Bihar Police Constable Vacancy 2025 Detail Information, Height, Running, Age Limit, Exam Pattern, Syllabus, अंतिम तिथि बढ़ा

दोस्तों अगर आप 12वीं पास है और आपका भी सपना है Bihar Police Constable के पद पर वर्दी वाली जॉब पाना तो आपके लिए बिहार पुलिस भर्ती बोर्ड ने काफी बेहतरीन अवसर लेकर आया हुआ है। दोस्तों आपको बता दें बिहार पुलिस भर्ती बोर्ड के द्वारा 19838 पदों पर बिहार पुलिस कांस्टेबल 2025 की बंपर भर्ती निकल चुकी है जिसका ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो चुका है और आप 25 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस बहाली का विज्ञापन संख्या 01/2025 है।

Table of Contents

Bihar Police Constable Vacancy 2025

इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए सिर्फ 12वीं पास होना जरूरी है बाकी इस लेख के माध्यम से हम आपको इस भर्ती के रिलेटेड पूरी जानकारी देने वाले हैं जैसे कि इसमें हाइट क्या होनी चाहिए, उम्र सीमा क्या होनी चाहिए, फॉर्म भरने के लिए डाक्यूमेंट्स क्या चाहिए, सिलेबस क्या है, एग्जाम पैटर्न क्या है, फिजिकल में दौड़ कितना होता है, लॉन्ग जंप, हाई जंप, इत्यादि जैसे सभी जरूरी बातों को हम इस आर्टिकल में बात करेंगे साथ में आर्टिकल के लास्ट में हम आपको Important लिंक्स भी देंगे जिसके माध्यम से आप फॉर्म को अप्लाई कर पाएंगे।

Bihar Police Constable Vacancy 2025 Overviews

Name Of Post Bihar Police Constable Vacancy 2025
Total Post 19838 Post
Post Name Constable
Department बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस
Advertisement Number 01/2025
Apply Last Date 25-04-2025 (Extended)
Educational Qualification 12th Pass
Official Website csbc.bihar.gov.in
Selection Process Written Test-Physical-DV-Merit

Bihar Police Constable Important Date

दोस्तों बिहार पुलिस कांस्टेबल का अगर आप फॉर्म भरना चाहते हैं तो इसका ऑनलाइन आवेदन 18 मार्च 2025 से शुरू है और आप 18 अप्रैल 2025 तक फॉर्म को अनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ।

  • Online Start Date: 18-03-2025 
  • Online Last Date: 25-04-2025 (Extended)
  • Exam Date: Start in July 2025

Bihar Police Constable Category Wise Total Seat

Category Total Vacancies Reservation for Women Freedom Fighter Dependents
Unreserved (UR) 7,935 2,777
Economically Weaker Section (EWS) 1,983 694
Scheduled Caste (SC) 3,174 1,111
Scheduled Tribe (ST) 199 70 397
Extremely Backward Class (EBC) 3,571 1,250
Backward Class (BC) (Including 53 Transgender) 2,381 815
Backward Class Women (BCW) 595 0
Total 19,838 6,717

Bihar Police Constable Bharti 2025 Educational Qualification

  • 12th Pass or Equivalent:- सिपाही पद के लिए उम्मीदवार को इंटरमीडिएट (10+2) पास होना चाहिए। इसके अलावा, बिहार मदरसा बोर्ड का मौलवी प्रमाण पत्र, बिहार संस्कृत बोर्ड का शास्त्री (अंग्रेजी सहित) या आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण पत्र, या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता भी मान्य होगी।
  • आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि (25/04/2025) तक या इसके पूर्व आपको इंटरमीडिएट/10+2 परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

Read Also:-

Bihar Police Constable Bahali 2025 Age Limit

सामान्य अभ्यर्थी के लिए आगे लिमिट:- अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 1 अगस्त 2025 तक और अधिकतम आयु 1 अगस्त 2023 तक, नीचे दी गई तालिका के अनुसार होनी चाहिए, जो उनके 10वीं/SSC/मैट्रिक या समकक्ष सर्टिफिकेट के आधार पर तय होगी।

