RRC ER Group C & D Recruitment 2025: Eastern Railway की नई भर्ती जाने इस भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी

RRC ER Group C & D New Recruitment 2025: अगर आप रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और आपने 10वीं, 12वीं या ITI पास कर लिया है, तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका आया है। ईस्टर्न रेलवे ने ग्रुप C और ग्रुप D के पदों पर भर्ती के लिए नई अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती स्काउट्स और गाइड्स कोटे के तहत की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें और रेलवे में नौकरी पाने का सपना पूरा करें।

RRC ER Group C & D Recruitment 2025

Overview-RRC ER Group C & D Recruitment 2025

Name of the Post Railway Group C & D
Advertisement No. RRC/ER/Scouts & Guides Quota/2025-2026
Name of the Article RRC ER Group C & D Recruitment 2025
Type of Article Latest Job
Who Can Apply? All Eligible Applicants Can Apply
No of Vacancies 13 Vacancies
Salary Structure Please Read Official Advertisement
Mode of Application Online
Online Application Starts From 09 July, 2025
Last Date of Online Application 08 August, 2025
For Detailed Info Please Read The Article Completely.

 

रेलवे में करियर बनाने का सुनहरा मौका ईस्टर्न रेलवे ने 2 जुलाई 2025 को ग्रुप C और D पदों पर नई भर्ती निकाली है। अगर आप 10वीं, 12वीं या ITI पास हैं, तो इस मौके को हाथ से जाने न दें। भर्ती स्काउट्स और गाइड्स कोटे के अंतर्गत हो रही है और यह आपके लिए एक स्थायी और सुरक्षित सरकारी नौकरी का रास्ता खोल सकती है। आवेदन करने से पहले सभी पात्रता शर्तें और जरूरी जानकारी जरूर पढ़ें।

Read Also:-

Important Dates-RRC ER Group C & D Recruitment 2025

  • Official Notification Release On : 2nd July, 2025
  • Online Application Process Starts From:  09th July, 2025 At 10 AM
  • Last Date of Online Application : 08th August, 2025 At 06 PM
  • Admit Card Will Released On : Announced Soon
  • Expected Date of Online Written Examination :  2nd Week of October, 2025

Vacancy Details-RRC ER Group C & D Recruitment 2025

Post Name No of Vacancies
Group C 03
Group D 10
Total 13 Vacancies

 

Salary Details-RRC ER Group C & D Recruitment 2025

  • Group C Level –2 (GP Rs.1900/-)
  • Group D Level-1 (GP Rs. 1800/-)

Application Fee-RRC ER Group C & D Recruitment 2025

रेलवे की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों को अलग-अलग शुल्क देना होगा।

  • सामान्य (Gen) और ओबीसी (OBC) वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए ₹500 शुल्क देना होगा।

  • एससी (SC), एसटी (ST), पीडब्ल्यूडी (PWD) और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क सिर्फ ₹250 है।

  • अगर SC/ST/महिला/अल्पसंख्यक/ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल होते हैं, तो उन्हें ₹250 वापस किया जाएगा।

  • सभी उम्मीदवार अपने वर्ग के अनुसार ही आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

Age Limit-RRC ER Group C & D Recruitment 2025

  • आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी।

  • सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी।

  • ग्रुप C पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

  • ग्रुप D पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Eligibility-RRC ER Group C & D Recruitment 2025

ग्रुप C (लेवल 2) के लिए योग्यता

  • शैक्षणिक योग्यता

  • 12वीं पास (कम से कम 50% अंक होने चाहिए)
  • SC/ST/Ex-SM उम्मीदवारों को अंक में छूट दी गई है
  • या फिर स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री भी मान्य है
  • तकनीकी पदों के लिए

  • 10वीं पास + ITI प्रमाण पत्र
  • या संबंधित ट्रेड में अप्रेंटिसशिप पूरी होनी चाहिए
  • स्काउट्स/गाइड्स के लिए

  • राष्ट्रपति स्काउट/गाइड या HWB सर्टिफिकेट होना चाहिए
  • कम से कम 5 साल से स्काउटिंग/गाइडिंग में सक्रिय
  • 2 राष्ट्रीय और 2 राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में भाग लिया हो

ग्रुप D (लेवल 1) के लिए योग्यता:

