Bihar Graduation Admission Online Form 2025: बिहार डिग्री के लिए ऑनलाइन एडमिशन के लिए अधिसूचना जारी समझे आवेदन प्रक्रिया

Bihar Graduation Admission Online Form 2025: वे सभी छात्र -छात्राए जो की 12वीं पास हैं और वे लोग स्नातक (डिग्री ) में एडमिशन लेना चाहते हैं , BA /B.COM/B.SC के लिए पढाई करना चाहते हैं तो उन सब के लिए बहुत ही अच्छी खबर हैं की जल्द ही बिहार के सभी यूनिवर्सिटी में सत्र 2025-2029 के तहत UG ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस शुरू होने वाली हैं , और इसलिए मै आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकरी देने वाला हूँ, तो बने रहे अंत तक हमारे साथ |

Bihar Graduation Admission Online Form 2025

Overview-Bihar Graduation Admission Online Form 2025

Post Name Bihar Graduation Admission Online Form 2025
Article Type Live Update/ Latest Job
Admission Name Name Bihar UG Admission 
Apply Mode Online
Apply Start Date Notify Soon
Apply Last Date Notify Soon
Admission Location All Bihar University
Official Website University Wise
For More Details Read this Article

 

दोस्तों आप सभी को सूचित कर दूँ की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसी के साथ अब इंटर के उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं अब अपनी आगे की पढ़ाई को लेकर सचेत हो गए हैं। इधर पटना विश्वविद्यालय और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2025 – 29 ( चार वर्षीय च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) में नामांकन की प्रक्रिया अप्रैल माह में शुरू हो जाएगी।

Important Date

  • Apply Start Date:  अप्रैल 2025
  • Apply Last Date: Notify Soon
  • Merit List: Update Soon

Application Fee

  • General/OBC/EWS: Rs.600/-
  • SC/ST: Rs.300/-
  • Payment Mode: Online

Education Qualification

Course Name Education Qualification
B.A.
  • 12वीं पास – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड (BSEB, CBSE, ICSE या अन्य राज्य बोर्ड) से इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
B.SC
  • इंटरमीडिएट (12वीं) उत्तीर्ण – बिहार बोर्ड (BSEB) या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड (CBSE, ICSE, अन्य राज्य बोर्ड) से विज्ञान (Science) स्ट्रीम से 12वीं पास होना अनिवार्य है।
B.COM
  • इंटरमीडिएट (12वीं) उत्तीर्ण – बिहार बोर्ड (BSEB) या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड (CBSE, ICSE, अन्य राज्य बोर्ड) से कॉमर्स (Commerce) स्ट्रीम से 12वीं पास होना अनिवार्य है।

 

Important Documents

1.शैक्षणिक दस्तावेज (Educational Documents)

  • इंटरमीडिएट (12वीं) का मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) – अगर किसी दूसरे स्कूल/कॉलेज से एडमिशन ले रहे हैं।
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट – यदि आप किसी अन्य बोर्ड (CBSE, ICSE) से आए हैं।

2. पहचान प्रमाण (Identity Proof)

  • आधार कार्ड या कोई अन्य वैध आईडी प्रूफ (जैसे वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस)।
  • पैन कार्ड (यदि उपलब्ध हो)।

3. जाति एवं आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  • जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC के लिए)
  • आय प्रमाण पत्र (यदि छात्रवृत्ति या आर्थिक आधार पर आरक्षण लेना हो)
  • निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)

4. संपर्क विवरण (Contact Details)

  • सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी – एडमिशन प्रक्रिया और मेरिट लिस्ट की जानकारी के लिए।

5. फोटो और हस्ताक्षर (Photograph & Signature)

  • पासपोर्ट साइज फोटो (हाल ही में ली गई, रंगीन)
  • स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर

Bihar Graduation Admission Online Form 2025

ऑनलाइन Admission कब शुरू होगा ?

  • अभी तिथि की घोषणा होनी बाकी है। जल्द ही तिथि की घोषणा भी विवि प्रशासन के द्वारा की जाएगी। पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव चल रहे हैं, उसके बाद अप्रैल में नामांकन कैलेंडर की घोषणा की जाएगी। पटना विवि के पूर्व एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार अप्रैल मिड बाद कभी भी नामांकन प्रक्रिया की तिथि हो सकती है। मई तक उन्हें आवेदन करने का मौका दिया जायेगा । जून में एंट्रेंस टेस्ट और नामांकन प्रक्रिया आदि होंगे। जुलाई-अगस्त में नामांकन शुरू कर दिया जायेगा ।
University Name Important Date
Jai Prakash University – JPU Soon
Munger University Soon
Babasaheb Bhimrao Ambedkar University Muzaffarpur 17.04.2025 – 15.05.2025

Patna University Website
Patliputra University, Patna Soon
Purnea University, Purnea Soon
Bhupendra Narayan Mandal University: BNMU Soon
Veer Kunwar Singh University, Ara (Bihar) Soon
Magadh University Bodhgaya Soon
Lalit Narayan Mithila University Kameshwaranagar, Darbhanga Soon
Tilka Manjhi Bhagalpur University Soon

चयन प्रक्रिया

  • बिहार में बी.ए (BA), बी.एससी (B.Sc) और बी.कॉम (B.Com) में प्रवेश OFSS (Online Facilitation System for Students) के माध्यम से मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाता है।
  • ऑनलाइन आवेदन (Online Application)
  • मेरिट लिस्ट जारी होना (Merit List Release)
  • नामांकन (Admission Confirmation)
  • स्पॉट एडमिशन (Spot Admission) – यदि सीटें बची हों

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

1.वेबसाइट पर जाएं

  •  सबसे पहले मन चाहे यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।

2. रजिस्ट्रेशन करें

  • “ऑनलाइन आवेदन” लिंक पर क्लिक करें।
  •  अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य आवश्यक जानकारी भरें।
  • OTP के जरिए वेरिफिकेशन पूरा करें।

3. आवेदन फॉर्म भरें

  • पर्सनल डिटेल्स (नाम, पता, माता-पिता का नाम) भरें।
  • शैक्षणिक जानकारी (12वीं का मार्क्स, रोल नंबर, बोर्ड का नाम) भरें।
  • पसंदीदा कॉलेज और कोर्स का चयन करें (20 तक विकल्प चुन सकते हैं)।

4. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

  • 12वीं का मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  •  आधार कार्ड / पहचान प्रमाण
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

5. आवेदन शुल्क जमा करें

  •  ₹350/- आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से जमा करें।

6. फॉर्म सबमिट करें

  • सभी जानकारी सही से भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन की प्रिंट कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।

Important Links

University Name Apply Link
Jai Prakash University – JPU Website
Munger University Website
Babasaheb Bhimrao Ambedkar University Muzaffarpur Apply Link || Login Link
Patna University Website
Patliputra University, Patna Website
Purnea University, Purnea Website
Bhupendra Narayan Mandal University: BNMU Website
Veer Kunwar Singh University, Ara (Bihar) Website
Magadh University Bodhgaya Website
Lalit Narayan Mithila University Kameshwaranagar, Darbhanga Website
Tilka Manjhi Bhagalpur University Website

 

हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी को अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद।

ये भी पढ़ें

About Mankesh Sharma

Mankesh Sharma is an article writer and graphic designer who loves creating educational content, sharing updates on Sarkari Yojana, and providing job-related news. He is currently a graduate Final Student. With One years of experience in writing and graphic design, Mankesh focuses on making content that is easy to understand and helpful to readers. In his free time, he enjoys traveling, reading, and Writing, The purpose of writing content is to keep providing job related updates to needy people

Leave a Comment