पुरुष महिला
कोटि न्यूनतम अधिकतम न्यूनतम अधिकतम
सामान्य 18 25 18 25
EWS 18 25 18 25
BC/EBC 18 27 18 28
SC/ST 18 30 18 30
बिहार राज्य के ट्रांसजेंडर न्यूनतम 18 अधिकतम 30
(नोट: जो अभ्यर्थी बिहार राज्य के निवासी नहीं हैं वे सामान्य कोटि का चयन करेंगे
बिहार राज्य के निवासी ट्रांसजेंडर BC कोटि का चयन करेंगे।)

 

बिहार राज्य के गृह-रक्षक अभ्यर्थी के लिए आगे लिमिट:- न्यूनतम आयु 1 अगस्त 2025 तक और अधिकतम आयु 1 अगस्त 2023 तक गणना होगा ।

पुरुष महिला
कोटि न्यूनतम अधिकतम न्यूनतम अधिकतम
सामान्य 18 30 18 30
EWS 18 30 18 30
BC/EBC 18 32 18 33
SC/ST 18 35 18 35
बिहार राज्य के ट्रांसजेंडर न्यूनतम 18 अधिकतम 35
नोट 1: जो अभ्यर्थी बिहार राज्य के निवासी नहीं हैं, उन्हें होमगार्ड “नहीं” के रूप में चयन करना होगा
बिहार राज्य के निवासी ट्रांसजेंडर BC कोटि का चयन करेंगे।

 

Bihar Police Constable Apply : Application Fee

कोटि पुरुष महिला
सभी कोटि के गैर अधिवास (नॉन डोमिसाइल) उम्मीदवार 675/- 675/-
सामान्य (बिहार का अधिवास) 675/- 180/-
EWS 675/- 180/-
EBC/BC 675/- 180/-
SC/ST 180/- 180/-
बिहार राज्य के ट्रांसजेंडर 180/-

 

bihar police constable

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती जरुरी डॉक्यूमेंट- DV Time

दोस्तों बिहार पुलिस कांस्टेबल का फॉर्म भरने से पहले आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट बनवाकर पहले ही रख लेने होंगे यह सभी दस्तावेज “डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन” के समय यानी DV के समय आपको चेक किए जाते हैं ।

  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, या मतदाता पहचान-पत्र।

  • शैक्षणिक प्रमाण-पत्र:

    • जन्म तिथि प्रमाण-पत्र (मैट्रिक/समकक्ष सर्टिफिकेट और अंक पत्र)।

    • इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा का प्रमाण-पत्र और अंक पत्र।

  • आरक्षित वर्ग के लिए अतिरिक्त दस्तावेज:

    • SC/ST अभ्यर्थियों: जाति प्रमाण-पत्र और स्थायी आवास प्रमाण-पत्र।

    • BC/EBC अभ्यर्थियों: जाति प्रमाण-पत्र, स्थायी आवास प्रमाण-पत्र, और क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र (यदि आवश्यक हो, तो घोषणा पत्र भी)।

    • EWS अभ्यर्थियों: आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) प्रमाण-पत्र और स्थायी आवास प्रमाण-पत्र।

  • अन्य विशेष श्रेणियों के लिए:

    • स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित: जिला पदाधिकारी द्वारा प्रमाण-पत्र और स्थायी आवास प्रमाण-पत्र।

    • ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी: ट्रांसजेंडर पहचान प्रमाण-पत्र और स्थायी आवास प्रमाण-पत्र।

    • गृह रक्षक (होम गार्ड): बुनियादी प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र, वैध आईडी कार्ड और स्थायी आवास प्रमाण-पत्र।

  • अन्य आवश्यक दस्तावेज: राज्य सरकार की नीतियों के अनुसार कोई अन्य प्रमाण-पत्र, यदि लागू हो।

