Indian Army JAG Entry 2025: लेफ्टिनेंट पदों के लिए आवेदन करें | नोटिफिकेशन, पात्रता, चयन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियाँ

Indian Army JAG Entry 2025: यदि आप लॉ ग्रेजुएट हैं और यदि आपका सपना है भारतीय सेना में एक अधिकारी (Officer) बनना ? तो आपके लिए Indian Army JAG Entry 2025 एक सुनहरा अवसर है। यदि आप चाहे तो इस पोस्ट में सफलता पा सकते हैं,  इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बतायेंगे कि किस प्रकार आप इसमें आवेदन कर सकते हैं, जिसमें  इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी – Eligibility, Selection Process, SSB Interview, Salary, और Apply करने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप सब कुछ बताया जायेगा। आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और समझे और लेख के अंत में आपको महत्वपूर्ण लिंक उपलब्ध कराया जाएगा , जिसकी मदद से आप इसमें ऑनलाइन आवेदन से जुडी तमाम जानकारी प्राप्त कर पाएंगे |

Indian Army JAG Entry 2025

 

Indian Army JAG Entry 2025: जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, चयन चरण और पूरी जानकारी हिंदी में:- आइये जानते है इस आर्टिकल के बारे में विस्तार से , और सभी अभियार्थियों को बता देना चाहते है कि Indian Army JAG Entry 2025 के इस पोस्ट में लगभग 10 पद है , और साथ ही इसका आवेदन इच्छुक अभियार्थी ऑनलाइन के माध्यम से कर पाएंगे |

JAG Entry 2025 क्या है?

क्या है ये इसके बारे में जान लीजिये – JAG (Judge Advocate General) Entry भारतीय सेना की एक Special Entry Scheme है, जिसके तहत Law Graduates (LLB पास अभ्यर्थी) को लेफ्टिनेंट (Lieutenant) के पद पर सेना में सीधे कमीशन दिया जाता है। और साथ ही इसमें SSB Interview के माध्यम से बिना किसी लिखित परीक्षा के चयन किया जाता है।

लेख के अन्तिम चरण मे, आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – BSF Constable Tradesmen Recruitment 2025: Notification Out For 1015 Vacancies, Apply Online

Indian Army JAG Entry 2025- Overview

जानकारी विवरण
भर्ती का नाम  Indian Army JAG Entry Scheme 2025
पद का नाम  Lieutenant (Short Service Commission – SSC)
कुल पद  लगभग 10 (5 पुरुष + 5 महिला – अनुमानित)
शाखा  Judge Advocate General (JAG) Branch
आवेदन प्रकार  ऑनलाइन
चयन प्रक्रिया  SSB Interview + मेडिकल + मेरिट
कार्यकाल प्रारंभ में 10 साल (Extendable up to 14 years)
सैलरी  ₹ 56,100 To ₹ 1,77,500/- (Level-10)

Indian Army JAG Entry 2025 के बारे में सबकुछ स्टेप बाय स्टेप समझते है , जो इस आर्टिकल को अंत तक देखिये आपको साड़ी जानकारी समझ आ जायेगी और लेख के अंत में महत्वपूर्ण लिंक भी उपलब्ध कराएँगे |

 महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

नोटिफिकेशन जारी अगस्त 2025 का पहला सप्ताह
ऑनलाइन आवेदन शुरू अगस्त 2025 (संभावित)
आवेदन की अंतिम तिथि सितंबर 2025
एडमिट कार्ड जारी  Notify Soon
Date of Exam  Announced Soon

प्रिय अभियार्थी आपलोग वेबसाइट चेक करते रहे ,सटीक तिथियाँ Indian Army की ऑफिशियल वेबसाइट (joinindianarmy.nic.in) पर नोटिफिकेशन आने के बाद ही स्पष्ट होंगी, आपकों सभी महत्त्वपूर्ण तिथियों जैसे एडमिट कार्ड जारी , एग्जाम डेट आदि के बारे में जानकारी देखने को जल्द मिलेगी , और इस लेख के अंत में आपको महत्त्वपूर्ण लिंक दिया जाएगा आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े और समझे |

लेख के अन्तिम चरण मे, आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – Delhi Police New Vacancy 2025: दिल्ली पुलिस मे सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर के 8,000 पदों पर होने वाली है बम्पर बहाली, जाने क्या है पूरी अपडेट?

