Panjab Natinal Bank Recruitment 2025: फैकल्टी, असिस्टेंट, अटेंडर, माली पदों पर निकली भर्ती | ऑफलाइन आवेदन

Panjab Natinal Bank Recruitment 2025: पंजाब नेशनल बैंक के तरफ से (हिमाचल में ) युवाओ के लिए यह भर्ती जारी किया है ,  अगर आप 22 से 40 वर्ष के बीच हैं और सरकारी या अर्ध-सरकारी संस्थान में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह अवसर आपके लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकता है। हिमाचल में ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए सुनहरा अवसर हैं, अगर आप हिमाचल प्रदेश में रहते हैं और शिक्षा, प्रशासन या सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा रखते हैं, तो पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के RSETI (Rural Self Employment Training Institute) किन्नौर द्वारा निकाली गई| यह भर्ती आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है। यह पोस्ट उन सभी अभ्यर्थियों के लिए है जो ग्रामीण विकास से जुड़े संस्थानों में कार्य करना चाहते हैं और एक सम्मानजनक नौकरी की तलाश में हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हम विस्तार बतायेंगे इस भर्ती से जुडी ताममं जानकारियां जैसे – 1.आप यह कैसे भर सकते है , 2.इसकी 3.शैक्षणिक योग्यता क्या हैं,  4.इसमें कौन कौन से पोस्ट है , 5.इसकी सैलरी , 6. आवेदन के लिए 7.अंतिम तिथि, 8.चयन प्रक्रिया एवं 9.आवेदन प्रक्रिया , इससे जुडी सभी जानकारी, आइये पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं:

Panjab Natinal Bank Recruitment 2025

Overview-Panjab Natinal Bank Recruitment 2025 

Post   (1) Office Assistance, (2) Faculty (3) Watchman
Education Qualification 7th/12th/Graduate (Post Wise)
Total Vcancy  06
Age Limit  22 – 40
Salary 12,000 – 30,000 (Post Wise)
Salection Process  Interview
Job Location  Kinnaur, Himachal Pradesh
Start Date 26 July
Last Date 11 August
For Detailed Info Please Read The Article Completly

 

आइये इस पोस्ट के बारे में हम और भी विस्तार से जानते हैं , आर्टिकल को अंतिम चरण तक देखें आपको सभी चीजे बताई गयी है आप किस प्रकार इसमें भर्ती पा सकते हैं |

Read Also-

Important Dates –

आवेदन शुरू  26 जुलाई से
आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त तक

🔴 नोट: अंतिम तिथि के बाद प्राप्त हुए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

 Vacancy Details (रिक्त पदों का विवरण)

पद का नाम कुल पद
Faculty (फैकल्टी) 02
Office Assistant (ऑफिस असिस्टेंट) 02
Attender (अटेंडर) 01
Watchman/Gardener (चौकीदार/माली) 01

 

Salary (वेतन ):- 

“Punjab National Bank RSETI Vacancy 2025” के लिए किस पद के लिए कितना वेतन दिया जाएगा नीचे के बॉक्स में दिया गया है |

पद का नाम वेतन 
Faculty (फैकल्टी) ₹30,000/-
Office Assistant (ऑफिस असिस्टेंट) ₹12,000/-
Attender (अटेंडर) ₹14,000/-
Watchman/Gardener (चौकीदार/माली) ₹12,000/-

 

Application Fee – 

Category 00/-
Application fee 00/-

इसमें आवेदन करने के लिए आवेदकों को कोई भी राशी देने की आवश्यकता नहीं है |

Post-wise Eligibility (शैक्षणिक योग्यता व अनुभव)

आइये हम जानते हैं कि किस पोस्ट के लिए क्या Eligibilty यानी शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए , किस पोस्ट में कितनी योग्तायें होनी चाहिए सभी नीचे दर्शाया गया है यदि आप इसमें Salection पाना चाहते है तो ध्यानपूर्वक देखकर समझ लें :-

1. Faculty (फैकल्टी)

  • योग्यता: किसी भी विषय में स्नातक (Science / Commerce / Arts) या परास्नातक (Post Graduate)।

प्राथमिकता:

  • MSW (Master in Social Work)
  • MA in Rural Development / Sociology / Psychology
  • B.Sc. (Veterinary / Horticulture / Agriculture / Agri Marketing)
  • B.Ed. के साथ B.A.

अन्य जरूरी योग्यताएं:

  • कम्प्यूटर की अच्छी जानकारी
  • हिंदी और अंग्रेज़ी में टाइपिंग
  • स्थानीय भाषा में संवाद करने की क्षमता
  • टीचिंग का अनुभव (Faculty के तौर पर)
  • अंग्रेज़ी में धाराप्रवाह बोलने व समझने की योग्यता

2. Office Assistant (ऑफिस असिस्टेंट)

  • योग्यता: BSW / BA / B.Com स्नातक डिग्री + कंप्यूटर का ज्ञान

प्राथमिकता:

  • बेसिक अकाउंटिंग का ज्ञान
  • Tally, MS Office (Word, Excel) का प्रयोग
  • इंटरनेट का ज्ञान

अन्य आवश्यकताएं:

  • हिंदी में टाइपिंग
  • स्थानीय भाषा में संवाद करने की क्षमता
  • अंग्रेज़ी में बोलने व समझने की योग्यता (एडवांटेज के रूप में)

3. Attender (अटेंडर)

  • योग्यता: मैट्रिक (10वीं पास)
  • अन्य आवश्यकताएं:
    • स्थानीय भाषा पढ़ने और लिखने की क्षमता

