MSME Registration Kaise Kare: छोटे व्यापारियों के लिए खुशखबरी! अब घर बैठे करें MSME रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री में – जानें तरीका

MSME Registration Kaise Kare: आज के समय में अगर आप कोई छोटा बिजनेस कर रहे हैं, चाहे वो दुकान हो, फैक्ट्री हो या कोई सर्विस देना हो – तो आपके लिए MSME (Micro, Small and Medium Enterprises) में रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत जरूरी है। अब सरकार ने यह प्रक्रिया बिल्कुल आसान बना दी है और आप घर बैठे, मोबाइल या कंप्यूटर से ही बिना किसी फीस के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।

MSME Registration Kaise Kare

MSME रजिस्ट्रेशन को अब Udyam Registration कहा जाता है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे आपको सरकार की तरफ से लोन, सब्सिडी, टैक्स में छूट और कई योजनाओं का फायदा मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि MSME क्या होता है, इसका क्या फायदा है और इसे कैसे रजिस्टर किया जाता है।

MSME Registration Kaise Kare Overview

Name of the Article MSME Registration 2025
Type of Article Latest Update
Article Useful All of Us
MSME Registration Fees Free
Mode of Certificate Download Online
MSME Registration Benefits Mentioned In The Article

Read Also – Aadhar Card Me Correction Kaise kare: आधार कार्ड में गलती हो गई है? ऐसे करें आसानी से सुधार

MSME क्या होता है और इसके फायदे क्या हैं?

MSME का मतलब होता है माइक्रो, स्मॉल और मीडियम बिजनेस, यानी छोटे स्तर पर चलने वाले कारोबार। ये व्यापार भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और करोड़ों लोगों को रोजगार देते हैं। इसलिए सरकार इनका प्रोत्साहन करती है। अगर आपने MSME में रजिस्ट्रेशन कराया है तो आपको बैंक लोन सस्ते ब्याज पर, सरकारी टेंडर में प्राथमिकता, और सरकारी सब्सिडी व टैक्स छूट जैसे फायदे मिलते हैं। इससे आपके बिजनेस को मजबूती और पहचान दोनों मिलती हैं।

Udyam Registration क्या है?

अब MSME रजिस्ट्रेशन को ही Udyam Registration कहा जाता है। पहले यह प्रक्रिया बहुत लंबी और जटिल हुआ करती थी, लेकिन अब यह पूरी तरह ऑनलाइन, सरल और फ्री है। आप खुद से भी इसे 10-15 मिनट में पूरा कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक डिजिटल सर्टिफिकेट मिलता है, जिसमें आपका Udyam नंबर होता है। यही सर्टिफिकेट आपके बिजनेस को सरकारी पहचान देता है और सभी योजनाओं का लाभ लेने में मदद करता है।

कौन-कौन MSME रजिस्ट्रेशन करवा सकता है?

अगर आप एक व्यक्ति, पार्टनरशिप फर्म, कंपनी, ट्रस्ट या सोसाइटी के तौर पर कोई छोटा बिजनेस चला रहे हैं, तो आप MSME में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए किसी बड़े दस्तावेज या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती।

आपका बिजनेस चाहे मैन्युफैक्चरिंग (उत्पादन) से जुड़ा हो या सर्विस (सेवा) से, आप Udyam पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऑनलाइन दुकान चलाने वाले लोग भी आवेदन कर सकते हैं।

MSME रजिस्ट्रेशन के फायदे

सरकार द्वारा मान्यता मिलने के बाद, आपको कई फायदे मिलते हैं, जैसे – कम ब्याज पर बिजनेस लोन, सरकारी टेंडर में प्राथमिकता, टैक्स में राहत, और सब्सिडी योजना का लाभ

इसके अलावा MSME के तहत रजिस्टर्ड बिजनेस को बाजार में पहचान, बैंक से फाइनेंस में आसानी, और नौकरी देने की क्षमता बढ़ाने का अवसर भी मिलता है। यह छोटे व्यापारों को मजबूती देता है।

MSME रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज

रजिस्ट्रेशन के लिए बहुत ज्यादा कागजों की जरूरत नहीं होती। सिर्फ नीचे दिए गए डॉक्युमेंट्स से काम चल जाता है:

  • आधार कार्ड (बिजनेस ओनर का)
  • पैन कार्ड (व्यक्ति या कंपनी का)
  • बिजनेस की जानकारी (नाम, पता, कार्य की प्रकृति)
  • बैंक खाता विवरण (IFSC कोड सहित)
  • कर्मचारियों की संख्या और निवेश की जानकारी

इन डॉक्युमेंट्स के आधार पर Udyam पोर्टल पर फॉर्म भरना होता है।

Read Also – PM Kisan 6000 Scheme Apply Online 2025: सरकार दे रही है किसानों को हर साल ₹ 6 हजार रुपय, फटाफट करें इस योजना मे आवेदन और पायें योजना का लाभ?

