RSSB Support Engineer Recruitment 2025: Notification Out For 1050 Vacancies, Eligibility, Exam Pattern & Selection Process

RSSB Support Engineer Recruitment 2025: राजस्थान के उन सभी युवाओं के लिए एक शानदार मौका है, जिन्होंने तकनीकी या विज्ञान से पढ़ाई की है और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने यह भर्ती राजस्थान सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के लिए निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 1050 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इन पदों में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस/आईटी और केमिस्ट्री जैसे विषय शामिल हैं। अगर आप इन क्षेत्रों से पढ़ाई करके नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है।

RSSB Support Engineer Recruitment 2025

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही होगी। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन करने से पहले यह जरूर जांच लें कि आप इस भर्ती के लिए तय की गई सभी जरूरी योग्यताएं (पात्रता) पूरी करते हैं या नहीं। अगर आप पात्रता पूरी नहीं करते और फिर भी आवेदन करते हैं, तो आपका आवेदन फॉर्म रद्द किया जा सकता है। इसलिए आवेदन करने से पहले सभी नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ लेना बहुत जरूरी है।

लेख के अन्तिम चरण मे, आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – RPSC Assistant Agricultural Engineer Recruitment 2025: राजस्थान सहायक कृषि अभियंता की भर्ती नोटिफिकेशन जारी जानें आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि

RSSB Support Engineer Recruitment 2025-Overview

Name of the Organization Rajasthan Staff Selection Board (RSSB)
Name of the Department Public Health Engineering (PHED)
Name of the Article RSSB Support Engineer Recruitment 2025
Type of Article Latest Job
No of Vacancies 1050 Vacancies
Who Can Apply All Eligible Candidates
Name of the Posts Support Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, IT), Support Chemist
Salary  Please Read Official Advertisement
Mode of Application Online
Online Application Starts From Announced Soon
Last Date of Online Application Announced Soon
For Detailed Info Please Read The Article Completely

RSSB Support Engineer Notification 2025

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने सपोर्ट इंजीनियर भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 1050 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। यह भर्ती राजस्थान सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के अंतर्गत की जा रही है। इस भर्ती में बी.ई. सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस/आईटी और एम.एससी. केमिस्ट्री जैसी प्रमुख ट्रेड के लिए पद निकाले गए हैं।

RSSB Support Engineer Notification 2025

इसमें कुल 553 पद सिविल इंजीनियरिंग, 184 पद मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल, 138 पद डिप्लोमा सिविल, 46 पद डिप्लोमा मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल, 74 पद आईटी एक्सपर्ट और 55 पद केमिस्ट के लिए रखे गए हैं। अगर आप इन फील्ड से पढ़ाई किए हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है।

लेख के अन्तिम चरण मे, आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – Bihar police Driver vacancy 2025: बिहार पुलिस में 4361 पदों पर चालक सिपाही की निकली भर्ती, जाने योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया!

Dates & Events of RSSB Support Engineer Vacancy 2025?

Events Dates
Notification Release Date
16 July 2025
Online Application Starts From Announced Soon
Last Date of Online Application Announced Soon

Application Fees For RSSB Support Engineer Recruitment 2025?

इस भर्ती के लिए अभी आवेदन शुल्क की जानकारी जारी नहीं की गई है। जल्दी ही RSSB द्वारा इस भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसमें आवेदन शुल्क से जुड़ी पूरी जानकारी दी जाएगी। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि भर्ती से जुड़ी नई जानकारी के लिए समय-समय पर RSSB की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

Category of Applicant Application Fees
General / OBC Announced Soon
SC/ST/EWS/PwBD/Ex-SM Announced Soon

Vacancy Details of RSSB Support Engineer Recruitment 2025?

इसमें कुल 553 पद सिविल इंजीनियरिंग, 184 पद मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल, 138 पद डिप्लोमा सिविल, 46 पद डिप्लोमा मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल, 74 पद आईटी एक्सपर्ट और 55 पद केमिस्ट के लिए रखे गए हैं। अगर आप इन फील्ड से पढ़ाई किए हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है।

Vacancies Name No.of Vacancies
Support Engineer (B.E. Civil) 553
Support Engineer (B.E. Mech/Electrical) 184
Support Engineer (Diploma Civil) 138
Support Engineer (Diploma Mech/Electrical) 46
Support Engineer – IT Expert 74
Support Chemist 55
Total 1015

Required Age Limit For RSSB Support Engineer Recruitment 2025?

