BSSC CGL 4 Vacancy 2025 | बिहार में ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी : आवेदन, योग्यता और चयन प्रक्रिया जानें

Bihar CGL 4 New Recruitment 2025 : नमस्कार दोस्तों। अगर आप बिहार एसएससी सीजीएल नहीं बहाली का इंतजार कर रहे थे, तो आप सभी के लिए काफी बड़ी खुशखबरी लेकर आया हूं, क्योंकि बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल बहाली को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया गया है इस बहाली के अंतर्गत कुल 1481 पद होने वाली है जिसको लेकर आवेदन का प्रक्रिया जल्द शुरू किया जाएगा

BSSC CGL 4 VACANCY 2025

तो अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो. हमारे इस आर्टिकल को विस्तार पूर्वक अभी तक पढ़े इसमें हमने आपको पूरी जानकारी बिस्तर पूर्वक Bihar CGL 4 New Recruitment 2025 के बारे में प्रदान करेंगे. इस आर्टिकल के अंत में हम आपको Important Links प्रदान करेंगे ताकि आप इस आर्टिकल का लाभ पूरा-पूरा ले सकें।

BSSC CGL 4 Vacancy 2025

BSSC CGL 4 Recruitment 2025 : Overview

Name of Department BSSC
Name of Article Bihar CGL 4 New Recruitment 2025
Type of Article Latest Jobs
Total Post 1481
Online Application Start Date 25.08.2025
Online Application Last Date 24.09.2025
Apply Mode Online
Official Website Visit Now

 

Bihar GCL 4 New Recruitment 2025 : Important Date

Event Date
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ 25.08.2025
परीक्षा शुल्क जमा की अंतिम तिथि 24.09.2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26.09.2025

BSSC CGL 4 Vacancy 2025 : Post Wise Vacancy Details

Post Name No. of Vacancy
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी 1064
योजना सहायक 88
कनिय सांख्यिकी सहायक 5
डाटा एंट्री ऑपरेटर 1
अंकेक्षक 125
अंकेक्षक सहयोग समितियां 198
Total Post 1481

 

Read Also-

Bihar CGL 4 New Recruitment 2025 : Post Wise Qualification

अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन करने के लिए क्या क्वालिफिकेशन रखा गया है, जिसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार विस्तार पूर्वक बताई गई है, जो कि कुछ इस प्रकार से है:

Post Name Qualification
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक
योजना सहायक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक
कनिय सांख्यिकी सहायक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित अथवा अर्थशास्त्र अथवा वाणिज्य अथवा सांख्यिकी विषय से स्नातक परीक्षा पास होना चाहिए.
डाटा एंट्री ऑपरेटर किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान PGDCA & BCA/BSC (IT) B,TECH in Computer Science
अंकेक्षक वाणिज्य अर्थशास्त्र, सांख्यिकी अथवा गणित में से किसी एक विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री
अंकेक्षक सहयोग समितियां मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण स्नातक, गणित के साथ अथवा वाणिज्य स्नातक
Total Post 1481

Bihar CGL 4 New Recruitment 2025 : Application Fee

इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फी पेमेंट किस कैटेगरी को कितना करना होगा, जिसकी पूरी जानकारी नीचे बिस्तर पूर्वक बताई गई है, जो कि कुछ इस प्रकार से है

Category Application Fee
GEN/EWS/OBC Rs. 100
SC/ST Rs.100
PWD All Candidate Rs.100
All Feminine Candidates (Domicile of Bihar Solely) Rs. 100
Other State Candidate (Male/Female) Rs. 100

 

Bihar CGL 4 New Recruitment 2025 : Maximum Age

अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो किस कैटिगरी के लिए कितना मैक्सिमम उम्र रखा गया है, जिसकी पूरी जानकारी नीचे बिस्तर पूर्वक बताई गई है। उम्र की गणना 01/08/2025 के अनुसार की जाएगी।

Category Application Fee
GEN/EWS/OBC 37 वर्ष
SC/ST 42 वर्ष
PWD All Candidate 52 वर्ष
अनारक्षित महिला 40 वर्ष

आपकी न्यूनतम उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

Bihar GCL 4 New Recruitment 2025 : Minimum Qualifying Mark

Category Minimum Qualifying Marks
अनारक्षित वर्ग 40 प्रतिशत
पिछड़ा वर्ग 36.5 प्रतिशत
अति पिछड़ा वर्ग. 34 प्रतिशत
अनुसूचित जनजाति,/अनुसूचित जाति 32 प्रतिशत
महिला वर्ग 32 प्रतिशत
दिव्यांग (सभी वर्ग) 32 प्रतिशत

 

Read Also-

Bihar CGL 4 New Recruitment 2025 : Important Document

अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन करते समय क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज लगने वाले हैं, जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से है:

  • Matric Certificate
  • Graduation Certificate
  • Aadhar Card
  • Passport Size Photo
  • PGDCA अथवा BCA/BSC (IT) से संबंधित अंक पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र।
  • स्थायी निवास/आवासीय प्रमाण-पत्र।
  • जाति प्रमाण-पत्र / क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण-पत्र।
  • स्वतंत्रता सेनानी के पोता/पोती/नाती/नतीनी का प्रमाण-पत्र।
  • दिव्यांगता संबंधी प्रमाण-पत्र।
  • अधिकतम उम्र सीमा में छूट हेतु सक्षम स्तर से निर्गत सरकारी सेवक का प्रमाण पत्र/भूतपूर्व सैनिक का प्रमाण-पत्र से संबंधित सूचना की प्रविष्टि विहित कॉलम में करना सुनिश्चित करेंगे।

How To Apply Step By Step Bihar CGL 4 New Recruitment 2025

  • ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विस्तृर्त आवश्यक निदेश आयोग के वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in पर उपलब्ध है।

  • इन निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन नहीं करने पर एवं ऑनलाइन आवेदन भरने के क्रम में अभ्यर्थी द्वारा की गयी प्रविष्टि में किसी प्रकार की त्रुटि के लिए आयोग जिम्मेवार नहीं होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन की प्रविष्टियों में किसी प्रकार के सुधार/परिवर्तन हेतु समर्पित अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
  • अभ्यर्थी के नाम /माता का नाम/पिता का नाम / जन्मतिथि मैट्रिक या समकक्ष के प्रमाण पत्र/अंक पत्र के अनुसार होना चाहिए।
  • सभी अभ्यर्थी अपनी कोटि (Category) की प्रविष्टि सावधानीपूर्वक पूर्णतः आश्वस्त होने के उपरान्त ही भरें।
  • विज्ञापन की कंडिका-5 (आरक्षण) की उप कंडिका (vii) के आलोक में दिव्यांग अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में अंकित श्रुतिलेखक की अवश्यकता है या नहीं (Yes/No) को Select करेंगे, जिसके अनुसार उन्हें श्रुतिलेखक (Scribe) उपलब्ध कराया जाएगा।
  • अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय अपनी स्पष्ट (अच्छी) Live Photo Webcam के माध्यम से खींचकर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।
  • अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरने मात्र से ही उनकी अभ्यर्थिता सुनिश्चित नहीं मानी जाएगी। अभ्यर्थियों की अर्हता के संबंध में उनके द्वारा प्रस्तुत प्रमाण-पत्रों/वैध कागजातों के आधार पर आयोग अंतिम निर्णय लेगा।

Important Links

BSSC CGL 4 Selection E-Book PDF 2025
BUY NOW
Apply Online Click Here
Online Application Starting Notice Download Now
Download Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Bihar Jeevika Vacancy 2025 Click Here
BSSC Karyalay Parichari New Vacancy Click Here

 

यह लेख BSSC CGL 4 Vacancy 2025 के बारे में जानकारी देने के लिए बनाया गया है। इसमें दी गई सभी बातें सरकारी नोटिफिकेशन और भरोसेमंद स्रोतों पर आधारित हैं। हमारा मकसद है कि उम्मीदवारों को नौकरी से जुड़ी सही और अपडेट जानकारी मिल सके।

हम सिर्फ सही और अपनी लिखी हुई जानकारी ही देते हैं। कोई भी भ्रामक या कॉपी की गई सामग्री हम इस्तेमाल नहीं करते। हमारी वेबसाइट Google की सभी नीतियों का पालन करती है और समय-समय पर जानकारी को अपडेट भी करती है।

  • हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी को अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद

ये भी पढ़ें

About Sanjit Kumar

Sanjit Kumar मैं Gaya Ji का रहने वाला हूँ और मेरी पहचान एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर, और यूट्यूबर के रूप में है। मैं पिछले 5 वर्षों से लगातार Education से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराते आ रहा हूँ। मेरा मकसद है कि हरके व्यक्ति को डिजिटल जानकारी और संसाधनों का लाभ मिल सकें, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। मैंने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपने राज्य और देश के विकास में इस छोटे से योगदान के माध्यम से मदद कर पा रहा हूँ।

Leave a Comment

2 thoughts on “BSSC CGL 4 Vacancy 2025 | बिहार में ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी : आवेदन, योग्यता और चयन प्रक्रिया जानें”

  1. main pahli baar aapke site par aaya hoon aur BSSC CGL 4 wala check kar raha tha. pahla ye ki date aage kar diya gaya hai wo mention nahhi hai aur dusra ye ki female ka application fee 135 hai. aapne mention nahi kiya hai. kripya sahi jankari dala kare taaki logo ko jyada muskil nahi ho.
    Dhanyawaad

    Reply
    • “Thank you for your feedback. You have made the right point – the exam date and ₹135 application fee for female candidates should have been mentioned. We are correcting this mistake immediately and will try our best in future to ensure that students get updated and correct information.”

      Reply