4. Watchman / Gardener (चौकीदार / माली)

  • योग्यता: 7वीं पास

  • अनुभव: कृषि/बागवानी/माली के रूप में कार्य का अनुभव हो

    Name of Post  Qualification
    Faculty (फैकल्टी)  स्नातक (कोई भी, अर्थात विज्ञान/वाणिज्य/कला)/स्नातकोत्तर; ग्रामीण विकास में एमएसडब्ल्यू/एमए/समाजशास्त्र/मनोविज्ञान में एमए/बीएससी (पशु चिकित्सा), बीएससी (बागवानी), बीएससी (कृषि), बीएससी (कृषि विपणन)/बीए के साथ बी.एड. आदि को वरीयता दी जाएगी। शिक्षण में रुचि और कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है। स्थानीय भाषा में उत्कृष्ट संचार कौशल आवश्यक है, अंग्रेजी में प्रवाह एक अतिरिक्त लाभ होगा। हिंदी और अंग्रेजी में टाइपिंग में कुशल। संकाय के रूप में पूर्व अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी।
    Office Assistant (ऑफिस असिस्टेंट)  स्नातक अर्थात बीएसडब्ल्यू/बीए/बी कॉम/कंप्यूटर सहित का ज्ञान। बेसिक अकाउंटिंग का ज्ञान प्राथमिकता है। स्थानीय भाषा में बोलने और लिखने में निपुण होना आवश्यक है। अंग्रेजी में प्रवीणता एक अतिरिक्त लाभ होगी। एमएस ऑफिस (वर्ड और एक्सेल), टैली और इंटरनेट में दक्ष होना आवश्यक है। स्थानीय भाषा में टाइपिंग में कुशल होना आवश्यक है। अंग्रेजी में टाइपिंग एक अतिरिक्त लाभ होगा।
    Attender (अटेंडर)  मैट्रिक पास। स्थानीय भाषा पढ़ने और लिखने की क्षमता को प्राथमिकता दी जाएगी।
    Watchman/Gardener (चौकीदार/माली)  7वीं कक्षा उत्तीर्ण। कृषि/बागवानी/बागवानी में अनुभव को प्राथमिकता।

Age Limit (आयु सीमा)

  • न्यूनतम आयु:

22 वर्ष
  • अधिकतम आयु:

40 वर्ष

आवेदकों के लिए आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि (11.08.2025) तक की जाएगी।

आवेदन की प्रक्रिया (How to Apply)

इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफ़लाइन के  माध्यम से करना होगा। और कैसे आवेदन करना है और आवेदन करने में किन किन दस्तावेजो की आवश्यकता होगी सब कुछ नीचे विस्तार से बताया गया है :-

आवेदकों को किन किन चीजों कि आवश्यकता होगी :-

पंजाब नेशनल बैंक के दिए गए पद में भर्ती पाने के लिए नीचे दिए गये चीजो कि आवश्यकता होगी जिसे आपको तैयार करके रखना होगा| और साथ ही नीचे के स्टेप्स को फॉलो करके आप फॉर्म को Apply कर सकते है |

1.  BIODATA तैयार करके रखना होगा जिसमें नीचे की जानकारियां हों:

  • नाम
  • जन्म तिथि
  • शैक्षणिक योग्यता
  • अनुभव
  • पता
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो (एक चिपकाएं)

2. आपको  सभी जरूरी दस्तावेजों (Documents) की सेल्फ-अटेस्टेड फोटोकॉपी संलग्न करें यानी इसमें लगाना होगा , जो कि नीचे दर्शाया गया है :-

  • मार्कशीट्स
  • डिग्री/डिप्लोमा
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड/ID प्रूफ

3. आवेदन पत्र को नीचे दिए पते पर भेजें:-

The Circle Head,
Punjab National Bank,
Circle Office, Regent House,
Near Lift, The Mall, Shimla, H.P – 171001

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  • यह भर्ती पूरी तरह संविदा (Contractual) पर आधारित है।
  • चयन इंटरव्यू/टेस्ट के माध्यम से होगा।
  • चयन प्रक्रिया के संबंध में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सूचना दी जाएगी।
  • केवल योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
  • महत्वपूर्ण निर्देश (Important Instructions)
  • उम्मीदवार को स्थानीय भाषा में संवाद करने की दक्षता होनी चाहिए।
  • उम्मीदवारों को साक्षात्कार के समय सभी मूल प्रमाण पत्र (Original Documents) साथ लाने होंगे।
  • यह नियुक्ति सरकारी नौकरी नहीं है, बल्कि यह एक संविदा आधारित कार्य है।
  • किसी भी प्रकार का TA/DA नहीं दिया जाएगा।
  • आवेदन अंतिम तिथि से पहले ही भेजें, विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र अस्वीकार कर दिए जाएंगे।

Impotant Link

Official Website  Click Here

Join Our Telegram Channel

Join Now

Join Our WhatsApp Channel

Join Now
More Govt. Jobs View More

 

निष्कर्ष (Conclusion)

आशा है कि हमने इस आर्टिकल के माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक में भर्ती पाने से जुडी तमाम जानकारियाँ आपसे साझा किया है , हमने ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से मिली जानकारियां के अनुसार आपको तमाम चीजे स्टेप बाय स्टेप बताया है , आवेदन करने से पूर्व एक बार आप ओफिसियल वेबसाइट जरुर विजिट करें|

अगर आपको इस भर्ती प्रक्रिया या आवेदन में कोई भी दिक्कत आती है, या इस पोस्ट से जुडी कोई भी जानकारी आपको चाहिए  तो आप नीचे कमेंट कर सकते है | और साथ ही लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमारे WhatsApp और Telegram चैनल से जरुर जुड़े | इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद |

 

ये भी पढ़ें

About Hiralal Kumar

Hiralal Kumar is a Content Writer, Blogger & Web Developer . From Khagaria District of Bihar. He is interested in writing content and he tries to ensure that everyone gets the correct and accurate information.

Leave a Comment