RSSB Support Engineer Recruitment 2025 मे आवेदन करने के लिए आपको कुछ आयु सीमा संबंधी पात्रताओं को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

आयु सीमा की गणना – 01 जनवरी, 2026 के आधार पर की जाएगी,

  • आवेदको की आय़ु 1 जनवरी, 2026 के दिन कम से कम 21 साल होनी चाहिए,
  • उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी, 2026 के दिन ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए आदि।

Age relaxation as per Rajasthan government rules.

इस प्रकार आयु सीमा संबंधी पात्रताओं को पूरा करके आप इस भर्ती मे नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकते है।

इस प्रकार बताए गए सभी मापदंडो को पूरा करके आप आसानी से इस भर्ती मे आवेदन कर सकते है और नौकरी प्राप्त कर सकते है।

Read Also – Bihar Special Teacher Vacancy 2025: स्पेशल टीचर्स की 7,200+ पदों पर बम्पर भर्ती हुई जारी, 02 जुलाई से आवेदन शुरु, जाने कैसे करना होगा आवेदन?

Required Qualification For RSSB Support Engineer Recruitment 2025?

  • Support Engineer(B.E. Civil)- Degree in Civil Engineering from a university estabilished by law in India or from a recongnised Institution.
  • Support Engineer (B.E. Mechanical \Elecrtrical)- Degree in Mechanical/Electrical Engineering from a university estabilished by law in India or from a recongnised Institution.
  • Support Engineer (Diploma Civil)- Diploma in Civil Engineering from a university estabilished by law in India or from a  recongnised Institution.
  • Support Engineer (Diploma Mechanical \Elecrtrical)- Diploma in Mechanical/Electrical Engineering from a recongnised Institution.
  • Support Engineer (IT Expert)- BE/Degree in Computer Science or IT/MCA from a university estabilished by law in India or from a recongnised Institution.
  • Support Chemist- M.Sc. In Chemistry from a University estabilished by law in India or from a recognised Institution.

RSSB Support Engineer Vacancy 2025 : Pay Scale

  • सपोर्ट इंजीनियर (B.E. सिविल) – ₹16,900 प्रतिमाह मानदेय होगा।
  • सपोर्ट इंजीनियर (B.E. मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) – ₹16,900 प्रतिमाह मानदेय होगा।
  • सपोर्ट इंजीनियर (डिप्लोमा सिविल) – ₹16,900 प्रतिमाह मानदेय होगा।
  • सपोर्ट इंजीनियर (डिप्लोमा मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) – ₹16,900 प्रतिमाह मानदेय होगा।
  • सपोर्ट इंजीनियर – आईटी एक्सपर्ट – ₹13,150 प्रतिमाह मानदेय होगा।
  • सपोर्ट केमिस्ट – ₹16,900 प्रतिमाह मानदेय होगा।

For More Information See the Rajasthan Police SI Recruitment 2025 Full Notification which is given in the Important Links Section.

Selection Process of RSSB Support Engineer Notification 2025?

RSSB Support Engineer Recruitment 2025 की चयन प्रक्रिया पूरी तरह से लिखित परीक्षा पर आधारित होगी। यह परीक्षा तीन तरीकों से कराई जा सकती है – कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), टैबलेट बेस्ड टेस्ट (TBT) या OMR शीट पर ऑफलाइन परीक्षा। यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) पर आधारित होगी। इसमें उम्मीदवारों के तकनीकी ज्ञान, सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति और संबंधित विषयों की समझ को जांचा जाएगा। इसलिए परीक्षा की अच्छी तैयारी करना जरूरी है ताकि आप इस भर्ती में सफल हो सकें।

इस भर्ती में जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होंगे, उनकी मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इस मेरिट लिस्ट में उन्हीं उम्मीदवारों का नाम आएगा जिनके अंक सबसे ज्यादा होंगे। मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को पद के अनुसार आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अंत में नौकरी (नियुक्ति पत्र) दिया जाएगा।

Required Documents for RSSB Support Engineer Recruitment 2025?

