Rajasthan PSC Various Post Recruitment 2025: क्या हैं आवेदन प्रक्रिया जाने इस भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी

Rajasthan PSC Various Post Recruitment 2025: दोस्तों राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 2025 में कुल 12,121 पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्तियां अलग-अलग विभागों में की जाएंगी। इसमें राजस्थान पुलिस के सब इंस्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर के 1,015 पद हैं। स्कूलों में लेक्चरर (PGT टीचर) के 3,225 पद और सीनियर टीचर (TGT टीचर) के 6,500 पद शामिल हैं। इसके अलावा पशु चिकित्साधिकारी (Veterinary Officer) के 1,100 पद और सहायक कृषि अभियंता (AAE) के 281 पद भी हैं। यह मौका उन लोगों के लिए अच्छा है जो सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द आने वाले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और योग्य होने पर आवेदन करें।

Rajasthan PSC Various Post Recruitment 2025

लेख के अन्तिम चरण मे, आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – RSSB Agriculture Supervisor Recruitment 2025: एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 1100 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, जाने क्या है पूरी भर्ती, आवेदन प्रक्रिया और सेलेक्शन प्रोसेस?

Overview-Rajasthan PSC Various Post Recruitment 2025

विभाग का नाम राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)
भर्ती का नाम Rajasthan PSC Various Post
भर्ती का प्रकार भर्तियां अलग-अलग विभागों में की जाएंगी
लेख का नाम Rajasthan PSC Various Post Recruitment 2025
ऑनलाइन अप्लाइ तिथि पद के अनुसार
ऑनलाइन अप्लाइ अंतिम तिथि  पद के अनुसार
पदों के नाम विभिन्न पद (Various Posts)
कुल पदों की संख्या 12121 पद
सैलरी आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें
विस्तृत जानकारी के लिए कृपया पूरा लेख ध्यानपूर्वक पढ़ें

About-Rajasthan PSC Various Post Recruitment 2025

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा जिन पदों पर भर्ती निकाली गई है, वे अलग-अलग विभागों से जुड़े हुए हैं और हर पद का अलग काम होता है। सबसे पहले बात करें सब इंस्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर की, तो ये पुलिस विभाग के पद हैं। इनका काम कानून-व्यवस्था बनाए रखना, अपराधों की जांच करना और पुलिस टीम को संभालना होता है। इसके बाद स्कूल लेक्चरर (PGT टीचर) की बात करें तो ये 11वीं-12वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ाने का काम करते हैं। ये टीचर उस विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होते हैं जिसमें वे पढ़ाते हैं। वहीं सीनियर टीचर (TGT टीचर) 6वीं से 10वीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाते हैं और ये ग्रेजुएट होते हैं साथ ही टीचिंग कोर्स भी किया होता है। पशु चिकित्साधिकारी (Veterinary Officer) जानवरों का इलाज करते हैं, उन्हें बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाते हैं और पशुपालन विभाग में काम करते हैं। वहीं सहायक कृषि अभियंता (AAE) किसानों की मदद करते हैं, खेती में नई तकनीक और मशीनों का सही इस्तेमाल समझाते हैं और खेती से जुड़ी समस्याओं का हल बताते हैं। ये सभी पद राज्य के अलग-अलग विभागों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का अच्छा मौका है।

लेख के अन्तिम चरण मे, आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – RPSC Assistant Agricultural Engineer Recruitment 2025: राजस्थान सहायक कृषि अभियंता की भर्ती नोटिफिकेशन जारी जानें आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि

Application Fee-Rajasthan PSC Various Post Recruitment 2025

  • अनारक्षित/अन्य राज्य: Rs.600/-
  • ओबीसी/बीसी: Rs.400/-
  • एससी/एसटी: Rs.400/-
  • सुधार शुल्क: Rs.500/-
  • राजस्थान ई-मित्र पोर्टल पर नकद या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
  • 19 अप्रैल 2023 से राजस्थान की सभी परीक्षाओं के लिए केवल एकमुश्त शुल्क लिया जाएगा।

Vacancy Details-Rajasthan PSC Various Post Recruitment 2025

Advt. No Post Name No of Vacancies
03/2025 Assistant Agriculture Engineer AAE 2025 281
04/2025 Veterinary Officer 2025 1100
05/2025 Rajasthan Police Sub Inspector SI / Platoon Commander 2025 1015
06/2025 School Lecturer (School Education) PGT Teacher 3225
07/2025 Sr Teacher (TGT) Teacher 6500
Total 12121 Vacancies

 

Important Date-Rajasthan PSC Various Post Recruitment 2025

Advt. No Post Name Apply Date
03/2025 Assistant Agriculture Engineer AAE 2025 28/07/2025 to 26/08/2025
04/2025 Veterinary Officer 2025 05/08/2025 to 03/09/2025
05/2025 Rajasthan Police Sub Inspector SI / Platoon Commander 2025 10/08/2025 to 08/09/2025
06/2025 School Lecturer (School Education) PGT Teacher 14/08/2025 to 12/09/2025
07/2025 Sr Teacher (TGT) Teacher 19/08/2025 to 17/09/2025

 

Age Limit-Rajasthan PSC Various Post Recruitment 2025

पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) / प्लाटून कमांडर

  • उम्र सीमा: 20 से 25 साल

  • यानी आपकी उम्र 1 जनवरी 2026 को 20 साल से कम या 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

  • आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) और महिलाओं को उम्र में छूट मिलती है।

स्कूल लेक्चरर (PGT टीचर)

