PPU UG 1st Merit List 2025-29 : Check 1st Merit List Release Date & PDF Download

PPU UG 1st Merit List 2025-29 : अगर आपने Patliputra University (PPU), Patna में Graduation (B.A, B.Sc, B.Com) कोर्स के लिए सत्र 2025-29 के तहत आवेदन किया है तो आपके लिए यह लेख बेहद महत्वपूर्ण है। यूनिवर्सिटी जल्द ही PPU UG 1st Merit List 2025-29 जारी करने वाली है, जिसके बाद योग्य छात्रों को कॉलेज आवंटित किया जाएगा।

PPU UG 1st Merit List 2025-29 : Check 1st Merit List Release Date & PDF Download

PPU UG 1st Merit List 2025-29 इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे कि मेरिट लिस्ट कैसे डाउनलोड करें, क्या प्रक्रिया रहेगी अगर आपका नाम आ जाता है या नहीं आता है, और प्रवेश के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ जरूरी होंगे।

PPU UG 1st Merit List 2025-29: Overview

यूनिवर्सिटी का नाम Patliputra University (PPU), Patna
कोर्स का नाम Graduation (UG): B.A, B.Sc, B.Com
लेख का नाम PPU UG 1st Merit List 2025-29
लेख का प्रकार Admission
सत्र 2025-29
सेमेस्टर 1st
मेरिट लिस्ट 1st Merit List
जारी होने की तारीख 12th June, 2025
मेरिट लिस्ट का माध्यम ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट ppup.ac.in

Read Also – Haryana College UG Admission Online Form 2025: हरियाणा कॉलेज में UG के लिए अनलाइन Admission शुरू

प्रवेश शुल्क (Admission Fee) की जानकारी

हर कॉलेज का नामांकन शुल्क अलग-अलग होता है, जो कोर्स और कॉलेज के अनुसार तय होता है। सामान्यतः यह ₹1000 से ₹5000 तक हो सकता है। कॉलेज रिपोर्टिंग से पहले कॉलेज की वेबसाइट से फीस जान लेना उचित रहेगा।

PPU UG Admission 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ

इवेंट तिथि
आवेदन शुरू 29 अप्रैल 2025
अंतिम तिथि 22 मई 2025
करेक्शन विंडो 23 – 24 मई 2025
1st मेरिट लिस्ट जारी 12 जून 2025
नामांकन (1st लिस्ट) 17 जून 2025
कॉलेज सत्यापन 12 जून 2025
2nd मेरिट लिस्ट Soon
3rd मेरिट लिस्ट Soon
4th मेरिट लिस्ट Soon

अगर नाम PPU UG 1st Merit List में आ जाए तो क्या करें?

  • सबसे पहले ppup.ac.in वेबसाइट पर जाएं
  • Allotment Letter डाउनलोड करें
  • जरूरी दस्तावेज़ तैयार रखें
  • आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करें
  • कॉलेज में दस्तावेज़ सत्यापन कराएं
  • नामांकन शुल्क जमा करें
  • प्रवेश रसीद प्राप्त करें
  • कक्षा प्रारंभ होने की तारीख कॉलेज से जानें

PPU UG 1st Merit List 2025-29 अगर नाम नहीं आए तो क्या करें?

  • घबराएं नहीं, अगली मेरिट लिस्ट का इंतजार करें
  • PPU जल्द ही 2nd, 3rd और 4th मेरिट लिस्ट जारी करेगा
  • वेबसाइट को नियमित चेक करते रहें
  • जैसे ही अगली लिस्ट आए, उसी प्रक्रिया का पालन करें

कॉलेज रिपोर्टिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • 10वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • 12वीं की मार्कशीट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC)
  • कैरेक्टर सर्टिफिकेट
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आय प्रमाण पत्र (छात्रवृत्ति हेतु)
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदन फॉर्म की प्रिंट कॉपी
  • यूनिवर्सिटी से जारी मेरिट लिस्ट प्रमाण पत्र (यदि दिया गया हो)

Read Also – Uttar Pradesh SCVTUP ITI Admission 2025: Apply Online For SCVTUP Govt & Private ITI Courses-Check Dates, Eligibility, Fee

PPU UG 1st Merit List 2025 PDF Download कैसे करें?

  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट ppup.ac.in पर जाएं

  • Admission Portal में जाएं
  • UG Admission 2025: 1st Merit List लिंक पर क्लिक करें
  • लॉगिन पेज खुलेगा, User ID और Password डालकर लॉगिन करें

  • डैशबोर्ड से अपने Major Subject का चयन करें
  • संबंधित मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें
  • Allotment Letter प्रिंट करें और कॉलेज रिपोर्टिंग करें

Important Links

Download 1st Merit List PDF Download
Revised Date Extension Notice Download Now
Live Updates View More
Join Our Social Media WhatsApp | Telegram | YouTube
Official Website Visit Now

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में हमने आपको PPU UG 1st Merit List 2025-29 से जुड़ी सारी जानकारी बेहद आसान और स्पष्ट भाषा में बताई है। अगर आपने आवेदन किया है तो यूनिवर्सिटी की हर अपडेट पर ध्यान रखें और जैसे ही मेरिट लिस्ट जारी हो, त्वरित कार्रवाई करें। इस लेख को अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिन्होंने भी PPU में आवेदन किया है ताकि उन्हें भी पूरी जानकारी मिल सके।

FAQs: PPU UG 1st Merit List 2025-29

अगर नाम पहली मेरिट लिस्ट में नहीं आए तो क्या करें?

हाँ, आप अगली मेरिट लिस्ट का इंतजार कर सकते हैं। PPU कुल 4 मेरिट लिस्ट जारी करेगा।

क्या एडमिशन की प्रक्रिया ऑफलाइन भी हो सकती है?

नहीं, पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। मेरिट लिस्ट से लेकर नामांकन तक सब डिजिटल माध्यम से होगा।

ये भी पढ़ें

About Sunil Kushwaha

Sunil Kushwaha मैं माँ जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी का रहने वाला हूँ और मेरी पहचान एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर, और यूट्यूबर के रूप में है। मैं पिछले 5 वर्षों से लगातार Education से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराते आ रहा हूँ। मेरा मकसद है कि हरके व्यक्ति को डिजिटल जानकारी और संसाधनों का लाभ मिल सकें, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। मैंने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपने राज्य और देश के विकास में इस छोटे से योगदान के माध्यम से मदद कर पा रहा हूँ।

Leave a Comment