SBI Me Account Kaise Khole: बिना बैंक के धक्के खाये मिनटो मे खोले अपना खाता, हाथो हाथ पाये अकाउंट नंबर

SBI Me Account Kaise Khole: आज के डिजिटल युग में बैंक अकाउंट होना बेहद जरूरी हो गया है, और अगर आप भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) में खाता खोलना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। अब खाता खोलने की प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गई है। आप चाहें तो ऑनलाइन घर बैठे या फिर नजदीकी SBI ब्रांच में जाकर खाता खुलवा सकते हैं।

SBI Me Account Kaise Khole

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि SBI में खाता कैसे खोला जाता है, कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स लगते हैं, ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया क्या है और इसके क्या-क्या फायदे हैं। तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से SBI Bank Me Khata Kaise Khole के बारे में सम्पूर्ण जानकारी नीचे पुरे विस्तार से बताया गया है, इसके लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े|

SBI Bank Me Khata Kaise Khole Overview

Name of the Bank State Bank of India ( SBI )
Name of the Article SBI Me Account Kaise Khole?
Nature of Account? Zero Balance Account
Mode of Application? Online
Charges? Nil
E KYC? Via Video Call

Read Also – SBI Account Opening Online 2025 : घर बैठे मात्र 10 मिनट में खोलें SBI सेविंग अकाउंट, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की पूरी लिस्ट

SBI खाता खोलने के लिए कौनकौन से दस्तावेज़ चाहिए?

अगर आप SBI में खाता खोलना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, जिन्हें बैंक में जमा करना होता है।

पहचान प्रमाण (ID Proof) के लिए आप आधार कार्ड, वोटर ID, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी एक दे सकते हैं। पते के प्रमाण (Address Proof) के लिए आप आधार कार्ड, बिजली का बिल, गैस बिल, पासपोर्ट या राशन कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ-साथ, आपको 2 पासपोर्ट साइज फोटो और पैन कार्ड देना अनिवार्य होता है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड (अनिवार्य)
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड (यदि एड्रेस अपडेटेड है)
  • बिजली या पानी का बिल
  • टेलीफोन बिल
  • पासपोर्ट
  • राशन कार्ड

इसके साथ आपको 2 पासपोर्ट साइज फोटो, और खाता खोलते समय हस्ताक्षर या अंगूठा छाप भी देना होता है।

ऑनलाइन खाता खोलने का तरीका – YONO SBI ऐप के ज़रिए

अब SBI में घर बैठे भी खाता खोल सकते हैं। इसके लिए SBI ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम है YONO SBI App। इस ऐप की मदद से आप खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप YONO SBI ऐप को Google Play Store या App Store से डाउनलोड करें

SBI Bank Me Khata Kaise Khole

  • ऐप खोलें और “New to SBI” ऑप्शन पर क्लिक करें।

SBI Me Online Account Kaise Khole

  • इसके बाद “Open Savings Account” का चयन करें और मांगी गई जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, आधार, पैन आदि भरें।

SBI Zero Balance Account Opening online Apply

  • आपको अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे और फोटो व सिग्नेचर भी जमा करना होगा।
  • ऑनलाइन सबमिट करने के बाद, कुछ मामलों में आपको नजदीकी SBI ब्रांच में डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाना पड़ सकता है।

ऑफलाइन खाता कैसे खोलें – SBI ब्रांच जाकर

अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है या आप ऑफलाइन तरीका ही चुनना चाहते हैं, तो आप किसी भी SBI ब्रांच में जाकर खाता खोल सकते हैं

  1. आपको बैंक में जाकर “खाता खोलने का फॉर्म” लेना होता है और उसमें अपनी सारी जानकारी जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, नॉमिनी आदि भरनी होती है।
  2. फॉर्म के साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेज़ और फोटो संलग्न करें और फॉर्म जमा कर दें।
  3. बैंक अधिकारी द्वारा फॉर्म व दस्तावेज़ चेक किए जाएंगे और फिर आपका खाता 2 से 3 कार्यदिवस में खोल दिया जाएगा।

SBI में कौनकौन से प्रकार के खाते होते हैं?

SBI में आपकी जरूरत और सुविधा के अनुसार कई प्रकार के खाते उपलब्ध हैं।

  • Saving Account (बचत खाता): आम नागरिकों के लिए सबसे लोकप्रिय खाता, जिसमें आप पैसे बचाकर रख सकते हैं और ब्याज भी मिलता है।
  • Current Account (करंट अकाउंट): व्यापारियों और व्यवसायिक काम के लिए होता है, जिसमें ज्यादा ट्रांजैक्शन की सुविधा होती है।
  • Joint Account (संयुक्त खाता): दो या उससे अधिक लोगों के नाम पर खाता होता है।
  • Minor Account (नाबालिग खाता): बच्चों के लिए, जिनकी उम्र 10 साल से ऊपर हो।
  • Zero Balance Account (जनधन खाता): जिसमें मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती।

Read Also – SBI Circle Based Officer (CBO) Recruitment 2025: Apply Online for 2,964 Posts Notification Out

SBI में न्यूनतम बैलेंस कितना रखना होता है?

SBI में अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से मिनिमम बैलेंस की जरूरत होती है। अगर आप जनधन खाता खोलते हैं, तो उसमें कोई बैलेंस जरूरी नहीं होता।

क्षेत्र न्यूनतम बैलेंस
ग्रामीण इलाका ₹1000
अर्ध-शहरी इलाका ₹2000
शहरी इलाका ₹3000
जनधन खाता ₹0

खाता खुलने के साथ मिलने वाली सुविधाएं

SBI में खाता खोलने पर आपको कई सुविधाएं मिलती हैं, जो आपके पैसों को सुरक्षित और उपयोगी बनाती हैं।

  • ATM/Debit Card: जिससे आप कभी भी पैसा निकाल सकते हैं और ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकते हैं।
  • पासबुक और चेकबुक: जिससे आप अपने ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड देख सकते हैं।
  • Net Banking और Mobile Banking: जिससे आप घर बैठे पैसा ट्रांसफर, बिल पेमेंट, बैलेंस चेक आदि कर सकते हैं।
Yono Mobile App Official Website
 WhatsApp Telegram
Live Updates For More Updates

 

इस लेख में हमने आपको बताया कि SBI Me Account Kaise Khole और वह भी पूरी प्रक्रिया को आसान भाषा में समझाया। साथ ही यह भी बताया गया कि आप YONO SBI ऐप की मदद से घर बैठे ही खाता खोल सकते हैं। अगर आप बैंक की लंबी लाइनों से बचना चाहते हैं और बिना ब्रांच जाए अपना खाता खोलना चाहते हैं, तो यह तरीका आपके लिए बहुत ही आसान और बढ़िया है। यह आपके बैंकिंग की शुरुआत करने का एक अच्छा मौका हो सकता है।

ये भी पढ़ें

About Dipak Singh

Dipak Kumar is an article writer and graphic designer who loves creating educational content, sharing updates on Sarkari Yojanas, and providing job-related news. He is currently a graduate appearing student. With "Three" years of experience in writing and graphic design, Dipak focuses on making content that is easy to understand and helpful to readers. In his free time, he enjoys traveling, reading, and cooking.

Leave a Comment