IB JIO Tech Recruitment 2025: 394 जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (टेक) पदों पर भर्ती – पूरी जानकारी

IB JIO Tech Recruitment 2025: यदि आप इलेक्ट्रॉनिक्स/IT/कंप्यूटर/EE/संबंधित क्षेत्रों के डिप्लोमा/डिग्री धारक हैं और देश की प्रीमियर इंटेलिजेंस एजेंसी में टेक्निकल भूमिका निभाना चाहते हैं,और आप इसके इन्तजार में थे , तो यह अवसर आपके लिए है। क्योंकि 22 अगस्त को ही इसका ऑफिसियल नोटिस जारी हो चुका है , जिसमे 394 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं, सभी जानकारी आपको विस्तार से बताया गया है जिसमे इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको IB JIO Tech Recruitment 2025, के योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और स्टेप-बाय-स्टेप आवेदन प्रक्रिया के साथ अन्य सभी जानकारी देंगे। इसके लिए आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक देखे और इस पोस्ट के अंत में हम आपको इसके आवेदन के लिए लिंक भी उपलब्ध करेंगे , आइये पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं |- 

IB JIO Tech Recruitment 2025:

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार तिथियों का पालन करें, दस्तावेज़ तैयार रखें, और नीचे दिए गए स्टेप-बाय-स्टेप निर्देशों के अनुसार आवेदन पूरा करें। आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े आपको सारी जानकारी मिल जायेगी तथा इस लेख के अंत आपको ऑनलाइन आवेदन करने के ऑफिसियल लिंक भी दिया लेकिन इससे पहले आपको सब कुछ समझना होगा और आवश्यक दस्तावेज तैयार रखना होगा , अगर आपको कोई परेशानी हो या कुछ और जानना हो तो हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते है , आइये इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं |

लेख के अन्त मे, आपको डायरेक्ट लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – Bihar Block Level AEDO Vacancy 2025: बिहार ब्लॉक मे आई नई भर्ती, जाने क्या है ये पूरी भर्ती, क्वालिफिकेशन क्राईटेरिया और कैसे करना होगा अप्लाई?

IB JIO Tech Recruitment 2025: Overview

Elements Details
संस्था: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), गृह मंत्रालय
पद का नाम: Junior Intelligence Officer Grade-II/Tech (JIO-II/Tech)
कुल रिक्तियाँ: 394
Sallery: ₹25,500–81,100
आवेदन मोड: Online
Notification Release Date  22 अगस्त 2025
आवेदन तिथियाँ: 23 अगस्त 2025 से 14 सितंबर 2025
सम्पूर्ण जानकारी   पूरा आर्टिकल पढ़ें 

 

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

Event Date
Notice Release Date 22 August 2025
Online Apply Start Date 23 August 2025
Online Apply Last Date 14 सितंबर 2025
Online Fees Last Date : 14 सितंबर 2025
Admit Card Before Exam
Exame Date 
To be announced

SBI चालान (ऑफ़लाइन) से फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 16.09.2025 (बैंकिंग समय के दौरान)

आवेदन शुल्क (Application Fee)

 

Category Application Fee
General / OBC Rs 650/-
SC / ST / PwBD / Women Rs 550/- 
भुगतान माध्यम: SBI e-Pay Lite से डेबिट/क्रेडिट/नेटबैंकिंग/UPI या SBI चालान। ई-चालान 4 दिन तक वैध रहता है, पर ऑफ़लाइन जमा की अंतिम तिथि 16.09.2025 है। फीस रिफंड नहीं होगी। |

 

कुल रिक्तियां (Category-wise)

नीचे विस्तार से बताया गया है कि IB JIO Tech Recruitment 2025 के लिए किस केटेगरी में कितनी रिक्तियां है इसलिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार बार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार ध्यान पूर्वक देख लें और साथ ही आपको इसके लिए आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण लिंक प्रोवाइड किया गया है इसके लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक देखें |

Category Vacancies
UR 157
EWS 32
OBC 117
SC 60
ST 28
Total 394

महत्वपूर्ण: यह पद PwBD (Persons with Benchmark Disabilities) के लिए उपयुक्त नहीं है—अतः PwBD उम्मीदवार आवेदन न करें।

पात्रता (Eligibility Criteria)

शैक्षिक योग्यता (किसी एक के आधार पर)

