SSC Stenographer 2025 Answer Key Out: अब चेक करें, डायरेक्ट लिंक, ओब्जेक्शन और स्कोर कैल्कुलेशन

SSC Stenographer 2025 Answer Key – SSC ने Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ (2025) की टेंटेटिव आंसर-की और कैंडिडेट्स की रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है, यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और Answer Key का बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे तो आपको इन्तजार खत्म हुआ है , इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि किस प्रकार आप अपना Answer Key देख पायेंगें ,इसके साथ ही ओब्जेक्शन (चैलेंज) विंडो भी एक्टिव है। जो उम्मीदवार CBT में शामिल हुए थे, वे लॉगिन करके अपनी रिस्पॉन्स शीट और आंसर-की देख/डाउनलोड कर सकते हैं और तय समय सीमा में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। यह रिलीज़ 22 अगस्त 2025 को प्रकाशित हुई है; ओब्जेक्शन की आख़िरी तिथि 25 अगस्त 2025, शाम 6 बजे है, और फीस ₹50/प्रश्न निर्धारित है (पहले ₹100 थी, जिसे घटाया गया है)।

SSC Stenographer 2025 Answer Key

SSC Stenographer 2025 Answer Key आउट – SSC ने Stenographer Grade C & D की टेंटेटिव Answer Key और Response Sheet जारी कर दी है। उम्मीदवार ssc.gov.in पर लॉगिन करके इसे देख सकते हैं। ओब्जेक्शन दर्ज करने की आखिरी तारीख़ 25 अगस्त 2025, शाम 6 बजे है। फीस ₹50 प्रति प्रश्न तय की गई है।

और इस आर्टिकल के अंत में हम आपको इसे इसे डाउनलोड करने के तरीके तथा तथा सारी जानकारी विस्तार में बताएँगे इसके लिए आप पूरी आर्टिकल पढ़ें और और अंत में हम इसका डायरेक्ट लिंक भी देंगे ताकि आप आसानी से अपना आंसर की देख पाएंगे और ऑब्जेक्शन भी दर्ज कर पाएंगे | लेख के अन्त मे, आपको डायरेक्ट लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

लेख के अन्त मे, आपको डायरेक्ट लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – BPSC AEDO Vacancy 2025: बिहार मे आई 900+ पदों पर सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) की नई भर्ती जाने आवेदन प्रक्रिया?

SSC Stenographer Answer Key 2025 Overview:

Elements Details
Exam Name: SSC Stenographer
Conducting Body Staff Selection Commission (SSC)
Article Name SSC Stenographer Answer Key 2025
परीक्षा दिनांक (CBT):  6, 7, 8 और 11 अगस्त 2025।
Answer Key/Response Sheet जारी: 22 अगस्त 2025
ओब्जेक्शन विंडो: 22 अगस्त (शाम) से 25 अगस्त 2025, शाम 6:00 बजे तक।
ओब्जेक्शन फीस: ₹50 प्रति प्रश्न (पहले ₹100 थी)।
सम्पूर्ण जानकारी   पूरा आर्टिकल पढ़ें 

 

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

Event Date
Notice Release Date 06 June 2025
Online Apply Start Date 06 June 2025
Online Apply Last Date 26 June 2025
CBT Exam Date 6, 7, 8 August 2025
Answer Key/Response Sheet जारी: 22 August 2025
ओब्जेक्शन विंडो: 22 अगस्त (शाम) से 25 अगस्त 2025, शाम 6:00 बजे तक।

 

आवेदन शुल्क (Application Fee)

 

Category Application Fee
General / OBC Rs 100/-
SC / ST / PwBD / Women Rs 0/- 
भुगतान माध्यम: online

 

कुल रिक्तियां (Grade-wise) 

Category Vacancies
Stenographer Grade C 230
Stenographer Grade D 1360
Total Vacancies 1590

प्रारंभ में 261 पद निर्धारित थे, लेकिन पूरी प्रक्रिया में Vacancy बढ़कर 1590 हो गई — जिसमें 230 Grade C और 1360 Grade D के लिए थे।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से 12वीं (Intermediate/10+2) पास होना अनिवार्य था।

अतिरिक्त आवश्यकताएँ

  1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) पास करना ज़रूरी।

  2. CBT क्वालिफाई करने वालों को Skill Test (Stenography Test) में उपस्थित होना पड़ता है:

  • Grade C: 100 शब्द प्रति मिनट (w.p.m.) की गति से Dictation।
  • Grade D: 80 शब्द प्रति मिनट (w.p.m.) की गति से Dictation।
  • टाइपिंग/Transcription कंप्यूटर पर निर्धारित समय में (अंग्रेज़ी/हिंदी माध्यम के अनुसार)।

लेख के अन्त मे, आपको डायरेक्ट लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – RRB Section Controller Vacancy 2025: रेलवे में सेक्शन कंट्रोलर पदों पर सुनहरा अवसर जाने कैसे करना होगा अप्लाई और क्या है अप्लाई करने की लास्ट डेट?