  • उम्र सीमा: 21 से 40 साल

  • इसका मतलब आपकी उम्र 1 जनवरी 2026 को 21 साल से ज्यादा और 40 साल से कम होनी चाहिए।

  • आरक्षित वर्ग और महिलाओं को नियमानुसार छूट मिलेगी।

सीनियर टीचर (TGT टीचर)

  • उम्र सीमा: 21 से 40 साल

  • ठीक PGT जैसी ही उम्र सीमा है। इसमें भी छूट का फायदा आरक्षित वर्ग और महिलाओं को मिलेगा।

पशु चिकित्साधिकारी (Veterinary Officer)

  • उम्र सीमा: 20 से 40 साल

  • 1 जनवरी 2026 को उम्र इसी दायरे में होनी चाहिए। छूट नियम अनुसार दी जाएगी।

सहायक कृषि अभियंता (AAE)

  • उम्र सीमा: 20 से 40 साल

  • आरक्षित वर्गों और महिला उम्मीदवारों को भी तय नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

लेख के अन्तिम चरण मे, आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – IB ACIO / Executive Recruitment 2025: Notification Out For 3717 Posts, Apply Online

Educational Qualification-Rajasthan PSC Various Post Recruitment 2025

पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) / प्लाटून कमांडर

  • योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) होना चाहिए।

स्कूल लेक्चरर (PGT Teacher)

  • योग्यता:

  • संबंधित विषय में Post Graduation (PG) यानी मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
  • साथ ही B.Ed. या शिक्षा में डिग्री/डिप्लोमा जरूरी है।
  • अगर आप गणित के PGT बनना चाहते हैं तो आपकी PG डिग्री गणित में होनी चाहिए।

सीनियर टीचर (TGT Teacher)

  • योग्यता:

  • संबंधित विषय में Graduation (स्नातक) की डिग्री होनी चाहिए।
  • साथ ही B.Ed. या D.El.Ed. जैसी टीचिंग ट्रेनिंग होनी चाहिए।
  • अगर आप हिंदी पढ़ाना चाहते हैं तो हिंदी में ग्रेजुएशन + B.Ed. होना जरूरी है।

पशु चिकित्साधिकारी (Veterinary Officer)

  • योग्यता:

  • Veterinary Science & Animal Husbandry में डिग्री (B.V.Sc. & A.H.) जरूरी है।
  • यह डिग्री मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए।
  • राजस्थान मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी.

सहायक कृषि अभियंता (AAE)

  • योग्यता:

  • कृषि इंजीनियरिंग (B.Tech/B.E. in Agriculture Engineering) में डिग्री होनी चाहिए।
  • डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए।

लेख के अन्तिम चरण मे, आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – Read Also – UP LT Grade Teacher Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश में 7466 पदों पर शिक्षक की बंपर भर्ती, यहां जानें आवेदन प्रक्रिया

Selection Process-Rajasthan PSC Various Post Recruitment 2025

पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI)

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक परीक्षण (दौड़, लंबाई आदि)
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट चेक

स्कूल लेक्चरर (PGT)

  • दो पेपर की लिखित परीक्षा (GK + विषय)
  • डॉक्यूमेंट चेक

सीनियर टीचर (TGT)

  • दो पेपर की लिखित परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट चेक

पशु चिकित्साधिकारी (Veterinary Officer)

  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट चेक

सहायक कृषि अभियंता (AAE)

  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू (अगर हो)
  • डॉक्यूमेंट चेक

How to Online Apply-Rajasthan PSC Various Post Recruitment 2025

Rajasthan PSC Various Post Recruitment 2025

  • Apply Online सेक्शन पर क्लिक करें
    (या SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से भी आवेदन कर सकते हैं)

Rajasthan PSC Various Post Recruitment

  • Login करें या नया रजिस्ट्रेशन करें

  • वांछित भर्ती का चयन करें
    (जैसे – SI, TGT, PGT आदि)

  • Application Form भरें
    नाम, पता, योग्यता, फोटो, सिग्नेचर आदि अपलोड करें

  • Fees भरें (Online Payment करें)

  • फॉर्म को सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें

Important Links

RPSC Assistant Agricultural Engineer Recruitment 2025 Apply Now
Rajasthan Police SI Recruitment 2025 Apply Now
RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2025
Apply Now
RSSB Agriculture Supervisor Recruitment 2025 Apply Now
Official Website Visit Here
Join Our Telegram Channel Join Here
More Govt. Jobs
Visit Now

 

यह लेख Rajasthan PSC Various Post Recruitment 2025 के बारे में जानकारी देने के लिए बनाया गया है। इसमें दी गई सभी बातें सरकारी नोटिफिकेशन और भरोसेमंद स्रोतों पर आधारित हैं। हमारा मकसद है कि उम्मीदवारों को नौकरी से जुड़ी सही और अपडेट जानकारी मिल सके।

हम सिर्फ सही और अपनी लिखी हुई जानकारी ही देते हैं। कोई भी भ्रामक या कॉपी की गई सामग्री हम इस्तेमाल नहीं करते। हमारी वेबसाइट Google की सभी नीतियों का पालन करती है और समय-समय पर जानकारी को अपडेट भी करती है।

  • हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी को अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद

ये भी पढ़ें

About Mankesh Sharma

Mankesh Sharma is an article writer and graphic designer who loves creating educational content, sharing updates on Sarkari Yojana, and providing job-related news. He is currently a graduate Final Student. With One years of experience in writing and graphic design, Mankesh focuses on making content that is easy to understand and helpful to readers. In his free time, he enjoys traveling, reading, and Writing, The purpose of writing content is to keep providing job related updates to needy people

Leave a Comment