  1. Diploma in Engineering (निम्न क्षेत्रों में से):
    (इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकॉम/ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स/ आईटी/ कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर एप्लीकेशंस)— किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से। या
  2. Bachelor’s Degree in Science with Electronics / Computer Science / Physics / Mathematics — मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से। या
  3. Bachelor’s Degree in Computer Applications (BCA) — मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से।

नोट: IB JIO Tech Recruitment 2025 के लिए  पात्रता की गणना क्लोज़िंग डेट (14.09.2025) को मानकर होगी; अंतिम परिणाम 14.09.2025 तक घोषित हो जाना चाहिए।

लेख के अन्त मे आपको डायरेक्ट लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – BSSC CGL 4 Vacancy 2025 | बिहार में ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी : आवेदन, योग्यता और चयन प्रक्रिया जानें

Age Limit (आयु सीमा): IB JIO Tech Recruitment 2025

  • 18 से 27 वर्ष (क्लोज़िंग डेट तक)
  • आरक्षण/श्रेणी अनुसार ऊपरी आयु में छूट: SC/ST को 5 वर्ष, OBC को 3 वर्ष; विभागीय उम्मीदवारों को (नियमित एवं निरंतर सेवा के 3 वर्ष के साथ) अधिकतम 40 वर्ष तक; Ex-servicemen व खेल श्रेणी को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार। विस्तृत शर्तें विज्ञापन में देखें।

आवश्यक दस्तावेज़ (Required Documents)

  • वैध ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर

  • पासपोर्ट-साइज़ फोटोग्राफ और हस्ताक्षर (निर्धारित फॉर्मेट/आकार)

  • मैट्रिक (कक्षा 10) प्रमाणपत्र (DOB प्रूफ)

  • 12वीं/डिप्लोमा/डिग्री की मार्कशीट/प्रमाणपत्र (जिस योग्यता से आवेदन कर रहे हैं)

  • श्रेणी प्रमाणपत्र (SC/ST/OBC-NCL/EWS) – जहाँ लागू हो

  • एक्स-सर्विसमैन/खेल कोटा/विधवा/परित्यक्ता आदि से जुड़े प्रमाण (जहाँ लागू हो)
    (ठीक-ठीक सूची/फॉर्मेट आधिकारिक निर्देशानुसार पोर्टल पर देखें।)

Salary & Benefits (वेतनमान और भत्ते)

चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-4 (₹25,500–81,100) के साथ सरकार के नियमों के अनुरूप भत्ते (जैसे स्पेशल सिक्योरिटी अलाउंस आदि) देय होंगे।

चयन प्रक्रिया (Selection Process) व परीक्षा पैटर्न

IB JIO Tech Recruitment 2025 : का चयन, तीन चरणों में चयन किया जाएगा:

टियर-I: ऑनलाइन परीक्षा (100 अंक, 120 मिनट)

  • भाग-1: General Mental Ability (25 प्रश्न, 25 अंक)
  • भाग-2: विषय-संबंधित/टेक्निकल (75 प्रश्न, 75 अंक)
  • निगेटिव मार्किंग: प्रति गलत उत्तर 0.25 अंक काटे जाएंगे।

टियर-II: स्किल टेस्ट (30 अंक) – पोस्ट-रिलेटेड टेक्निकल/प्रैक्टिकल कौशल की जाँच।

टियर-III: इंटरव्यू/पर्सनैलिटी टेस्ट (20 अंक) – कम्युनिकेशन, समस्या-समाधान, व्यवहारिक उपयुक्तता आदि।

लेख के अन्त मे आपको डायरेक्ट लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – BPSC AEDO Vacancy 2025: बिहार मे आई 900+ पदों पर सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) की नई भर्ती जाने आवेदन प्रक्रिया?