आयु सीमा (Age Limit)

  • Grade C: 18 से 30 वर्ष

  • Grade D: 18 से 27 वर्ष
    (Reserved categories को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलती है।)

शैक्षणिक योग्यता : SSC Stenographer 2025

आवेदन (Online Application) के समय

ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त ज़्यादातर डॉक्यूमेंट्स अपलोड नहीं करने होते, केवल कुछ डिटेल्स भरनी होती हैं। लेकिन निम्न जानकारी/स्कैन कॉपी तैयार रखनी पड़ती है:

  • पासपोर्ट साइज फोटो (SSC की गाइडलाइन अनुसार, हाल की, साफ़ बैकग्राउंड वाली)।
  • सिग्नेचर की स्कैन कॉपी।
  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र (12वीं पास मार्कशीट/सर्टिफिकेट की डिटेल भरनी होती है, पर अपलोड आमतौर पर नहीं मांगा जाता)।
  • आधार नंबर/पहचान पत्र डिटेल (Identity Verification के लिए)।

दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification – DV) के समय

जब आप CBT + Skill Test क्लियर कर लेते हैं और DV कॉल आता है, तब ये मूल दस्तावेज़ ले जाने होते हैं:

  • कक्षा 10वीं का प्रमाणपत्र/मार्कशीट (जन्मतिथि सत्यापन के लिए)।
  • कक्षा 12वीं का प्रमाणपत्र/मार्कशीट (शैक्षणिक योग्यता के लिए – अनिवार्य)।
  • Category Certificate (SC/ST/OBC/EWS आदि, यदि लागू हो, और Govt. Format में होना चाहिए)।
  • Disability Certificate (PwD) – यदि लागू हो।
  • Photo Identity Proof (Aadhaar, Voter ID, Driving License, Passport आदि)।
  • निवास प्रमाण पत्र (Domicile/Address Proof) – यदि मांगा जाए।
  • No Objection Certificate (NOC) – केवल उन उम्मीदवारों के लिए जो पहले से सरकारी नौकरी में हैं।
  • 2-3 Passport Size Photos (फॉर्म वाली फोटो जैसी ही)।

Skill Test (Typing/Stenography) के समय

  • Admit Card (SSC द्वारा जारी)
  • Valid Photo ID Proof (आधार/पैन/पासपोर्ट आदि)

SSC Stenographer 2025 Exam Pattern

Computer Based Test (CBT)

  • Mode: Online
  • कुल प्रश्न: 200
  • कुल अंक: 200
  • समय: 2 घंटे (120 मिनट)
  • Negative Marking: प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाते हैं।

लेख के अन्त मे आपको डायरेक्ट लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – BSSC CGL 4 Vacancy 2025 | बिहार में ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी : आवेदन, योग्यता और चयन प्रक्रिया जानें

विषयवार विवरण

विषय (Sections) प्रश्नों की संख्या अंक
General Intelligence & Reasoning 50 50
General Awareness 50 50
English Language & Comprehension 100 100
कुल 200 200

Skill Test (Stenography Test)

CBT पास करने वाले उम्मीदवारों को Skill Test देना होता है। इसमें उम्मीदवार को Dictation और Transcription करनी होती है।

Dictation:

  • Grade C: 100 Words Per Minute (WPM)
  • Grade D: 80 Words Per Minute (WPM)

Transcription:

 Medium Grade Time
English Medium: Grade C 40 मिनट
Grade D 50 मिनट
Hindi Medium: Grade C 55 मिनट
Grade D 65 मिनट

लेख के अन्त मे आपको डायरेक्ट लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

SSC Stenographer 2025 Selection Process

SSC Stenographer भर्ती तीन मुख्य चरणों में पूरी होती है: जो नीचे विस्तार से बताया गया है अतः आप ध्यानपूर्वक देख लें |

Computer Based Examination (CBT)

  • यह पहला चरण है।
  • कुल 200 प्रश्न (200 अंक), समय 2 घंटे।
  • इसमें General Intelligence & Reasoning, General Awareness और English Language & Comprehension शामिल हैं।
  • Negative Marking: गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाते हैं।
  • इस परीक्षा को क्वालिफाई करना ज़रूरी है।

Skill Test (Stenography Test)

CBT पास करने वालों को बुलाया जाता है।

उम्मीदवारों को Dictation करनी होती है:

  • Grade C: 100 शब्द प्रति मिनट (WPM)।
  • Grade D: 80 शब्द प्रति मिनट (WPM)।

इसके बाद उस Dictation को तय समय सीमा में Transcription करना होता है:

