Patna University UG Online Admission Form 2025: पटना यूनिवर्सिटी में स्नातक के लिए ऑनलाइन एडमिशन शुरू जल्दी करें आवेदन

Patna University UG Online Admission Form 2025: दोस्तों अगर आप लोग भी 12वीं किसी भी स्ट्रीम से पस्स हैं और चाहते हैं की पटना यूनिवर्सिटी में स्न्ताक में नामांकन करना तो यहं लेख आप सभी के लिए बहुत अछि साबित हो सकती हैं , क्युकी आप सभी को इस लेख में PU UG एडमिशन सत्र 2025-2029 से सम्बंधित सभी जानकारी दी गई हैं तो अगर आप लोग भी नामाकन लेना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े |

Patna University UG Online Admission Form 2025

 

दोस्तों आप सभी को सूचित कर दू की 24 अप्रैल 2025 से PU UG एडमिशन सत्र 2025-2029 नामांकन के लिए पोर्टल खुल गया हैं अत: यूनिवर्सिटी के के द्वारा जारी किये गए Notification और ऑनलाइन के लिए लिंक भी प्रदान करूँगा जिससे आप सभी अपना अशनी से आवेदन कर सकें |

Overview-Patna University UG Online Admission Form 2025

Post Name Patna University UG Online Admission Form 2025
Article Type Live Update/ Latest Job
Admission Name Name Patna University UG Admission 2025
Apply Mode Online
Apply Start Date 24/04/2025
Apply Last Date 05 June, 2025 (Extended)
Admission Location Patna University
Official Website https://pup.ac.in/
For More Details Read this Article

 

Important Date-Patna University UG Online Admission Form

  • Apply Start Date:  24/04/2025
  • Apply Last Date: 05 June, 2025 (Extended)
  • Merit List: Update Soon

Application Fee-Patna University UG Online Admission Form

  • भी वर्गों के लिए (General/OBC/SC/ST): Rs.1100/-
  • प्रत्येक फॉर्म हेतु निर्धारित आवेदन शुल्क : Rs.50/-
  • शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है, जैसे:डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग UPI

4 साल वाले BFA (Bachelor of Fine Arts) कोर्स में एडमिशन कैसे मिलेगा |

  • अगर आप Patna University में 4 साल वाले BFA (Bachelor of Fine Arts) कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं,
    तो आपको सबसे पहले एक एंट्रेंस एग्ज़ाम (प्रवेश परीक्षा) देना होगा।
  • यह परीक्षा पटना यूनिवर्सिटी खुद आयोजित करती है।
  • इस परीक्षा में जितने अच्छे नंबर आप लाते हैं, उसी के आधार पर तय होता है कि आपको BFA कोर्स में एडमिशन मिलेगा या नहीं।

किस -किस कोर्सेज में मिल सकता एडमिशन

1.B.A. (Bachelor of Arts) – 4 वर्ष

  • विषय: हिंदी, अंग्रेज़ी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, संस्कृत आदि।

  • पात्रता: 10+2 (किसी भी स्ट्रीम) में न्यूनतम 45% अंक।​

2.B.Sc. (Bachelor of Science) – 4 वर्ष

  • विषय: भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, जीवविज्ञान, कंप्यूटर एप्लिकेशन आदि।

  • पात्रता: 10+2 (विज्ञान स्ट्रीम) में न्यूनतम 45% अंक।

3.B.Com. (Bachelor of Commerce) – 4 वर्ष

  • विषय: कॉमर्स, एकाउंटिंग, बिजनेस स्टडीज आदि।

  • पात्रता: 10+2 (कॉमर्स स्ट्रीम) में न्यूनतम 45% अंक।

4.BFA (Bachelor of Fine Arts) – 4 वर्ष

  • संस्थान: College of Arts and Crafts, Patna University।

  • पात्रता: 10+2 में न्यूनतम 45% अंक।

  • चयन प्रक्रिया: PUCET प्रवेश परीक्षा के माध्यम से।

5.BCA (Bachelor of Computer Applications) – 3 वर्ष

  • पात्रता: 10+2 में गणित या सांख्यिकी विषय के साथ न्यूनतम 45% अंक।

  • चयन प्रक्रिया: PUCET प्रवेश परीक्षा के माध्यम से।

6.BBA (Bachelor of Business Administration) – 3 वर्ष

  • पात्रता: 10+2 में न्यूनतम 45% अंक।

  • चयन प्रक्रिया: PUCET प्रवेश परीक्षा के माध्यम से।

7.BSW (Bachelor of Social Work) – 3 वर्ष

  • पात्रता: 10+2 में न्यूनतम 45% अंक।

  • चयन प्रक्रिया: PUCET प्रवेश परीक्षा के माध्यम से।

8.BMC (Bachelor of Mass Communication) – 3 वर्ष

  • पात्रता: 10+2 में न्यूनतम 45% अंक।

  • चयन प्रक्रिया: PUCET प्रवेश परीक्षा के माध्यम से।

9.B.Sc. (Biotechnology) – 3 वर्ष

  • पात्रता: 10+2 (विज्ञान स्ट्रीम) में न्यूनतम 45% अंक।

  • चयन प्रक्रिया: PUCET प्रवेश परीक्षा के माध्यम से।

10.B.Sc. (Environmental Science) – 3 वर्ष

  • पात्रता: 10+2 (विज्ञान स्ट्रीम) में न्यूनतम 45% अंक।
  • चयन प्रक्रिया: PUCET प्रवेश परीक्षा के माध्यम से।