सिलेबस (संक्षेप में मार्गदर्शन)

IB JIO Tech Recruitment 2025 के सिलेबस तथा इसके लिए महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दिया गया है योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व जरुर देख लें |

  • General Mental Ability: लॉजिकल रीजनिंग, एनालिटिकल एबिलिटी, बेसिक न्यूमेरिकल एबिलिटी, सामान्य जागरूकता/करंट अफेयर्स के आधारभूत विषय।

  • टेक्निकल/सब्जेक्ट रिलेटेड: बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स (डिवाइसेज़, सर्किट्स, कम्युनिकेशन फंडामेंटल), नेटवर्किंग/आईटी बेसिक्स, ऑपरेटिंग सिस्टम, डिजिटल/एनालॉग कॉन्सेप्ट्स, कंप्यूटर फंडामेंटल्स, डेटा स्ट्रक्चर्स के प्राथमिक बिंदु आदि। (अद्यतन व विस्तृत पाठ्यक्रम आधिकारिक दस्तावेज़/भर्ती पोर्टल पर देखें।)

  • टेक्निकल सेक्शन (75%) का वेटेज अधिक है—अपने चयनित विषय (ECE/EEE/CS/IT आदि) के बेसिक्स, नेटवर्किंग, ऑपरेटिंग सिस्टम, डिजिटल/एनालॉग, माइक्रोप्रोसेसर/माइक्रोकंट्रोलर, कम्युनिकेशन फंडामेंटल्स पर अच्छे नोट्स बनाकर रिवाइज़ करें।

  • GMA (25%) के लिए रीजनिंग/संख्यात्मक योग्यता के शॉर्टकट्स और पिछली परीक्षाओं के पैटर्न पर अभ्यास करें।

  • नेगेटिव मार्किंग (¼) के कारण गेस वर्क सीमित रखें। पहले सुनिश्चित प्रश्न करें।

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply Online)

आइये अब जानते है कि IB JIO Tech Recruitment 2025 के लिए यदि आप योग्य है और ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो कैसे कर पायेंगे नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है |

  • आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ: MHA वेबसाइट के “What’s New” सेक्शन से JIO-Tech 2025 आवेदन लिंक खोलें। (जिसका लिंक आपको नीचे भी दिया गया है )

  • रजिस्ट्रेशन करें (Step-I): अपना नाम, मोबाइल/ई-मेल आदि बेसिक डिटेल भरकर पंजीकरण करें। आपके ई-मेल/मोबाइल पर Application Sequence Number (ASN) और पासवर्ड आएगा। (IB की भर्ती पोर्टलों पर Step-I/Step-II वेरिफिकेशन का सामान्य प्रारूप रहता है।)

  • लॉग-इन कर आवेदन भरें (Step-II): व्यक्तिगत जानकारी, श्रेणी, शैक्षिक योग्यता आदि सावधानी से भरें।

  • फोटो/सिग्नेचर अपलोड करें: पोर्टल पर बताये गए फॉर्मेट/आकार में अपलोड करें; धुंधली/गलत फाइलों से आवेदन अस्वीकृत हो सकता है।

  • शुल्क का भुगतान करें: ऑनलाइन मोड (डेबिट/क्रेडिट/नेट बैंकिंग/UPI) या एसबीआई चालान से ऑफलाइन। चालान से भुगतान करने पर बैंकिंग आवर्स का ध्यान रखें।

  • पूर्वावलोकन व सबमिट: सबमिट से पहले Preview में सभी एंट्री, फोटो/सिग्नेचर जांचें। एक बार सबमिट होने के बाद अधिकांश विवरण संपादित नहीं होते।

  • प्रिंट/सेव करें: सफल सबमिशन के बाद एप्लीकेशन/पेमेंट ऐक्नॉलेजमेंट की प्रिंट/पीडीएफ कॉपी सुरक्षित रखें।

Important Links

Apply Now Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

Join Our Telegram Channel

Join Now

Join Our WhatsApp Channel

Join Now

More Govt. Jobs

View More

 

यह लेख IB JIO Tech Recruitment 2025 के बारे में जानकारी देने के लिए बनाया गया है। इसमें दी गई सभी बातें सरकारी नोटिफिकेशन और भरोसेमंद स्रोतों पर आधारित हैं। हमारा मकसद है कि उम्मीदवारों को नौकरी से जुड़ी सही और अपडेट जानकारी मिल सके।

हम सिर्फ सही और अपनी लिखी हुई जानकारी ही देते हैं। कोई भी भ्रामक या कॉपी की गई सामग्री हम इस्तेमाल नहीं करते। हमारी वेबसाइट Google की सभी नीतियों का पालन करती है और समय-समय पर जानकारी को अपडेट भी करती है।

  • हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी को अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद

ये भी पढ़ें

About Hiralal Kumar

Hiralal Kumar is a Content Writer, Blogger & Web Developer . From Khagaria District of Bihar. He is interested in writing content and he tries to ensure that everyone gets the correct and accurate information.

Leave a Comment