NIACL AO Recruitment 2025: 550 पदों पर निकली भर्ती, जानिए योग्यता, चयन प्रक्रिया और आवेदन की पूरी जानकारी

NIACL AO Recruitment 2025: यदि आप एक शानदार Vacancy के इन्तजार में हैं तो आपकी इन्तजार कि घडी समाप्त होती है क्योंकि भारत की एक प्रमुख सार्वजनिक बीमा कंपनी The New India Assurance Company Limited (NIACL) ने Administrative Officer (AO) के कुल 550 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए भर्ती  Generalist और Specialist कैटेगरी में की जा रही है, जिसमें आवेदन संख्या के अनुसार उम्मीदवारों का चयन Prelims, Mains और Interview के माध्यम से होगा।

NIACL AO Recruitment 2025

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NIACL की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। और आवेदन करने में किन किन चीजो का ध्यान रखना है वो इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से बताया गया हैं , इस लेख में हम आपको NIACL AO Recruitment 2025 से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार से बताएंगे जैसे कि – पदों का विवरण, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन शुल्क आदि। इसलिए आप इस आर्टिकल को अंतिम चरण तक देखे और समझे , और लेख के अंत में इस आवेदन से जुडी महत्वपूर्ण लिंक उपलध किया जाएगा ताकि आप आसानी से इसमें आवेदन कर सके |

 

NIACL AO Recruitment 2025 के लिए जितने भी इच्छुक उम्मीदवार है , सभी को हार्दिक स्वागत करते हुए इस आर्टिकल के माध्यम से सभी तमाम जानकारियां  साझा करेंगे ताकि आवेदन करने में किसी को कोई परेशानी न हो, आइये सबकुछ विस्तार से जानते हैं |-

NIACL AO Recruitment 2025- Overview

विवरण जानकारी
संगठन का नाम  The New India Assurance Company Ltd. (NIACL)
पद का नाम  Administrative Officer (AO) – Scale
कुल पद 550
No. of Vacancy CORP. HRM / AO / 2025
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन
प्रारंभिक तिथि  अगस्त 2025 (संभावित)
अंतिम तिथि अगस्त 2025 (संभावित)
परीक्षा मोड ऑनलाइन (CBT)
चयन प्रक्रिया Prelims + Mains + Interview

 

NIACL AO 2025 Vacancy Details –

पोस्ट का प्रकार  पदों की संख्या
Generalist AO 300+
Specialist AO (Finance, Legal, IT, etc.) 250+
कुल 550

 

Eligibility Criteria (शैक्षणिक योग्यता):-

Generalist AO:

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री।
  • न्यूनतम 60% अंक (SC/ST/PwBD के लिए 55%) आवश्यक।

Specialist AO:

Discipline योग्यता
Finance B.Com/M.Com/CA/CFA/MBA (Finance)
Legal LLB या समकक्ष डिग्री
IT B.E/B.Tech/MCA
Health MBBS/BDS/Equivalent Medical Qualification
आप जिस पोस्ट के योग्य है उसके लिए सावधानी पूर्वक देख लें और समझ लें |

 

Age Limit (आयु सीमा )

न्यूनतम आयु:  21 वर्ष
अधिकतम आयु: 30 वर्ष

आरक्षण के अनुसार आयु में छूट: SC/ST वालो के लिए अधिकतम 5 वर्षो तक , OBC वालो के लिए अधिकतम 3 वर्षों तक छुट दिया जाएगा , आप जिस केटेगरी से आते है आसानी से लाभ ले सकते हैं |

 

Application Fee (आवेदन शुल्क)

General/OBC/EWS ₹850/-
SC/ST/PwBD ₹100/-
आवेदक को ऑनलाइन आवेदन के लिए  फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग से करना पड़ सकता है।

 

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियाँ)

ऑनलाइन आवेदन शुरू 07/08/2025
आवेदन की अंतिम तिथि 30/08/2025
Phase-I Online Examination 14/09/2025
Phase-II Online Examination 29/10/2025
इंटरव्यू नवम्बर-दिसंबर 2025
फाइनल रिजल्ट दिसंबर 2025/जनवरी 2026

 

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

1. Phase-I – Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा)

  1. ऑनलाइन CBT परीक्षा
  2. कुल प्रश्न: 100
  3. समय: 60 मिनट
  4. सेक्शन: English, Reasoning, Quantitative Aptitude

