APPSC AE Recruitment 2025: Notification Out for 166 Assistant Engineer Posts Apply Online, Eligibility, Vacancy, Syllabus

APPSC AE Recruitment 2025: दोस्तों अरुणाचल प्रदेश लोग सेवा आयोग नें Assistant Engineer पद के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दिया हैं , तो अगर आप सभी Engineer की डिग्री हासिल किए हैं ओर चाहते हैं सरकारी नौकरी करना तो आप सभी इस भर्ती के लिए अनलाइन आवेदन 15 मई 2025 से 8 जून 2025 तक कर सकते हैं , जिसमे कुल रिक्त पद 166 रखी गई हैं , इसलिए आप सभी को इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ना होगा ताकि आपको सभी को पूरी जानकारी मिल सकें जैसे की उम्र सीमा , चयन प्रक्रिया , आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया ,आदि तो बने रहे अंत तक हमारे साथ |

APPSC AE Recruitment 2025

APPSC New Recruitment Online 2025-Overview

Article Name APPSC AE Recruitment 2025
Department Name अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग
Vacancy Name Assistant Engineer
Total Post 166
Qualification Engineer की डिग्री
Apply Mode Online
Online Start Date 15 May 2025
Online Last Date 08 June 2025
Official Website https://appsc.gov.in/

 

और दोस्तों साथ ही आप सभी को इस लेख के अंत में क्विक लिंक भी दिया जाएगा ताकि आपस अभी आवेदन आसानी से कर पाए , और आप सभी को सलाह दी जाती हैं की आवेदन करने से पहले आधिकारिक सूचना ओर अपनी योग्ता जरूर जाने ताकि आप सभी को आवेदन करने मे कोई प्रॉबलम न हो |

Read Also:-

Important Dates-APPSC AE Notification 2025

  • Online Start Date: 15 May 2025
  • Online Last Date: 08 June 2025

Application Fee-APPSC AE Vacancy 2025

  • APST: Rs.1500/-
  • Other Candidate: Rs.200/-
  • PwD: NA

Age Limit-APPSC AE New Vacancy Online 2025

  • For General (UR) category, candidates must be born on or after 01 January 1989.

  • For APST (Tribal) category, candidates must be born on or after 01 January 1984.

  • For PwBD (Persons with Benchmark Disabilities) and Government employees, age eligibility is as per Arunachal Pradesh Government norms.

Vacancy Details-APPSC AE Notification

  • असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) – पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD):
    कुल पद – 71, इनमें से 53 पद APST के लिए आरक्षित हैं और 4 पद PwBD (दिव्यांग) के लिए आरक्षित हैं।

  • असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) – पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग एवं वॉटर सप्लाई विभाग:
    कुल पद – 25, इनमें से 20 पद APST के लिए आरक्षित हैं, और PwBD के लिए कोई पद आरक्षित नहीं है।

  • असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) – रूरल वर्क डिपार्टमेंट (RWD):
    कुल पद – 18, जिनमें 13 पद APST के लिए और 2 पद PwBD के लिए आरक्षित हैं।

  • असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) – वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट (WRD):
    कुल पद – 6, इनमें 5 पद APST के लिए आरक्षित हैं, PwBD के लिए कोई पद नहीं है।

  • असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) – अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट:
    कुल पद – 3, जिनमें 2 पद APST के लिए आरक्षित हैं, और PwBD के लिए कोई आरक्षण नहीं है।

  • असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) – अर्बन लोकल बॉडीज़:
    कुल पद – 3, जिनमें 2 पद APST के लिए आरक्षित हैं, और PwBD के लिए कोई पद नहीं है।

  • असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) – हाइड्रो पावर डेवलपमेंट:
    कुल पद – 10, जिनमें 8 पद APST के लिए आरक्षित हैं और 1 पद PwBD के लिए आरक्षित है।

  • असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रो-मैकेनिकल) – हाइड्रो पावर डेवलपमेंट विभाग:
    कुल पद – 4, सभी 4 पद APST के लिए आरक्षित हैं।
    यह शाखा अनुसार बांटे गए हैं:

    • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – 2 पद

    • मैकेनिकल इंजीनियरिंग – 1 पद

    • इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन / कंप्यूटर इंजीनियरिंग – 1 पद
      PwBD के लिए कोई पद आरक्षित नहीं है।

  • असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – पावर विभाग:
    कुल पद – 26, जिनमें 18 पद APST के लिए आरक्षित हैं और 3 पद PwBD के लिए आरक्षित हैं।