MSME Registration Kaise Kare – पूरा प्रोसेस

MSME रजिस्ट्रेशन अब पूरी तरह ऑनलाइन हो गया है। आप इसे सरकारी वेबसाइट udyamregistration.gov.in पर जाकर खुद कर सकते हैं। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया हैं| आप नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते हैं|

MSME Registration Kaise Kare

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर से udyamregistration.gov.in वेबसाइट खोलनी है।
  2. यह भारत सरकार की ऑफिशियल साइट है, जहाँ आप बिना किसी एजेंट या दलाल के खुद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  3. वेबसाइट खुलने पर “For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME” वाला विकल्प दिखेगा।
  4. आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है जिससे नई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी।
  5. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको आधार नंबर भरना होगा।
  6. अगर आप इंडिविजुअल रूप से रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, तो अपना आधार नंबर और नाम भरें।
  7. इसके बाद OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा जिसे आपको डालकर वेरिफाई करना है।
  8. आधार वेरिफिकेशन के बाद अगला स्टेप है पैन कार्ड की जानकारी देना
  9. यदि आप एक फर्म, कंपनी या ट्रस्ट के नाम से रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, तो उसका पैन नंबर डालें।
  10. उसके बाद सिस्टम अपने आप पैन कार्ड को वेरिफाई करेगा।
  11. अब आपको अपने बिजनेस की जानकारी भरनी होगी, जैसे – बिजनेस का नाम, प्रकार (मैन्युफैक्चरिंग/सर्विस), पता, राज्य, जिला, पिन कोड, ईमेल और मोबाइल नंबर
  12. साथ ही आपको यह भी बताना होगा कि आपके पास कितने कर्मचारी हैं और आपने कितनी राशि निवेश की है।
  13. अब आपसे आपके बिजनेस के बैंक की जानकारी पूछी जाएगी। इसमें आपको बैंक का नाम, खाता संख्या और IFSC कोड डालना होता है।
  14. इसके साथ ही आपसे यह भी पूछा जाएगा कि क्या आपने पहले से किसी अन्य MSME के नाम से रजिस्ट्रेशन किया है।
  15. यदि नहीं किया है, तो “NO” सेलेक्ट करें। सारी जानकारी भरने के बाद, एक बार फॉर्म को अच्छे से चेक करें।
  16. सारी जानकारी भरने के बाद आपको एक घोषणा (Declaration) देनी होगी जिसमें आप यह मानते हैं कि आपने जो जानकारी दी है, वह पूरी तरह सही है। इसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  17. सबमिट करने के बाद आपकी जानकारी सरकारी डेटाबेस में सेव हो जाएगी और कुछ ही मिनटों में आपको स्क्रीन पर Udyam Registration Number दिखाई देगा।
  18. इसे संभालकर रखें क्योंकि यह आगे आपके MSME Certificate में काम आएगा।
  19. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक मैसेज या मेल आएगा, जिसमें बताया जाएगा कि आपका रजिस्ट्रेशन सफल हो गया है।
  20. आप इसी वेबसाइट पर जाकर अपने Udyam Certificate डाउनलोड कर सकते हैं।
  21. यह सर्टिफिकेट PDF फॉर्मेट में होगा और इसमें आपका Udyam रजिस्ट्रेशन नंबर, बिजनेस की जानकारी और QR कोड होगा।
  22. आप इसका प्रिंट निकालकर अपने ऑफिस या दुकान में रख सकते हैं, और जब भी किसी योजना या स्कीम के लिए आवेदन करें, इसका उपयोग कर सकते हैं।

Important Links

Direct Apply Online For MSME Registration 2025 Click Here
WhatsApp Telegram 
More Sarkari Yojana View More

MSME या Udyam Registration करना अब बेहद आसान हो गया है। न कोई फीस, न कोई एजेंट, सिर्फ कुछ जानकारी और 10-15 मिनट का समय। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप सरकारी योजनाओं, सब्सिडी और सस्ते लोन जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें

About Robin Hood

Leave a Comment