  • शैक्षणिक योग्यता

  • 10वीं पास
  • या ITI प्रमाण पत्र
  • या NCVT द्वारा जारी NAC सर्टिफिकेट
  • स्काउट्स/गाइड्स के लिए

  • वही योग्यता जो ग्रुप C में मांगी गई है
  • राष्ट्रपति स्काउट/गाइड, 5 साल सक्रियता, 2 राष्ट्रीय + 2 राज्य स्तरीय भागीदारी

Selection Process-RRC ER Group C & D Recruitment 2025

चयन प्रक्रिया – RRC ER भर्ती 2025

  • लिखित परीक्षा
  • उम्मीदवारों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग एक लिखित परीक्षा के माध्यम से की जाएगी।
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • शारीरिक योग्यता को जांचने के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी (खासतौर पर ग्रुप D के लिए ज़रूरी)।
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • सभी शैक्षणिक, तकनीकी और स्काउट्स/गाइड्स प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी।
  • मेडिकल जांच
  • चयनित उम्मीदवारों को रेलवे के मानकों के अनुसार मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा।

Exam Pattern-RRC ER Group C & D Recruitment 2025

परीक्षा पैटर्न – RRC ER Group C & D 2025

  • परीक्षा का माध्यम: लिखित परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन हो सकती है।

  • प्रश्नों का प्रकार: सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे।

  • कुल प्रश्न: परीक्षा में 40 प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • कुल अंक: यह परीक्षा 40 अंकों की होगी।

  • समय सीमा: परीक्षा के लिए 40 मिनट का समय दिया जाएगा।

  • नेगेटिव मार्किंग: हर गलत उत्तर पर कुछ अंकों की कटौती हो सकती है (अभी पुष्टि नहीं)।

  • भाषा माध्यम: प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में होगा।

प्रश्न किस विषय से आएंगे?

  • जनरल नॉलेज (सामान्य ज्ञान)
  • गणित (Maths)
  • जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग
  • करंट अफेयर्स
  • स्काउटिंग/गाइडिंग से जुड़े बेसिक सवाल (सिर्फ स्काउट्स एंड गाइड्स कोटे के लिए)

How to Online Apply-RRC ER Group C & D Recruitment 2025

RRC ER भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले RRC Eastern Railway की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – https://er.indianrailways.gov.in

भर्ती सेक्शन खोलें
वेबसाइट पर “Recruitment” या “Notice Board” सेक्शन में जाएं।

Apply Online लिंक पर क्लिक करें
“Group C & D Recruitment 2025” के लिंक को ढूंढें और “Apply Online” पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन करें
अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन करें।

फॉर्म भरें
रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें – जैसे कि आपकी शैक्षणिक योग्यता, पता, वर्ग (Category) आदि।

दस्तावेज़ अपलोड करें
अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और ज़रूरी दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड करें।

आवेदन शुल्क जमा करें
अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम (Debit/Credit कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग) से जमा करें।

फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट लें
सब कुछ सही भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें, ताकि भविष्य में काम आए।

Important Links

Apply Apply Here ( Link Will Active On 09 July, 2025 )
Download Official Advertisement Download Here 
Official Website Visit Here
Join Our Telegram Channel Join Here

 

यह लेख RRC ER Group C & D New Recruitment 2025 के बारे में जानकारी देने के लिए बनाया गया है। इसमें दी गई सभी बातें सरकारी नोटिफिकेशन और भरोसेमंद स्रोतों पर आधारित हैं। हमारा मकसद है कि उम्मीदवारों को नौकरी से जुड़ी सही और अपडेट जानकारी मिल सके।

हम सिर्फ सही और अपनी लिखी हुई जानकारी ही देते हैं। कोई भी भ्रामक या कॉपी की गई सामग्री हम इस्तेमाल नहीं करते। हमारी वेबसाइट Google की सभी नीतियों का पालन करती है और समय-समय पर जानकारी को अपडेट भी करती है।

  • हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी को अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद

ये भी पढ़ें

About Mankesh Sharma

Mankesh Sharma is an article writer and graphic designer who loves creating educational content, sharing updates on Sarkari Yojana, and providing job-related news. He is currently a graduate Final Student. With One years of experience in writing and graphic design, Mankesh focuses on making content that is easy to understand and helpful to readers. In his free time, he enjoys traveling, reading, and Writing, The purpose of writing content is to keep providing job related updates to needy people

Leave a Comment