  • English Medium: Grade C – 40 मिनट | Grade D – 50 मिनट
  • Hindi Medium: Grade C – 55 मिनट | Grade D – 65 मिनट
  • यह टेस्ट Qualifying Nature का है (लेकिन इसे पास करना अनिवार्य है)।

Document Verification (DV)

  • CBT + Skill Test पास करने वाले उम्मीदवारों को बुलाया जाता है।
  • यहां सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र, पहचान पत्र, श्रेणी प्रमाणपत्र (SC/ST/OBC/EWS), फोटो, जन्मतिथि प्रमाणपत्र आदि की जांच की जाती है।
  • यदि सभी डॉक्यूमेंट सही पाए जाते हैं तभी उम्मीदवार को अंतिम मेरिट में शामिल किया जाता है।

Final Selection / Merit List

  • फाइनल मेरिट CBT के अंकों + Skill Test (Qualifying) + DV के आधार पर तैयार होती है।
  • Grade C और Grade D की पोस्टिंग मंत्रालयों/विभागों/संगठनों की वैकेंसी और उम्मीदवार की पसंद के अनुसार दी जाती है।

Answer Key कैसे डाउनलोड करें? (Step-by-Step)

  1. ऑफिशियल वेबसाइट खोलें: ssc.gov.in।
  2. Login/Register पर क्लिक करें।
  3. अपनी Registration ID और Password/Date of Birth डालकर लॉगिन करें।
  4. Candidate Dashboard में जाएं → Answer Key/Latest Updates सेक्शन खोलें।
  5. “Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination, 2025 (CBE) – Tentative Answer Keys with Candidates’ Response Sheet(s)” लिंक पर क्लिक करें।
  6. स्क्रीन पर आपकी Response Sheet + Tentative Answer Key दिखाई देगी।
  7. डाउनलोड/प्रिंट कर लें (ओब्जेक्शन के लिए यह ज़रूरी है)।

अगर पेज ओपन न हो तो ब्राउज़र कैश क्लियर करें/दूसरे ब्राउज़र से ट्राय करें, या कुछ देर बाद पुनः प्रयास करें। (लॉगिन आधारित सिस्टम में लोड अधिक होने पर अस्थायी दिक्कत संभव है।)

ओब्जेक्शन (चैलेंज) कैसे करें? (Step-by-Step)

उम्मीदवार केवल  टेंटेटिव (अस्थायी) आंसर-की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कर सकते हैं; फाइनल आंसर-की के बाद आपत्ति स्वीकार नहीं होती है ।

  1. Login करें → Answer Key/Response Sheet वाले लिंक पर जाएं।
  2. “Challenge/Objection” विकल्प चुनें।
  3. वह Question ID/प्रश्न चुनें जिस पर आपत्ति दर्ज करनी है।
  4. मान्य कारण लिखें और सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट/प्रूफ (PDF/JPG) अपलोड करें (जैसे स्टैंडर्ड टेक्स्टबुक/अधिकारिक सोर्स)।
  5. Fee का भुगतान करें: ₹50 प्रति प्रश्न (ऑनलाइन पेमेंट)।
  6. सबमिट करने से पहले सभी एंट्री दोबारा जांच लें।
  7. सबमिशन के बाद Acknowledgement/Reference No. सेव करें और ओब्जेक्शन फॉर्म का प्रिंटआउट रखें।

डेडलाइन अलर्ट: 25 अगस्त 2025, शाम 6:00 बजे के बाद आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी। लेट सबमिशन/ईमेल से भेजी आपत्तियां वैध नहीं होतीं।

Important Links

SSC Stenographer 2025 Answer key Answer key
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

Join Our Telegram Channel

Join Now

Join Our WhatsApp Channel

Join Now

More Govt. Jobs

View More

यह लेख SSC Stenographer 2025 के बारे में जानकारी देने के लिए बनाया गया है। इसमें दी गई सभी बातें सरकारी नोटिफिकेशन और भरोसेमंद स्रोतों पर आधारित हैं। हमारा मकसद है कि उम्मीदवारों को नौकरी से जुड़ी सही और अपडेट जानकारी मिल सके।

हम सिर्फ सही और अपनी लिखी हुई जानकारी ही देते हैं। कोई भी भ्रामक या कॉपी की गई सामग्री हम इस्तेमाल नहीं करते। हमारी वेबसाइट Google की सभी नीतियों का पालन करती है और समय-समय पर जानकारी को अपडेट भी करती है।

  • हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी को अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद

ये भी पढ़ें

About Hiralal Kumar

Hiralal Kumar is a Content Writer, Blogger & Web Developer . From Khagaria District of Bihar. He is interested in writing content and he tries to ensure that everyone gets the correct and accurate information.

Leave a Comment