MDU University Rohtak Teaching Vacancy 2025: Notification Out For 143 Posts Professor & Assistant Professor Apply Online

MDU University Rohtak Teaching Vacancy 2025: दोस्तों महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के द्वारा सहायक और प्रोफेसर सहायक पद के लिए निकली नई भर्ती तो अगर आप लोग भी बिना कोई परीक्षा दिए सीधे प्रोफेसर या सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) की नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक (MDU Rohtak) ने नए भर्ती विज्ञापन (Advt. No. PR – 01 & PR – 08/2024) जारी किए हैं, जिनके तहत कई टीचिंग पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।

MDU University Rohtak Teaching Vacancy 2025

Overview-MDU University Rohtak Teaching Vacancy 2025

Article Name MDU University Rohtak Teaching Vacancy 2025
Department Name महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक
Vacancy Name Professor / Assistant Professor
Total Post 143
Qualification Post Wise Read Article
Apply Mode Online
Online Start Date 15 May 2025
Online Last Date 05 June 2025

इस आर्टिकल में हम आपको सिर्फ MDU University Rohtak Teaching Notification 2025 के बारे में ही नहीं बताएंगे, बल्कि इस भर्ती के तहत होने वाली चयन प्रक्रिया (Selection Process) और दूसरी जरूरी जानकारियां भी देंगे।

हमारा मकसद यह है कि आपको इस भर्ती की पूरी जानकारी आसान भाषा में मिल जाए ताकि आप सही तरीके से आवेदन कर सकें और इस सुनहरे मौके का फायदा उठा सकें।

Read Also:-

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU), रोहतक ने प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए जाने सभी जानकारी एक साथ

  • महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) रोहतक ने प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के पदों पर नई भर्ती निकाली है, जिसमें सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी भी तरह की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। उम्मीदवारों का चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। यह उन लोगों के लिए एक सुनहरा मौका है जो शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और सरकारी यूनिवर्सिटी में स्थायी नौकरी पाना चाहते हैं।

  • इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से की जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून 2025 रखी गई है, जबकि भरे हुए फॉर्म और जरूरी दस्तावेजों को ऑफलाइन माध्यम से 20 मई 2025 तक दिए गए पते पर भेजना होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.mdu.ac.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा।

  • इन पदों के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएच.डी. की डिग्री है। सहायक प्रोफेसर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है। इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है, जो उम्मीदवारों के लिए एक राहत की बात है।

  • यह भर्ती प्रोफेसर बनने का एक बेहतरीन अवसर है, खासकर उन लोगों के लिए जो उच्च शिक्षा क्षेत्र में काम करना चाहते हैं और योग्यता पूरी करते हैं। अगर आप इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं तो समय पर आवेदन करें और अपने सभी दस्तावेज सही तरीके से तैयार रखें। 

महत्वपूर्ण तिथियाँ-MDU University Rohtak Teaching New Vacancy 2025

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि: 15 मई 2025

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 5 जून 2025

  • ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि: 12 जून 2025

आवेदन शुल्क-MDU University Rohtak Teaching Notification Out

  • सामान्य (General) और पूर्व सैनिक (ESM) उम्मीदवारों के लिए: Rs.1600/-

  • हरियाणा निवासी महिला उम्मीदवारों के लिए: Rs.800/-

  • हरियाणा निवासी अनुसूचित जाति (SC), पिछड़ा वर्ग (BC-A/BC-B) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) उम्मीदवारों के लिए: Rs.400/-

  • हरियाणा निवासी दिव्यांग (PwD) उम्मीदवारों के लिए: कोई शुल्क नहीं है

Vacancy Details-MDU University Rohtak Teaching Vacancy 2025

पद का नाम  रिक्त कुल पद 
Professor & Associate Professor 143
Assistant Professor 15
Note Subject और श्रेणीवार (कैटेगरी के अनुसार) रिक्तियों की पूरी जानकारी आपको विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध डिटेल्ड नोटिफिकेशन में मिलेगी। वहां पर यह साफ़ बताया गया है कि किस विषय में कितने पद हैं और किस कैटेगरी (जैसे सामान्य, ओबीसी, एससी आदि) के लिए कितने पद आरक्षित हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।

 

Education Qualification-MDU University Rohtak Teaching

प्रोफेसर (Professor)

  • शैक्षिक योग्यता: संबंधित विषय में Ph.D. डिग्री

  • अनुभव: कम से कम 10 वर्ष का अनुभव, जिसमें से कम से कम 5 वर्ष विश्वविद्यालय स्तर पर एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में होना चाहिए।