Bihar Police Constable 2025 Height & Height Relaxation

Category Minimum Height Chest (Without Expansion) Chest (With Expansion)
General & Backward Class (Male) 165 cm 81 cm 86 cm
Extremely Backward Class (Male) 160 cm 81 cm 86 cm
Scheduled Caste & Scheduled Tribe (Male) 160 cm 79 cm 84 cm
All Female Candidates (All Categories) 155 cm Not Applicable Not Applicable
  • फुलाने के बाद सीना की मापी में कम से कम 05 से.मी. का अंतर होना अनिवार्य होगा।
  • सभी वर्गो की महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम वजन 48 कि.ग्रा. होना आवश्यक है।
  • ट्रांसजेन्डर अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदण्ड महिला अभ्यर्थियों के समान होंगे।

Bihar Police Constable Selection Process 2025 – बिहार पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में पूरी होती है:

Stage 1: लिखित परीक्षा

  • यह एक वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रकार की परीक्षा होगी
  • OMR Based Offline Exam होता है
  • लिखित परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किए जाते है।

Stage 2: शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET): रिटेन एग्जाम के आधार पर जिन अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्ट में नाम आता है उन सभी अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाता है। फिजिकल की परीक्षा कल 100 मार्क्स की होती है।

  • दौड़: उम्मीदवारों को निर्धारित समय में दौड़ पूरी करनी होगी। (50 मार्क्स)
  • ऊँची कूद: न्यूनतम ऊँचाई की शर्त पूरी करनी होगी। (25 मार्क्स)
  • गोला फेंक: उम्मीदवार को एक निश्चित दूरी तक गोला फेंकना होगा। (25 मार्क्स)
  • शारीरिक मापदंड परीक्षा (PMT) उम्मीदवार की ऊँचाई, छाती (पुरुषों के लिए), और वजन (महिलाओं के लिए) की माप की जाएगी। इसके लिए कोई मार्क नही दिया जाता है।

Stage 3: दस्तावेज़ सत्यापन

  • तीसरे चरण मे सभी उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, पहचान पत्र आदि प्रस्तुत करने होते है ।

Stage 4: अंतिम मेरिट लिस्ट

  • अंतिम मेरिट लिस्ट शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के अंकों के आधार पर बनेगी।
  • PET में अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की रैंकिंग के आधार मे अंतिम चयन सूची प्रकाशन किया जाएगा।
  • अंतिम मेधा सूची में जिन छात्र-छात्राओं का नाम जारी होता है उन सभी छात्र-छात्राओं का मेडिकल चेकअप होता है यह एक अंतिम चरण होती है इसके बाद आपको जॉइनिंग लेटर मिल जाता है।

Bihar Police Constable Written Exam Pattern

  • परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक मिलेगा (कुल अंक: 100)।
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी।
  • इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्क नहीं होता है।
  • यह परीक्षा ऑफलाइन OMR Base होता है।
  • उम्मीदवार को न्यूनतम 30% अंक लाना अनिवार्य है।
  • यह परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी, यानी इसके अंक अंतिम मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे।
  • इस परीक्षा में हिंदी,अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान. विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, करंट अफेयर्स, इत्यादि विषयों से प्रश्न पूछे जाते है ज्यादा जानकारी के लिए आप पिछले साल के पूछे गए प्रश्नों का अध्ययन जरूर कर ले और आधिकारिक सिलेबस के अनुशार अपनी तैयारी करे।
  • लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा (Matric) अथवा समकक्ष स्तर का होगा।

Bihar Police Constable Physical Exam Details 

बिहार पुलिस दौड़ परीक्षा (अधिकतम 50 अंक)

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में दौड़ काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। दौड़ के लिए अधिकतम 50 अंक निर्धारित किए जाते हैं और इसके अंतर्गत पुरुष को 1.6 किलोमीटर और महिला को 1 किलोमीटर की दौड़ करनी होती है। जितना कम समय में आप दौड़ को कंप्लीट करते हैं उतना ही आपको अच्छा मार्क्स मिलता है।