हमारे सभी इच्छुक पाठक उम्मीदवार जो RSSB Support Engineer Vacancy 2025 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों के बिना आप आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाएंगे। जरूरी दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है –

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर (हस्ताक्षर)
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • अन्य शैक्षणिक डिग्री या डिप्लोमा (जैसा कि पद के अनुसार मांगा गया हो)
  • जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
  • अनुभव प्रमाण पत्र (अगर हो तो)
  • कोई भी वैध पहचान पत्र (ID Proof)

How To Apply Online In RSSB Support Engineer Recruitment 2025?

RSSB Support Engineer Recruitment 2025 मे आवेदन करने के लिए प्रत्येक आवेदक को कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको राजस्थान SSO पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Rajasthan Police SI Recruitment 2025

  • इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होम पेज खुलेगा, जो कुछ इस तरह दिखाई देगा।
  • यहाँ आपको Login To RajSSO वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Rajasthan Police SI Recruitment 2025

  • अब आपके सामने ऐसा ही एक पेज खुलकर आएगा।
  • यहाँ आपको अपनी SSO ID, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
  • अगर आपकी SSO ID नहीं बनी है, तो पहले रजिस्ट्रेशन करें, फिर लॉगिन करके आगे की प्रक्रिया पूरी करें।
  • इसके बाद आपके सामने पोर्टल का डैशबोर्ड खुलेगा, जो कुछ इस तरह दिखेगा।

Rajasthan Police SI Notification 2025

  • यहाँ आपको Recruitment Portal वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने ऐसा ही OTR Registration फॉर्म खुलेगा।
  • इसे आपको ध्यान से भरना होगा।

Rajasthan Police SI Notification 2025

  • एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद आपको अपनी KYC पूरी करनी होगी।
  • KYC पूरी करने के बाद आपको OTR Registration Fee भरकर फॉर्म सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद आपका OTR Registration पूरा हो जाएगा और आपको लॉगिन डिटेल्स मिल जाएंगी।
  • इन लॉगिन डिटेल्स से आपको पोर्टल में लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन के बाद आपको ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा।
  • फॉर्म भरने के बाद जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको आवेदन शुल्क भरना होगा।
  • अंत में फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंटआउट निकालना होगा।
  • इस तरह आपका ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।

इस प्रकार बताए गये सभी चरणों को पूरा करके आप सुविधापूर्वक इस भर्ती मे अप्लाई कर सकते है और नौकरी प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष

RSSB Support Engineer Recruitment 2025 की सरकारी नौकरी पाने का सपना देखने वाले प्रत्येक आवेदक व उम्मीदवार को इस लेख की मदद से ना केवल RSSB Support Engineer Recruitment 2025 की जानकारी प्रदान की गई बल्कि पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गई ताकि आप सुविधापूर्वक इस भर्ती मे अप्लाई कर सकें और नौकरी प्राप्त कर सकें एंव

लेख मे दी गई जानकारी को लेकर अपने विचार व सुझाव अवश्य प्रकट करें ताकि आपके लिए इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्रस्तुत किया जा सकें।

क्विक लिंक्स

Apply In RSSB Support Engineer Recruitment 2025 Apply Here ( Link Will Active Soon )
Download Official Advertisement of RSSB Support Engineer Recruitment 2025 Download Here ( Link Will Active Soon )
Download Short Notice
Download Here
Official Website Visit Here
Join Our Telegram Channel Join Here
More Govt. Jobs
Visit Now

यह लेख RSSB Support Engineer Recruitment 2025 के बारे में जानकारी देने के लिए बनाया गया है। इसमें दी गई सभी बातें सरकारी नोटिफिकेशन और भरोसेमंद स्रोतों पर आधारित हैं। हमारा मकसद है कि उम्मीदवारों को नौकरी से जुड़ी सही और अपडेट जानकारी मिल सके।

हम सिर्फ सही और अपनी लिखी हुई जानकारी ही देते हैं। कोई भी भ्रामक या कॉपी की गई सामग्री हम इस्तेमाल नहीं करते। हमारी वेबसाइट Google की सभी नीतियों का पालन करती है और समय-समय पर जानकारी को अपडेट भी करती है।

  • हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी को अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद

ये भी पढ़ें

About Dipak Singh

Dipak Kumar is an article writer and graphic designer who loves creating educational content, sharing updates on Sarkari Yojanas, and providing job-related news. He is currently a graduate appearing student. With "Three" years of experience in writing and graphic design, Dipak focuses on making content that is easy to understand and helpful to readers. In his free time, he enjoys traveling, reading, and cooking.

Leave a Comment