AIIMS Senior Resident Recruitment 2025: Notification Out For 242 Posts Apply Online

AIIMS Senior Resident Recruitment 2025: दोस्तो, जुलाई 2025 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) जोधपुर और पटना ने सीनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) पदों पर भर्ती के लिए एक नई भर्ती निकाली है। यह भर्ती भारत सरकार की रेजीडेंसी योजना के तहत की जा रही है। इस भर्ती में AIIMS जोधपुर में 90 पद खाली हैं और AIIMS पटना में 152 पदों पर भर्ती की जाएगी। अगर आप मेडिकल फील्ड से हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार मौका हो सकता है।

AIIMS Senior Resident Recruitment 2025

लेख के अन्तिम चरण मे आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also:-OIL India Workpersons Recruitment 2025: इंडियन ऑयल लिमिटेड ने निकाली वर्कपर्सन ग्रेड 3, 5, 7 में भर्ती, जाने क्या है पूरी भर्ती, आवेदन प्रक्रिया और सेलेक्शन प्रोसेस?

AIIMS Senior Resident Recruitment 2025-Owerview

Name of the Department All India Institute of Medical Sciences (AIIMS)
Name of the Article AIIMS Senior Resident Recruitment 2025
Type of Article Latest Job
Name of the Post Senior Resident (SR)
No of Vacancies 242 Vacancies
Salary Structure Announced Soon
Mode of Application Online
Online Application Starts From 10/07/2025
Last Date of Online Application 04 August 2025 
For Detailed Info Please Read The Article Completely.

 

Dates & Events of AIIMS Senior Resident Recruitment 2025?

Event Dates (AIIMS Jodhpur) Dates (AIIMS Patna)
Official Notification Date 14 July 2025 10 July 2025
Online Registration Begins  14 July 2025 10 July 2025
Last Date for Online Registration 4 August 2025 (17:00 hrs) 30 July 2025

 

लेख के अन्तिम चरण मे आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – Bihar police Driver vacancy 2025: बिहार पुलिस में 4361 पदों पर चालक सिपाही की निकली भर्ती, जाने योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया!

Application Fees For AIIMS Senior Resident Recruitment 2025?

Category AIIMS Jodhpur AIIMS Patna
General/OBC/EWS ₹1000 + transaction charges ₹1500 + transaction charges
SC/ST ₹800 + transaction charges ₹1200 + transaction charges
PwBD/Ex-Servicemen Nil Nil

 

Vacancy Details of AIIMS Senior Resident Recruitment 2025?

Institute Post Name Total Vacancies
AIIMS Patna Senior Resident 152
AIIMS Jodhpur Senior Resident 90

 

Required Qualification For AIIMS Senior Resident Recruitment 2025?

दोस्तो, जो भी उम्मीदवार AIIMS SR Bharti 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कुछ जरूरी योग्यताएं पूरी करनी होंगी। अगर आप इन योग्यताओं पर खरे उतरते हैं, तभी आप इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। ये योग्यताएं नीचे दी गई हैं –

Institute Qualification
AIIMS Patna MD/MS/DNB/DM/MCh or equivalent in respective discipline (recognized by MCI/NMC/NBE)
AIIMS Jodhpur MD/MS/DNB/MDS or equivalent in respective discipline Ph.D. with MSc for Anatomy/Biochemistry/Pharmacology/Community Medicine where applicable

 

Selection Process of AIIMS Senior Resident Recruitment 2025?

दोस्तो, AIIMS Senior Resident Bharti 2025 में उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा:

  • लिखित परीक्षा (Written Exam):
    सबसे पहले एक लिखित परीक्षा होगी जिसमें आपके विषय से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। यह परीक्षा MCQ (बहुविकल्पीय प्रश्न) टाइप की होगी।
  • इंटरव्यू (Interview):
    लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में आपकी विषय की जानकारी, अनुभव और आत्मविश्वास को देखा जाएगा।

लेख के अन्तिम चरण मे आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – IB Security Assistant Recruitment 2025: Notification Out For 4987 Posts, Apply Online

Required Documents for AIIMS Senior Resident Recruitment 2025?