Eligibility-APPSC Recruitment 2025

  • 1.Assistant Engineer (Civil, Electrical, Electro-Mechanical):
    उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित ब्रांच (जैसे Civil, Electrical, Mechanical, ECE, Computer Engineering) में Bachelor’s Degree in Engineering / B.E. / B.Tech होनी चाहिए।
  • 2.Electro-Mechanical Branch के लिए:
    संबंधित विषय में डिग्री होनी चाहिए –
  • Electrical Engineering
  • Mechanical Engineering
  • Electronics & Communication Engineering (ECE) या Computer Engineering

Selection Process-APPSC AE Recruitment 2025

1.लिखित परीक्षा (Written Examination):

  • यह एक वस्तुनिष्ठ (Objective Type) परीक्षा होती है। इसमें निम्नलिखित विषय शामिल होते हैं:

अनिवार्य विषय (Compulsory Papers):

  • General English – 100 अंक

  • General Knowledge – 100 अंक

तकनीकी विषय (Technical Paper – संबंधित विषय के अनुसार):

  • Engineering Subject (Civil/Electrical/Mechanical/etc.) – 200 अंक

  • कुल अंक: 400 अंक

  • परीक्षा का माध्यम: अंग्रेज़ी

  • Negative Marking: यदि विज्ञापन में उल्लेखित हो

2.इंटरव्यू/व्यक्तित्व परीक्षण (Interview / Viva-Voce):

  • अंक: 50 अंक

  • केवल उन्हीं उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण (qualified) होंगे।

  • इसमें उम्मीदवार की सामान्य समझ, आत्मविश्वास, कम्युनिकेशन स्किल, टेक्निकल नॉलेज और व्यक्तित्व की जांच की जाती है।

अंतिम चयन (Final Selection):

  • अंतिम चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के कुल अंकों के आधार पर किया जाएगा।

  • उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और पदों के अनुसार नियुक्ति दी जाएगी।

  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) भी अंतिम चरण का हिस्सा होता है।

How to Online Apply For APPSC AE Recruitment 2025

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ

सबसे पहले, Arunachal Pradesh Public Service Commission (APPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ:
https://appsc.gov.in

APPSC AE New Recruitment Online 2025

“Apply Online” सेक्शन खोलें

होमपेज पर दिए गए “One Time Registration (OTR)” या “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।

  • One Time Registration (OTR) करें (पहली बार उपयोगकर्ता के लिए):

    अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो सबसे पहले OTR करें:

APPSC AE New Recruitment Online 2025

  • अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल, मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी भरें

  • एक यूज़रनेम और पासवर्ड बनाएं
  • OTP से वेरीफाई करें

APPSC AE New Recruitment Online 2025

  • आवेदन पत्र भरें (Fill Application Form):

  • लॉग इन करें और Assistant Engineer (AE) वाला नोटिफिकेशन खोलें

  • सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें:

  • व्यक्तिगत विवरण (Personal Details)
  • शैक्षणिक योग्यता (Educational Details)
  • तकनीकी योग्यता
  • श्रेणी (Category – UR/APST/PwBD आदि)
  • अनुभव (यदि मांगा गया हो)

दस्तावेज़ अपलोड करें (Upload Documents):

  • पासपोर्ट साइज फोटो (हाल की)
  • हस्ताक्षर (Signature)
  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र (Degree/Marksheet)
  • आरक्षण प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • PwBD प्रमाणपत्र (यदि लागू हो

APPSC AE New Recruitment Online 2025

आवेदन शुल्क भरें (Pay Application Fee)

  • Net Banking, Credit/Debit Card या UPI के माध्यम से शुल्क भरें
  • शुल्क राशि नोटिफिकेशन में श्रेणी के अनुसार दी जाती है

फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट निकालें

  • सभी विवरण की जांच करें
  • “Final Submit” पर क्लिक करें
  • सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र (Application Form) और भुगतान रसीद (Payment Receipt) का PDF या प्रिंट सुरक्षित रखें

Important Links

Apply Link  Website
New Registration OTR Website
Official Notification Website
Official Website Website
WhatsApp Telegram 
More Govt. Jobs Click Here

 

हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी को अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद।

Note:- इसमें दिए गये सभी जानकारी विभागीय नोटिस या अधिकारिक नोटिफिकेशन के आधार पे लिखी गयी है अगर कुछ जानकारी गलती, छूट जाती है तो आपको सलाह दी जाती है की ज्यादा जानकारी के लिए इम्पोर्टेन्ट लिंक में दिए गये नोटिफिकेशन और वेबसाइट लिंक को जरुर चेक करे ।

ये भी पढ़ें

About Mankesh Sharma

Mankesh Sharma is an article writer and graphic designer who loves creating educational content, sharing updates on Sarkari Yojana, and providing job-related news. He is currently a graduate Final Student. With One years of experience in writing and graphic design, Mankesh focuses on making content that is easy to understand and helpful to readers. In his free time, he enjoys traveling, reading, and Writing, The purpose of writing content is to keep providing job related updates to needy people

Leave a Comment