2. Phase-II – Mains Exam (मुख्य परीक्षा)

  1. Objective + Descriptive
  2. कुल प्रश्न: 200 + 30 (Essay & Letter Writing)
  3. समय: 2.5 घंटे
  4. Sections: Reasoning, General Awareness, Quant, English, Professional Knowledge (Specialist के लिए)

3. Interview

  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

Final Selection:
Mains (80%) + Interview (20%) वेटेज के आधार पर।

ऊपर ध्यानपूर्वक देख लें क्योकि Phase के अनुसार परीक्षा में पूछे जाने प्रश्नों की संख्या, समय एवं विषय के बारे में बताया गया है | और नीचे बॉक्स में दर्शाया गया है किस विषय में कितना मार्क्स का और कितना समय दिया जाएगा |

For Generalist
Test Name Max marks Duration
Test of Reasoning 50 40 Min
Test of English Language 50 40 Min
Test of General Awareness 50 30 Min
Test of Quantitative Aptitude 50 40 Min
Total 200 2.5 Hour

 

For Specialists

Test Name Max marks Duration
Test of Reasoning 40 30 Min
Test of English Language 40 30 Min
Test of General Awareness 40 25 Min
Test of Quantitative Aptitude 40 30 Min
In Specialist stream, an additional test to assess technical & professional knowledge in the relevant discipline 40 35 Min
Total 200 2.5 Hour

NIACL AO Salary 2025

NIACL AO को Scale-I अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाता है। शुरुआती सैलरी करीब ₹80,000/- प्रति माह होती है (मेट्रो शहरों में)। इसमें बेसिक पे के अलावा अन्य भत्ते शामिल होते हैं जैसे:

  • Dearness Allowance
  • House Rent Allowance
  • Travel Allowance
  • Medical Allowance
  • ग्रेच्युटी, NPS, पेंशन सुविधा भी उपलब्ध है।

NIACL AO 2025 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया –

यदि आप NIACL AO 2025 के लिए योग्य है तो नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है , नीचे दिए गये सभी स्टेप्स को फॉलो करे |

  • Step 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका लिंक नीचे दिया गया है ,
  • (https://www.newindia.co.in पर जाएं और “Recruitment” सेक्शन में जाएं।)
  • Step 2: NIACL AO 2025 Notification पर क्लिक करें
  • (“Apply Online for AO (Generalist/Specialist) – 2025” लिंक पर क्लिक करें।)
  • Step 3: New Registration करें
  • नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज कर के रजिस्ट्रेशन करें।
  • Step 4: आवेदन फॉर्म भरें
  • व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, कैटेगरी आदि भरें।
  • Step 5: दस्तावेज़ अपलोड करें
  • पासपोर्ट साइज फोटो (20kb – 50kb)
  • सिग्नेचर (10kb – 20kb)
  • प्रमाणपत्र (PDF में)
  • Step 6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • ऑनलाइन पेमेंट करें – डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग।
  • Step 7: फॉर्म सबमिट करें
  • पूरा फॉर्म अच्छे से जांचने के बाद Submit करें और प्रिंट आउट निकालें।

Important Links :-

Apply Now Click Here
Download Notification Download
Official Website Click Here

Join Our Telegram Channel

Join Now

Join Our WhatsApp Channel

Join Now

More Govt. Jobs

View More

 

यह लेख NIACL AO 2025 के बारे में जानकारी देने के लिए बनाया गया है। इसमें दी गई सभी बातें सरकारी नोटिफिकेशन और भरोसेमंद स्रोतों पर आधारित हैं। हमारा मकसद है कि उम्मीदवारों को नौकरी से जुड़ी सही और अपडेट जानकारी मिल सके।

हम सिर्फ सही और अपनी लिखी हुई जानकारी ही देते हैं। कोई भी भ्रामक या कॉपी की गई सामग्री हम इस्तेमाल नहीं करते। हमारी वेबसाइट Google की सभी नीतियों का पालन करती है और समय-समय पर जानकारी को अपडेट भी करती है।

  • हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी को अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद

ये भी पढ़ें

About Hiralal Kumar

Hiralal Kumar is a Content Writer, Blogger & Web Developer . From Khagaria District of Bihar. He is interested in writing content and he tries to ensure that everyone gets the correct and accurate information.

Leave a Comment