AIIMS Senior Resident 2025 – जरूरी डॉक्युमेंट्स की लिस्ट देखें-

  • Passport Size Photo
  • Signature
  • 10th & 12th Marksheets
  • Age Proof
  • MBBS/BDS/M.Sc Degree
  • Internship Completion Certificate
  • Medical Council Registration Certificate
  • FMGE Certificate (for foreign graduates)
  • Caste/EWS/PwBD Certificate (as applicable)
  • Experience Certificate (if any)
  • Valid ID Proof

How To Apply Online AIIMS Senior Resident Recruitment 2025?

जो भी उम्मीदवार AIIMS Senior Resident Bharti 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना होगा। इससे आप बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और प्रक्रिया को सही तरीके से पूरा कर पाएंगे-

  • भर्ती के तहत उम्मीदवारों को अपना आवेदन करने के लिए हमारे द्वारा दिये गए डाइरैक्ट लिंक (Jodhpur AIIMS || Patna AIIMS) पर क्लिक करना होगा।
  • डाइरैक्ट लइंक पर क्लिक करने के बाद उन्हे पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन डिटेल्स को प्राप्त करना होगा।
  • लॉगिन डिटेल्स मिलने के बाद इनकी मदद से पोर्टल में लॉगिन करना होगा।
  • पोर्टल में लॉगिन करने के बाद उनको भर्ती के तहत आवेदन करने के एप्लिकेशन फॉर्म देखने को मिलेगा।
  • इस एप्लिकेशन फॉर्म को उन्हें ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद आवश्यक अदस्तावेजों को सक्न करके अपलोड करना होगा।
  • दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद एप्लिकेशन फी का भुगतान करना होगा।
  • एप्लिकेशन फी का भुगतान करने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट करना है और उसकी फ़ाइनल प्रिंटआउट कॉपी को प्राप्त कर लेना है।
  • इस तरह आपका भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

Important Links

Apply Online In AIIMS Senior Resident 2025 ||Jodhpur ||Patna||
Download Official Advertisement ||Jodhpur AIIMS||Patna AIIMS||
Visit Official Website ||Jodhpur|| Patna||
Join Our Telegram Channel Join Here
More Govt. Jobs
Visit Now

 

AIIMS Senior Resident Recruitment 2025

दोस्तो, AIIMS जोधपुर और पटना ने सीनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती भारत सरकार की रेजीडेंसी योजना के तहत हो रही है। जो भी उम्मीदवार मेडिकल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा मौका है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। AIIMS जोधपुर के लिए फॉर्म 14 जुलाई 2025 से लेकर 4 अगस्त 2025 शाम 5 बजे तक भरे जा सकते हैं। वहीं, AIIMS पटना के लिए आवेदन 10 जुलाई 2025 से शुरू होकर 30 जुलाई 2025 तक किए जा सकते हैं।

इस भर्ती के तहत AIIMS जोधपुर में 90 और AIIMS पटना में 152 पदों पर भर्तियाँ की जाएंगी। AIIMS जोधपुर में जनरल मेडिसिन, रेडियोलॉजी, सर्जरी, एनेस्थीसिया, आँखों, बच्चों, त्वचा, हड्डी, पैथोलॉजी और दवा से जुड़े विभागों में भर्ती होगी। वहीं AIIMS पटना में मेडिसिन, सर्जरी, खून से जुड़ी बीमारियाँ, हार्ट सर्जरी, एक्स-रे, महिला रोग, परमाणु चिकित्सा, कैंसर की रेडियो थेरेपी, दांत, पोस्टमार्टम, कीटाणु, कान-नाक-गला और त्वचा जैसे विभागों में भर्ती की जाएगी।

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में MD, MS, DNB, DM या M.Ch की डिग्री होनी चाहिए। लेकिन AIIMS जोधपुर के कुछ विभाग जैसे एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री और कम्युनिटी मेडिसिन में M.Sc. और Ph.D. वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। उम्र की बात करें तो उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को उम्र में छूट भी मिलेगी – SC/ST को 5 साल, OBC को 3 साल और दिव्यांग (PwBD) उम्मीदवारों को 15 साल तक की छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़ें

About Mankesh Sharma

Mankesh Sharma is an article writer and graphic designer who loves creating educational content, sharing updates on Sarkari Yojana, and providing job-related news. He is currently a graduate Final Student. With One years of experience in writing and graphic design, Mankesh focuses on making content that is easy to understand and helpful to readers. In his free time, he enjoys traveling, reading, and Writing, The purpose of writing content is to keep providing job related updates to needy people

Leave a Comment