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए दौड़ (1.6 किमी – अधिकतम 6 मिनट में)

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 1.6 किलोमीटर की दौड़ अधिकतम 6 मिनट में पूरा करनी होती है लेकिन इस दौड़ में आप जितना कम समय मे दौड़ पूरा कर लेते हैं उतने ही अच्छे मार्क्स आपको दिए जाते हैं जिसकी जानकारी नीचे के टेबल में दिया गया है। 

समय सीमा अंक
5 मिनट से कम 50 अंक
5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकंड तक 40 अंक
5 मिनट 20 सेकंड से 5 मिनट 40 सेकंड तक 30 अंक
5 मिनट 40 सेकंड से 6 मिनट तक 20 अंक
6 मिनट से अधिक असफल

 

महिला अभ्यर्थियों के लिए दौड़ (1 किमी – अधिकतम 5 मिनट में)

महिला अभ्यर्थियों के लिए 1 किलोमीटर की दौड़ अधिकतम 5 मिनट में पूरा करनी होती है लेकिन इस दौड़ में आप जितना कम समय मे दौड़ पूरा कर लेते हैं उतने ही अच्छे मार्क्स आपको दिए जाते हैं जिसकी जानकारी नीचे के टेबल में दिया गया है। 

समय सीमा अंक
4 मिनट से कम 50 अंक
4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकंड तक 40 अंक
4 मिनट 20 सेकंड से 4 मिनट 40 सेकंड तक 30 अंक
4 मिनट 40 सेकंड से 5 मिनट तक 20 अंक
5 मिनट से अधिक असफल

बिहार पुलिस गोला फेंक परीक्षा (अधिकतम 25 अंक)

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए (16 पाउंड का गोला, न्यूनतम 16 फीट फेंकना अनिवार्य) 16 Pound=7.25748 kg

गोला फेंकने की दूरी अंक
16 फीट से 17 फीट तक 9 अंक
17 फीट से 18 फीट तक 13 अंक
18 फीट से 19 फीट तक 17 अंक
19 फीट से 20 फीट तक 21 अंक
20 फीट से अधिक 25 अंक
16 फीट से कम असफल

महिला अभ्यर्थियों के लिए (12 पाउंड का गोला, न्यूनतम 12 फीट फेंकना अनिवार्य)

गोला फेंकने की दूरी अंक
12 फीट से 13 फीट तक 9 अंक
13 फीट से 14 फीट तक 13 अंक
14 फीट से 15 फीट तक 17 अंक
15 फीट से 16 फीट तक 21 अंक
16 फीट से अधिक 25 अंक
12 फीट से कम असफल

बिहार पुलिस ऊँची कूद परीक्षा (अधिकतम 25 अंक)

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए (न्यूनतम 4 फीट कूदना अनिवार्य)

कूदने की ऊँचाई अंक
4 फीट 13 अंक
4 फीट 4 इंच 17 अंक
4 फीट 8 इंच 21 अंक
5 फीट 25 अंक
4 फीट से कम असफल

 

महिला अभ्यर्थियों के लिए (न्यूनतम 3 फीट कूदना अनिवार्य)

कूदने की ऊँचाई अंक
3 फीट 13 अंक
3 फीट 4 इंच 17 अंक
3 फीट 8 इंच 21 अंक
4 फीट 25 अंक
3 फीट से कम असफल

 

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फॉर्म कैसे भरे

यदि आप बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

bihar police constable

  • “Bihar Police Constable Recruitment” के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 2: रजिस्ट्रेशन करें

  • “New Registration” बटन पर क्लिक करें।

  • अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य जरूरी जानकारी भर कर रजिस्ट्रेशन को पूरा करे।

  • पंजीकरण पूरा करने के बाद, आपको नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करना होगा । पंजीकरण पूरा करने के बाद Registration नंबर प्राप्त होगा।

स्टेप 3: आवेदन फॉर्म भरें

  • अब आपको स्टेप 3 मे Registration नंबर और डेट ऑफ बर्थ से लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरना है।