Eligibility Criteria

Indian Army JAG Entry 2025 का आवेदन करने के लिए , अभियार्थियो के शैक्षणिक योग्यता , आयु सीमा आदि के बारे में नीचे दिया गया है , अतः आप देख लें कि आप इस योग्य है या नहीं , आइये जानते है :-

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  1. उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज से LLB डिग्री (3 साल या 5 साल) होनी चाहिए।
  2. अभियार्थी कम से कम 55% अंकों के साथ पास होना आवश्यक है।
  3. उम्मीदवार को Bar Council of India में रजिस्टर्ड होना चाहिए और वैध प्रमाणपत्र (Enrollment Certificate) होना चाहिए।

Army JAG Entry 2025 – Age Limit Criteria

न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
अधिकतम आयु: 27 वर्ष
अभियार्थियों का जन्मतिथि  : 1 जनवरी 1998 से 1 जनवरी 2004 के बीच (दोनों तिथियाँ सम्मिलित) आयु की गणना उस दिन से की जाएगी जिस दिन कोर्स शुरू हो रहा है।

 

लेख के अन्तिम चरण मे, आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – Indian Army SSC Tech Recruitment 2025: इंडियन आर्मी की बिना परीक्षा नई भर्ती हुई जारी, जाने क्या है पूरी भर्ती, आवेदन प्रक्रिया और सेलेक्शन प्रोसेस?

आवश्यक दस्तावेज़ (Documents Required)

  1. कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  2. LLB की सभी मार्कशीट्स
  3. Law Graduation Degree
  4. Enrollment Certificate (Bar Council of India)
  5. पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड)
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. मूल निवास और जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

Application Fee 

Category of Applicants Application Fees
General/ OBC/ EWS Rs. 0/-
SC/ ST Rs. 0/-
किसी भी आवेदकों के लिए कोई भी राशी देय नहीं है इस आवेदन को आप बिना कोई शुल्क के भर सकते हैं |

Vacancy Details:- Total Post – 10 

कुल पद दस है जिसमे से परुषों के लिए 5 पोस्ट और महिलाओ के लिए 5 पोस्ट है 

सैलरी और भत्ते (Salary & Allowances)

श्रेणी विवरण
पद – लेफ्टिनेंट
स्तर – Pay Level 10
मूल वेतन – ₹56,100 – ₹1,77,500
MSP- ₹15,500
कुल अनुमानित वेतन – ₹70,000+ (सभी भत्तों सहित)
अन्य सुविधाएँ – राशन, आवास, LTC, Pension (as per rules), मेडिकल, यूनिफॉर्म, आदि

लेख के अन्तिम चरण मे, आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – Army SSC Tech Recruitment 2025: 381 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू – 66वीं पुरुष और 37वीं महिला कोर्स की नोटिफिकेशन जारी

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इस भर्ती में अभियार्थियों का चयन कैसे होगा आइये जानते है स्टेप बाय स्टेप :-

Step 1: ऑनलाइन आवेदन

  • Join Indian Army की वेबसाइट पर लॉगिन करें और “Officer Entry – Apply/Login” सेक्शन में जाकर आवेदन करें।

Step 2: Shortlisting by Army

  • आवेदन के बाद Army आपकी LLB मार्कशीट और प्रोफाइल के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग करेगी।

Step 3: SSB Interview

  • शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को SSB (Services Selection Board) Interview के लिए बुलाया जाएगा।
  • इंटरव्यू दो चरणों में होता है:
  • Stage 1: Screening (Picture Perception, Group Discussion, Intelligence Test)
  • Stage 2: Psychology Test, GTO Tasks, Personal Interview, Conference

Step 4: Medical Test

  • SSB पास करने के बाद मेडिकल जांच होती है।
  • सभी शारीरिक और मानसिक मापदंड पूरे करना अनिवार्य होता है।