Patna University UG Online Admission Form

Patna University UG Admission 2025 – जरूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट

आप Patna University UG Admission 2025-29 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेज़ पहले से तैयार रखने चाहिए। नीचे मैंने पूरे लिस्ट अच्छे से आसान भाषा में दी है|

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट व सर्टिफिकेट

  • आधार कार्ड या अन्य ID प्रूफ

  • पासपोर्ट साइज फोटो (JPEG)

  • हस्ताक्षर (Signature – JPEG)

  • ईमेल और मोबाइल नंबर (सक्रिय होने चाहिए)

  • जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC के लिए)

  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)

  • शुल्क भुगतान की रसीद (₹1100)

  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC)

  • चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate)

सर्टिफिकेट स्तर के व्यवसायिक पाठ्यक्रम (Certificate Level)

  • योग्यता:

  • कम से कम 8वीं, 10वीं या 12वीं पास (कोर्स के अनुसार)

  • किसी भी स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं

  • अवधि

  • 3 महीने से 1 साल तक

डिप्लोमा स्तर के व्यवसायिक पाठ्यक्रम (Diploma Level)

  • योग्यता:

  • न्यूनतम 10वीं या 12वीं पास

  • कुछ कोर्सेज में विज्ञान या वाणिज्य (Science/Commerce) स्ट्रीम की मांग हो सकती है

  • अवधि:

  • 6 महीने से 2 साल तक

स्नातक स्तर (Bachelor Level) – B.Voc (बैचलर ऑफ वोकेशन)

  • योग्यता:

  • 12वीं पास (किसी भी विषय से)

  • कुछ कॉलेज प्रवेश परीक्षा (Entrance Test) भी लेते हैं

  • अवधि:

  • 3 साल (हर साल के बाद अलग डिग्री मिलती है जैसे:

  • 1 साल बाद: डिप्लोमा

  • 2 साल बाद: एडवांस डिप्लोमा

  • 3 साल बाद: B.Voc डिग्री)

परास्नातक स्तर (Postgraduate) – M.Voc (मास्टर ऑफ वोकेशन)

  • योग्यता:

  • B.Voc या संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री

  • कुछ कॉलेज प्रवेश परीक्षा लेते हैं

  • अवधि:

  • 2 साल

कुछ लोकप्रिय Vocational Courses:

  • फैशन डिजाइनिंग

  • कंप्यूटर एप्लीकेशन

  • ब्यूटी पार्लर कोर्स

  • इलेक्ट्रिशियन / प्लंबर

  • ग्राफिक डिजाइनिंग

  • होटल मैनेजमेंट

  • फोटोग्राफी

  • डिजिटल मार्केटिंग

  • विदेशी भाषा (जैसे फ्रेंच, जर्मन)

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Patna University UG Admission 2025

  • “UG Admission 2025–29” लिंक पर क्लिक करें:
    होमपेज पर “UG Admission 2025–29” या “Apply Online” लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।

  • नया पंजीकरण करें:
    “New Registration” पर क्लिक करके अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और जन्म तिथि दर्ज करें। एक OTP या सक्रियण लिंक प्राप्त होगा, जिससे आप अपना खाता सत्यापित कर सकते हैं।

  • आवेदन फॉर्म भरें:
    लॉगिन करने के बाद, व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण भरें।

  • पसंदीदा कोर्स और कॉलेज चुनें (जैसे B.A., B.Sc., या B.Com)

  • हाल की पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें (JPEG फॉर्मेट में)

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें:
    डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान करें।

  • फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट लें:
    सभी विवरणों की समीक्षा करें और फॉर्म सबमिट करें। सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद, आवेदन फॉर्म और शुल्क रसीद का प्रिंटआउट लें।

Important Links

Online Apply For Admission Website
Student Login Website
Download Notification Website
Official Website Website
Home Page Website
Notification Website
Follow Us WhatsApp   ||  Telegram

 

हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी को अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद

ये भी पढ़ें

About Mankesh Sharma

Mankesh Sharma is an article writer and graphic designer who loves creating educational content, sharing updates on Sarkari Yojana, and providing job-related news. He is currently a graduate Final Student. With One years of experience in writing and graphic design, Mankesh focuses on making content that is easy to understand and helpful to readers. In his free time, he enjoys traveling, reading, and Writing, The purpose of writing content is to keep providing job related updates to needy people

Leave a Comment