Aadhar Card Me Correction Kaise kare: आधार कार्ड में गलती हो गई है? ऐसे करें आसानी से सुधार

Aadhar Card Me Correction Kaise kare: वर्तमान समय में भारत के हर एक नागरिक के लिए आधार कार्ड एक महत्ब्पूर्ण दस्तावेज बन गया हैं| यह दस्तावेज पहचान और पते का प्रमाण दोनों होता है, जिससे बैंक खाता खोलने, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने, मोबाइल सिम लेने, और कई जरूरी काम पूरे होते हैं। लेकिन अगर आधार कार्ड कोई गलती जैसे- नाम की स्पेलिंग, जन्मतिथि, पता या मोबाइल नंबर हो जाएँ तो बहुत ही ज्यादा परेशानी हो सकती हैं|

Aadhar Card Online Sudhar Kaise Kare

ऐसे में आपके लिए सबसे अच्छी बात यह हैं की UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने आधार कार्ड में सुधार की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से उपलब्ध करा दी है। अब आप अपने आधार कार्ड में कोई भी जानकारी की सुधार करने के लिए इधर उधर भटकने की जरुरत नहीं पड़ेगी| आप घर बैठे और अगर ज्यादा जरुरत पड़े तो अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाकर भी बदलाव करवा सकते हैं।

Aadhar Card Me Correction Kaise kare- Overview

लेख का नाम Aadhar Card Me Correction Kaise kare
लेख का प्रकार Latest Update
प्रक्रिया का प्रकार ऑनलाइन और ऑफलाइन
विभाग का नाम UIDAI (Unique Identification Authority of India)
शुल्क रु 50/-
विस्तृत जानकारी पूरी जानकारी के लिए लेख को ध्यान से पढ़ें

 

Read Also – Free Pan Card Apply Online 2025: घर बैठे 5 मिनट में बनाएं अपना फ्री पैन कार्ड!

किसकिस जानकारी में कर सकते हैं सुधार?

UIDAI ने यह सुविधा दी है कि आधार कार्ड में आप नाम, जन्मतिथि, पता, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में बदलाव कर सकते हैं। इन सभी सुधारों के लिए अलग-अलग दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, और कुछ सुधार ऑनलाइन होते हैं जबकि कुछ के लिए आधार सेवा केंद्र जाना जरूरी होता है।

उदाहरण के लिए, पता (Address) में सुधार आप Online Self Service Update Portal (SSUP) से कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको नाम, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर अपडेट करना है तो इसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा। हर सुधार के लिए आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य होता है।

किनकिन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

हर सुधार के लिए आपको वैध दस्तावेज देना होता है जो आपके द्वारा दी गई जानकारी को प्रमाणित करता हो। उदाहरण के लिए, नाम सुधार के लिए आप पासपोर्ट, पैन कार्ड, मार्कशीट या बैंक पासबुक दे सकते हैं। वहीं, जन्मतिथि के सुधार के लिए 10वीं की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र या सरकारी अस्पताल की रिपोर्ट दी जा सकती है।

पते के बदलाव के लिए आप बिजली बिल, पानी बिल, राशन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, पासबुक, पासपोर्ट आदि का प्रयोग कर सकते हैं। सभी डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी सेल्फ अटेस्टेड यानी खुद से साइन की हुई होनी चाहिए। इन दस्तावेजों की पूरी लिस्ट UIDAI की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Aadhar Correction के लिए कितना शुल्क लगता है?

UIDAI द्वारा निर्धारित शुल्क बहुत ही कम है ताकि हर नागरिक इस सुविधा का लाभ ले सके। ऑनलाइन पते का सुधार करने पर कोई शुल्क नहीं लगता है, जब तक आप खुद ही सबमिट कर रहे हैं। लेकिन अगर आप सेवा केंद्र से कोई भी बदलाव करवाते हैं, तो लगभग ₹50 प्रति अपडेट शुल्क लिया जाता है।

यदि आप एक बार में एक से अधिक जानकारी सुधारते हैं (जैसे नाम और जन्मतिथि), तो भी कुल ₹50 ही देना होता है। यह भुगतान ऑनलाइन या केंद्र पर नकद किया जा सकता है और आपको रसीद भी दी जाती है।

मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? OTP के बिना नहीं होगा काम

आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होता है। वहाँ जाकर बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन के बाद आप नया मोबाइल नंबर जुड़वा सकते हैं या पुराने को बदल सकते हैं। इसके लिए किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं होती।

मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद आप OTP आधारित सभी सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं जैसे mAadhaar ऐप, e-Aadhaar डाउनलोड करना, आधार कार्ड लॉक/अनलॉक करना आदि। ध्यान रखें कि एक बार अपडेट होने के बाद SMS के जरिए UIDAI आपको सूचित करता है।

Read Also –  e-Aadhaar क्या है और डाउनलोड कैसे करें, PVC Aadhaar Card घर बैठे डाउनलोड और ऑर्डर करने की पूरी प्रक्रिया क्या है

Aadhar Card ऑनलाइन सुधार कैसे करें?

  1. UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आप पता (Address) का सुधार बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
  2. इसके लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और उसके बाद “Proceed to Update Address” पर क्लिक करना होगा।
  3. फिर आपको अपना आधार नंबर डालकर OTP के जरिए लॉगिन करना होगा।
  4. इसके बाद आप नया पता दर्ज कर सकते हैं और प्रमाण स्वरूप दस्तावेज़ अपलोड कर सकते हैं जैसे बैंक स्टेटमेंट, राशन कार्ड, बिजली बिल आदि।
  5. अपडेट की रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद आपको URN (Update Request Number) मिलेगा जिससे आप अपडेट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

ऑफलाइन सुधार कैसे करें? आधार सेवा केंद्र से अपडेट करें

  1. अगर आपके आधार कार्ड में जन्मतिथि , नाम, मोबाइल नंबर, लिंग गलत हो जाता है, तो इसके लिए आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा।
  2. आप UIDAI की वेबसाइट या mAadhaar ऐप से निकटतम केंद्र की लोकेशन पता कर सकते हैं।
  3. आधार सेवा केंद्र पर जाने के बाद आपको एक Aadhar Correction Form भरना होगा
  4. उसके साथ मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज लगाकर बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन कराना होगा।
  5. यह प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है और सुधार की रिक्वेस्ट UIDAI को भेज दी जाती है।
  6. 7-10 दिनों में अपडेटेड आधार आपको डाक से मिल सकता है या PDF डाउनलोड किया जा सकता है।

अपडेट स्टेटस कैसे चेक करें? ये है तरीका

जब आप आधार में कोई जानकारी अपडेट करते हैं, तो आपको एक URN (Update Request Number) मिलता है। इस नंबर के जरिए आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपडेट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

इसके लिए आपको बस https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर “Check Update Status” ऑप्शन चुनना है, आधार नंबर और URN डालकर सबमिट करना है। अगर सुधार पूरा हो गया है, तो आप e-Aadhaar PDF भी उसी साइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Aadhar Card Me Correction Kaise kare

Important Links

Aadhar Correction Online
Website
Official Website Website
WhatsApp Telegram 
More Sarkari Yojana View More

ये भी पढ़ें

About Dipak Singh

Dipak Kumar is an article writer and graphic designer who loves creating educational content, sharing updates on Sarkari Yojanas, and providing job-related news. He is currently a graduate appearing student. With "Three" years of experience in writing and graphic design, Dipak focuses on making content that is easy to understand and helpful to readers. In his free time, he enjoys traveling, reading, and cooking.

Leave a Comment