  • अपनी व्यक्तिगत जानकारी (नाम, पता, जन्मतिथि आदि) सही-सही भरें।

  • शैक्षणिक योग्यता और अन्य आवश्यक जानकारी भरें।

  • हिन्दी और इंग्लिश मे हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें।

  • पासपोर्ट साइज फोटो (हाल ही की) सफेद बैकग्राउंड वाला अपलोड करें।

  • फाइनल सबमिशन करें

  • सभी जानकारी को ध्यान से जांच लें।

  • “Submit” बटन पर क्लिक करें।

  • आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें।

बिहार पुलिस फॉर्म भरने से पहले कुछ जरुरी बाते

  • अभ्यर्थी का फोटोग्राफ, रंगीन एवं दो माह के अंदर खींचा हुआ, जिसका बैकग्राउन्ड सफेद हो, 15 से 25 के0बी0 के बीच का,.jpg/.jpeg/.gif फॉरमेट में अपलोड करना अनिवार्य है।
  • हस्ताक्षर अंग्रेजी एवं हिन्दी में (काली एवं नीली स्याही से) अलग-अलग, 15 से 25 के0बी0 के बीच का,.jpg/.jpeg/.gif फॉरमेट में, जो सफेद बैकग्राउन्ड पर हो, ऐसे फोटो एवं हस्ताक्षरों को स्कैन कर अपलोड करना अनिवार्य है।
  • यदि आप बिहार के निवासी हैं तो दस्तावेज सत्यापन के समय अभ्यर्थी को “अधिवास (डोमिसाइल) सर्टिफिकेट” दिखाना आवश्यक है । ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के बाद अधिवास (डोमिसाइल) सर्टिफिकेट का बदलना स्वीकार नहीं किया जायेगा। इसलिए फॉर्म भरने से पहले डोमिसाइल सर्टिफिकेट जरूर बनवा ले।
  • आरक्षण कोटि यथा EWS, EBC, BC, SC, ST से संबंधित अनुमान्य प्रमाण पत्र सत्यापन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा । जो अभ्यर्थी बिहार राज्य के निवासी नहीं हैं वे सामान्य कोटि का चयन करेंगे।
  • आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि(18/04/2025) तक या इसके पूर्व आपको इंटरमीडिएट/10+2 परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
  • एक अभ्यर्थी द्वारा मात्र एक ही ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरा जा सकता है। किसी अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक आवेदन-पत्र भरे जाने की स्थिति में उनके सभी आवेदन-पत्रों को अस्वीकृत कर दिया जायेगा।
  • न्यूनतम उम्र के लिए कट-ऑफ तिथियाँ (Cut-off Dates) दिनांक 01.08.2025 रहेगा।
  • बाकी सभी डाक्यमेन्ट के लिए कट-ऑफ तिथियाँ दिनाँक 18.04.2025 आवेदन समर्पण की अंतिम तिथि तक रहेगा।

बिहार पुलिस फॉर्म अप्लाई लिंक

Form Apply Website Website
Official Notification Website
Bihar Police Latest Full Syllabus Website
Bihar Police Constable VVI 5500+ Questions PDF Notes Website
Official Website Website
बिहार पुलिस होम गार्ड भर्ती 2025 Apply

Bihar Police Form Apply Video

ये भी पढ़ें

About Dileep Kumar

Dileep Kumar is a dedicated content writer and successful YouTuber from Bihar. He is a graduate with a passion for creating meaningful videos and articles since 2017. His YouTube channel, Ds Helping Forever, has 1.52+ million subscribers and is a trusted place for people to find information on government jobs, exam updates, application forms, career tips, and Sarkari Yojanas (government schemes). Dileep is great at explaining complex topics in a simple and easy way that helps his audience understand them better. He is known as a trusted and passionate creator of educational and career-related content.

Leave a Comment

2 thoughts on “Bihar Police Constable Vacancy 2025 Detail Information, Height, Running, Age Limit, Exam Pattern, Syllabus, अंतिम तिथि बढ़ा”