपका सिलेक्शन हो सके और आप बिहार पुलिस विभाग में चालक सिपाही के पदों पर बहाल हो सके,आपको बता दें कि इस बिहार पुलिस चालक सिपाही के भर्ती के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया कूल 3 चरणों में पूरा किया जाता है
चरण 1: लिखित परीक्षा: सबसे पहले उम्मीदवार को बिहार पुलिस परीक्षा की तरह ही लिखित परीक्षा पास करनी होती है, इसमें आपको 2 घंटे की परीक्षा होती है जो कि OMR शीट पर भरने के लिए Objective Question जो कि 100 नंबर का 100 प्रश्न पुछे जाते हैं और कोई भी नेगेटिव मार्क नहीं कटते है
चरण 2: फिजिकल टेस्ट: फिजिकल टेस्ट में आप यदि पुरुष है तो आपको 1600 मीटर की दौड़ सिर्फ 7 मिनट में पूरा करना होता है और यदि आप महिला है तो आपको 1 किलोमीटर का दौड़ सिर्फ 7 मिनट में करना होता है
- उंची कूद: सभी वर्गों के पुरुषों के लिए 3 फीट 6 ईंच और सभी वर्गों के महिलाओं के लिए 2 फीट 6 ईंच लगाना होता है
- लंबी कूद: सभी कोटि के पुरूषों के लिए न्यूनतम 10 फीट और सभी वर्गों के महिलाओं के लिए न्यूनतम 7 फीट करना होता है
- गोला फेंक: सभी वर्गों के पुरुषों के लिए 16 पाउंड का गोला 14 फीट और महिलाओं के लिए 12 पाउंड का 8 फीट फेंकना होता है
चरण 3: ड्राइविंग टेस्ट: उम्मीदवार की गाड़ी चलाने की क्षमता की जांच की जाती है। इस टेस्ट में उम्मीदवार को वाहन चलाने, पार्किंग और अन्य ड्राइविंग स्किल्स को दिखाना होता है।
अंतिम मेधासूचि: दोस्तों उपर दिए गए सारे स्टेप्स को पास कर लेने के बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट में आपका नाम जुड़ता है और उसके बाद आपका मेडिकल टेस्ट करने के बाद आपको फाइनल चयन कर लिया जाता है
Important Links
Bihar Police Constable Driver E-Book PDF Notes 2025 | BUY NOW |
Direct Link To Apply Online In Bihar Police Constable Driver Vacancy 2025 | Apply Now |
Official Advertisement of Bihar Police Constable Driver Vacancy 2025 | Download Now |
Paper Notice | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Us | Telegram || WhatsApp |
यह लेख Bihar police Driver vacancy 2025 के बारे में जानकारी देने के लिए बनाया गया है। इसमें दी गई सभी बातें सरकारी नोटिफिकेशन और भरोसेमंद स्रोतों पर आधारित हैं। हमारा मकसद है कि उम्मीदवारों को नौकरी से जुड़ी सही और अपडेट जानकारी मिल सके।
हम सिर्फ सही और अपनी लिखी हुई जानकारी ही देते हैं। कोई भी भ्रामक या कॉपी की गई सामग्री हम इस्तेमाल नहीं करते। हमारी वेबसाइट Google की सभी नीतियों का पालन करती है और समय-समय पर जानकारी को अपडेट भी करती है।
- हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी को अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद
Bihar police
Hello sir i am manish Patel
Sir me driver ka kaam karna
Hai
ड्राइवर काम करनाचाहतेहै
ड्राइ
वर काम करनाचाहतेहै. मुजफ्फरपुर से
Me Mithun kumar madhepura jila se hai mah karna chahte hai
Full Notification abhi nahi aya hai ayega to aap ko Isi Website pe Update Mil Jayega
Yes
Yes please
Help me sir please
Bihar police
Bablu Kumar, at sirsiya singheshwar Madhepura Bihar ka rahane bala hu me police vibhag mein driver ka job karna chahta hun
Help me sir Bihar police driver Banna chahta hun
My driving karna chahta hu bihar police me mujhe 2 years ki experience hai my Darbhanga city bihar ka rahne wale hu
providing
Class 12th
Saharsa jila se bol raha hun Main Tera bhi Bihar police mein driving karna chahta hu
Saharsa jila se bol raha hun Main Tera bhi Bihar police mein driving karna chahta hu
brother payment ho gaya or age or kuch data any docoments liya hi nhi pls spot me
Main Bihar police mein driving ke liye satisfy Hu please support me
Ji ha
Ji sir maiy bihar jamuai district se hun driver hu sir aap se kuch help sir
Hello sir I am nitish from bhagalpur my licence is 5 month old only sir plese help me
nhi