Step 5: Final Merit List

  • मेडिकल फिट और SSB क्लियर करने वालों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।
  • इसके आधार पर उम्मीदवारों को Short Service Commission दिया जाता है।

आवश्यक दस्तावेज़ (Documents Required)

  • कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • LLB की सभी मार्कशीट्स
  • Law Graduation Degree
  • Enrollment Certificate (Bar Council of India)
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मूल निवास और जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

इन दस्तवेजो को आपको तैयार करके रखना होगा , ताकि आपको कोइ परेशानी न हो |

लेख के अन्तिम चरण मे, आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – Bihar police Driver vacancy 2025: बिहार पुलिस में 4361 पदों पर चालक सिपाही की निकली भर्ती, जाने योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया!

कैसे करें आवेदन? (Step-by-Step Online Apply Process)

आइये जानते कि आप इस आवेदन को किस प्रकार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है स्टेप बाय स्टेप नीचे दर्शाया गया है :-

  1. Join Indian Army की वेबसाइट पर जाएँ, जिसका डायरेक्ट लिंक आपको नीचे देखने को मिल जायेगा यहाँ सेभी आसानी से कर पायेंगे |
  2. Officer Entry Apply/Login” पर क्लिक करें उसके बाद 
  3. नई रजिस्ट्रेशन करें (पहली बार हो तो) उसके बाद पुनः 
  4. लॉगिन करें और “Apply for JAG Entry” को चुनें|
  5. सभी विवरण भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें| अपलोड करने के बाद 
  6.  फॉर्म को सबमिट करें और प्रिंट आउट निकाल लें| और अपने पास संभाल कर रखें |

उपर बताये गये  सभी स्टेप्स को सावधानी पूर्वक फॉलो करके आप सुविधापूर्वक इस भर्ती मे अप्लाई करके नौकरी प्राप्त कर सकते है औऱ फॉर्म भरने में कोई भी दिक्कत आती है आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं ।

निष्कर्ष (Conclusion)

आशा है कि हमने इस आर्टिकल के माध्यम से Indian Army JAG Entry 2025 पाने से जुडी तमाम जानकारियाँ आपसे साझा किया है , हमने ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से मिली जानकारियां के अनुसार आपको तमाम चीजे स्टेप बाय स्टेप बताया है , आवेदन करने से पूर्व एक बार आप ओफिसियल वेबसाइट जरुर विजिट करें|

अगर आपको इस भर्ती प्रक्रिया या आवेदन में कोई भी दिक्कत आती है, या इस पोस्ट से जुडी कोई भी जानकारी आपको चाहिए  तो आप नीचे कमेंट कर सकते है | और साथ ही लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमारे WhatsApp और Telegram चैनल से जरुर जुड़े | इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद |

Important Links :-

Direct Link To Apply Online In Army JAG Entry 2025 Apply Now
Direct Link To Download Official Advertisement of Army JAG Entry 2025 For Men – Download Now

For Women – Download Now

Official Website Visit Now

Join Our Telegram Channel

Join Now

Join Our WhatsApp Channel

Join Now

More Govt. Jobs

View More

 

यह लेख Indian Army JAG Entry 2025 के बारे में जानकारी देने के लिए बनाया गया है। इसमें दी गई सभी बातें सरकारी नोटिफिकेशन और भरोसेमंद स्रोतों पर आधारित हैं। हमारा मकसद है कि उम्मीदवारों को नौकरी से जुड़ी सही और अपडेट जानकारी मिल सके।

हम सिर्फ सही और अपनी लिखी हुई जानकारी ही देते हैं। कोई भी भ्रामक या कॉपी की गई सामग्री हम इस्तेमाल नहीं करते। हमारी वेबसाइट Google की सभी नीतियों का पालन करती है और समय-समय पर जानकारी को अपडेट भी करती है।

  • हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी को अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद

ये भी पढ़ें

About Hiralal Kumar

Hiralal Kumar is a Content Writer, Blogger & Web Developer . From Khagaria District of Bihar. He is interested in writing content and he tries to ensure that everyone gets the correct and accurate information.

Leave a Comment