  • वेतनमान: ₹144,200 – ₹2,18,200 (लेवल 14)

एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor)

  • शैक्षिक योग्यता: संबंधित विषय में Ph.D. डिग्री

  • अनुभव: कम से कम 8 वर्ष का अनुभव, जिसमें से कम से कम 3 वर्ष विश्वविद्यालय स्तर पर सहायक प्रोफेसर के रूप में होना चाहिए।

  • वेतनमान: ₹1,31,400 – ₹2,17,100 (लेवल 13A

सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor)

  • शैक्षिक योग्यता: संबंधित विषय में मास्टर डिग्री (कम से कम 55% अंकों के साथ)।

  • नेट/सेट/एसएलईटी: NET/SLET/SET या Ph.D. डिग्री

  • वेतनमान: ₹57,700 – ₹1,82,400 (लेवल 10)

यह भर्ती विभिन्न विषयों के लिए की जा रही है, जैसे:

  • अर्थशास्त्र (Economics)
  • अंग्रेज़ी (English)
  • हिंदी (Hindi)
  • इतिहास (History)
  • राजनीति शास्त्र (Political Science)
  • गणित (Mathematics)
  • संगणक विज्ञान (Computer Science)
  • प्रबंधन (Management)
  • वाणिज्य (Commerce)
  • सामाजिक विज्ञान (Social Sciences)
  • कानून (Law)
  • विज्ञान (Science)
  • कला (Arts)
  • शारीरिक शिक्षा (Physical Education)

Age Limit-MDU University Rohtak Teaching Notification 2025

  • उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 42 साल होनी चाहिए।
  • इसका मतलब है कि आवेदन करने वाले का जन्मदिन ऐसा होना चाहिए कि वह 1 जनवरी 2025 तक कम से कम 18 साल का और अधिकतम 42 साल का हो।

Selection Process-MDU University Rohtak Teaching Vacancy 2025

  • चयन प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। सीधे ही इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

How To Online-MDU University Rohtak Teaching Recruitment 2025

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: MDU की भर्ती पोर्टल recruitment.mdu.ac.in पर जाएं।

MDU University Rohtak Teaching Notification Out

 

  • रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन पढ़ें: विज्ञापन संख्या PR-01 और PR-08/2024 को ध्यान से पढ़ें ताकि आप पात्रता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क आदि की जानकारी प्राप्त कर सकें।

MDU University Rohtak Teaching Notification 2025

  • ऑनलाइन आवेदन करें: “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण भरें।

MDU University Rohtak Teaching Recruitment 2025

 

  • दस्तावेज़ अपलोड करें: आवश्यक दस्तावेज़ जैसे फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षिक प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाणपत्र आदि अपलोड करें।

  • आवेदन शुल्क भुगतान करें: आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें। शुल्क विवरण निम्नलिखित है:

  • सामान्य/पूर्व सैनिक (ESM): Rs.1600/-

  • महिला (हरियाणा निवासी): Rs.800/-
  • एससी/बीसी/ईडब्ल्यूएस (हरियाणा निवासी): Rs.400/
  • दिव्यांग (PwD): शुल्क नहीं
  • फॉर्म सबमिट करें: सभी जानकारी सही से भरने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें।

 

  • हार्ड कॉपी भेजें: ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी और सभी दस्तावेज़ों की स्वप्रमाणित प्रतियाँ निम्नलिखित पते पर भेजें:

  • Deputy Registrar, Establishment Teaching Branch, Maharshi Dayanand University, Rohtak, Haryana – 124001

Important Links

Apply Link  Website
Official Notification Website
Short Notice Website
Official Website Website
WhatsApp Telegram 
More Govt. Jobs Click Here

 

हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी को अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद।

Note:- इसमें दिए गये सभी जानकारी विभागीय नोटिस या अधिकारिक नोटिफिकेशन के आधार पे लिखी गयी है अगर कुछ जानकारी गलती, छूट जाती है तो आपको सलाह दी जाती है की ज्यादा जानकारी के लिए इम्पोर्टेन्ट लिंक में दिए गये नोटिफिकेशन और वेबसाइट लिंक को जरुर चेक करे ।

ये भी पढ़ें

About Mankesh Sharma

Mankesh Sharma is an article writer and graphic designer who loves creating educational content, sharing updates on Sarkari Yojana, and providing job-related news. He is currently a graduate Final Student. With One years of experience in writing and graphic design, Mankesh focuses on making content that is easy to understand and helpful to readers. In his free time, he enjoys traveling, reading, and Writing, The purpose of writing content is to keep providing job related updates to needy people

Leave a Comment