BPSSC Forest Range Officer Recruitment 2025: BPSSC के तहत फारेस्ट रेंज ऑफिसर पद के लिए निकली नयी भर्ती समझे पूरी जानकारी

BPSSC Forest Range Officer Recruitment 2025: दोस्तों क्या आप सभी डिग्री (स्नातक) पास हैं और चाहते हैं बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के तहत निकली इस भर्ती को भरना चाहते है तो आप सभी को बता दू की BPSSC Forest Range Officer पद के लिए कुल 24 पदों के लिए भर्ती निकाल दी गई हैं , तो अगर आप सभी इस भर्ती के पात्र हैं तो 01 मई 2025 से 1 जून 2025 तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं , तो आप सभी को इस लेख के माध्यम से सम्पूर्ण जानकरी दी जाएगी जैसे की , योगता , उम्र सीमा , आवेदन शुल्क , चयन प्रक्रिया ,और फिजिकल eligibility , आदि तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े , ताकि सम्पूर्ण जानकारी आपको मिल सकें |

BPSSC Forest Range Officer Recruitment 2025

Overview-BPSSC Forest Range Officer Recruitment 2025

Article Name BPSSC Forest Range Officer Recruitment 2025
Department Name पुलिस अवर सेवा आयोग
Vacancy Name Forest Range Officer
Qualification Degree UG
Apply Mode Online
Online Start Date 01/05/2025
Online Last Date 01/06/2025
Official Website https://bpssc.bihar.gov.in/

 

Important Date-BPSSC Forest Range Officer Recruitment 2025

  • Online Start Date: 01/05/2025
  • Online Last Date: 01/06/2025
  • Pay Application fee: 01/06/2025

Application Fee -BPSSC Forest Range Officer Recruitment 2025

  • General / OBC/ EWS / Other State : Rs.700/-
  • SC / ST /: Rs.400/-
  • Female Candidate (Bihar Dom.) : Rs.400/-
  • Pay the Exam Fee: Online / Offline Fee Mode Only

Age Limit-BPSSC Forest Range Officer Recruitment 2025

वर्ग (Category) आयु सीमा (01.01.2025 को)
सामान्य वर्ग (पुरुष) 21 वर्ष से 37 वर्ष तक
सामान्य वर्ग (महिला) 21 वर्ष से 40 वर्ष तक
पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग / थर्ड जेंडर 21 वर्ष से 40 वर्ष तक
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरुष/महिला) 21 वर्ष से 42 वर्ष तक

Education Qualification-BPSSC Forest Range Officer Recruitment 2025

Post Name Education Qualification
Forest Range Officer
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, रसायन, भौतिकी, गणित, भूविज्ञान, कृषि, वानिकी, पशुपालन, कंप्यूटर एप्लिकेशन (BCA), या इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री अनिवार्य है।

 

बिहार वन विभाग भर्ती 2025

Vacancy Details-BPSSC Forest Range Officer Recruitment 2025

Post Name No of Vacancies
Forest Range Officer
24 Vacancies

 

Category Wise-BPSSC Forest Range Officer Recruitment 2025

Category Name No of Post
UR 02
EWS 01
EBC 03
BC 07
BC Female 0
SC 10
ST 01
Total 24

 

Selection Process-BPSSC Forest Range Officer Recruitment 2025

  • लिखित परीक्षा
  • साक्षात्कार
  • शारीरिक मापदंड
  • आदि

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)-BPSSC Forest Range Officer Recruitment 2025

  • ऊँचाई
    अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम 163 सेन्टीमीटर
  • अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए न्यूनतम 152.5 सेन्टीमीटर |
  • अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति वर्ग के महिलाओं के लिए न्यूनतम 150 सेन्टीमीटर |
  • अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए न्यूनतम उँचाई 145 सेन्टीमीटर ।`TTR   VVVV

सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए ) 

  • अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए-
  • बिना फुलाए –79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
  • फुलाकर- 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
  • ( फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा )
  •  महिलाओं के लिए सीना की मापी नहीं होगी ।
  • 25 किमी पैदल 4 घंटे में- Male
  • 14 किमी पैदल 4 घंटे में-Female

How to Online Apply-BPSSC Forest Range Officer Recruitment 2025

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: bpssc.bih.nic.in पर जाएँ।
  • नवीनतम अधिसूचना खोजें: होमपेज पर ‘Forest Range Officer Recruitment 2025’ से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें: यदि आप नए उपयोगकर्ता हैं, तो अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • लॉगिन करें: रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें: व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, श्रेणी आदि विवरण सावधानीपूर्वक भरें।
  • दस्तावेज़ अपलोड करें: फोटो, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें:
  • सामान्य/OBC/EWS/EBC: RS.700/-
  • SC/ST: RS400/- भुगतान ऑनलाइन मोड (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) के माध्यम से करें।
  • फॉर्म सबमिट करें: सभी जानकारी की समीक्षा करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • प्रिंटआउट लें: भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म और भुगतान रसीद का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

Important Links

Apply Link Link Active Soon
Official Notification Notification
Official Website Website
WhatsApp Telegram 
More Govt. Jobs Click Here

 

हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी को अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद।

Note:- इसमें दिए गये सभी जानकारी विभागीय नोटिस या अधिकारिक नोटिफिकेशन के आधार पे लिखी गयी है अगर कुछ जानकारी गलती, छूट जाती है तो आपको सलाह दी जाती है की ज्यादा जानकारी के लिए इम्पोर्टेन्ट लिंक में दिए गये नोटिफिकेशन और वेबसाइट लिंक को जरुर चेक करे ।

ये भी पढ़ें

About Mankesh Sharma

Mankesh Sharma is an article writer and graphic designer who loves creating educational content, sharing updates on Sarkari Yojana, and providing job-related news. He is currently a graduate Final Student. With One years of experience in writing and graphic design, Mankesh focuses on making content that is easy to understand and helpful to readers. In his free time, he enjoys traveling, reading, and Writing, The purpose of writing content is to keep providing job related updates to needy people

Leave a Comment