NHAI Deputy Manger New Vacancy 2025: National Highways Authority of India में निकली 60 पदों के लिए नई भर्ती जाने इस भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी

NHAI Deputy Manger New Vacancy 2025: दोस्तों अगर आप लोग भी बचलर डिग्री सिवल Engineering पास है तो सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) उप प्रबंधक (तकनीकी) के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। कुल 60 रिक्तियां उपलब्ध हैं। चयन GATE 2025 (सिविल इंजीनियरिंग) में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर होगा। सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। तो ऑनलाइन आवेदन विंडो 10 मई 2025 से 09 जून 2025 (शाम 06:00 बजे) तक खुली रहेगी |

NHAI Deputy Manger New Vacancy 2025

Overview-NHAI Deputy Manger New Vacancy 2025

Article Name NHAI Deputy Manger New Vacancy 2025
Department Name सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग
Vacancy Name Deputy Manger (Technical)
Qualification बचलर डिग्री सिवल Engineering
Apply Mode Online
Online Start Date 10/05/2025
Online Last Date 09/06/2025
Official Website https://nhai.gov.in/#/

 

और साथ ही में दोस्तों आप सभी को इस भर्ती को लेकर सभी जानकारी इस लेख मे मिलेगी जैसे की उम्र सीमा , सैलरी , अप्लाइ प्रोसेस , आदि तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आप सभी को पूरी जानकारी मिल सकें |

Read Also:-

Important Date-NHAI Deputy Manger New Vacancy 2025

  • Online Start Date: 10/05/2025
  • Online Last Date: 09/06/2025

Age Limit-NHAI Deputy Manger New Vacancy 2025

  • सामान्य (General) वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • यह आयु सीमा आवेदन की अंतिम तिथि तक गिनी जाएगी।

सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाती है

  • SC / ST वर्ग को 5 साल की छूट

  • OBC (Non-Creamy Layer) को 3 साल की छूट

  • PWD (दिव्यांग) उम्मीदवारों को 10 से 15 साल की छूट (उनकी श्रेणी के अनुसार)

Application Fee-NHAI Deputy Manger New Vacancy 2025

  • GEN OBC : Rs.0/-
  • OBC NCL : Rs.0/-
  • SC/ST : Rs.0/-

About-NHAI Deputy Manger New Vacancy 2025

  • ये एक सरकारी नौकरी की भर्ती (Government Job Recruitment) है, जो NHAI – National Highways Authority of India द्वारा निकाली जाती है।
  • Isme Deputy Manager (Technical) पद (post) ke liye Civil Engineering graduates ko चुना (recruit) किया जाता है, खासकर उन लोगों को जिन्होंने GATE exam दिया होता है।
  • NHAI Bharat ki सड़कों (Highways) का निर्माण, रखरखाव aur विस्तार करने वाली सरकारी संस्था है।

  • ये Ministry of Road Transport and Highways (MoRTH) ke under काम करती हैं |

Vacancy Details-NHAI Deputy Manger New Vacancy 2025

Post Name Category Name No Of Vacancy
Deputy Manger (Technical) Gen 27
SC 09
ST 04
OBC 13
EWS 07
Total 60 Vacancies

 

Eligibility-NHAI Deputy Manger New Vacancy 2025

Post Name Education Qualification
Deputy Manger (Technical) किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री

 

Selection Process-NHAI Deputy Manger New Vacancy 2025

  • इस भर्ती में कोई अलग से लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होता
  • चयन सिविल इंजीनियरिंग में GATE 2025 स्कोर के आधार पर होगा।
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल परीक्षा

Important Documents-NHAI Deputy Manger New Vacancy 2025

शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र (Educational Qualification Certificates):

  • बी.टेक/बी.ई. (Civil Engineering) की डिग्री का प्रमाणपत्र।

  • अन्य किसी संबंधित योग्यता का प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)।

जन्म तिथि प्रमाणपत्र (Date of Birth Proof):

  • जन्म तिथि का प्रमाणपत्र, जैसे: मैट्रिकulation/10वीं क्लास का मार्कशीट या जन्म प्रमाणपत्र।

जाति प्रमाणपत्र (Caste Certificate):

  • यदि आप अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), या अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से हैं तो आपको जाति प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी।

पिछले अनुभव का प्रमाण (Experience Certificate) (यदि लागू हो):

  • यदि आपने पहले कहीं काम किया है तो उसका अनुभव प्रमाण पत्र (यदि मांगा जाए)।

आधार कार्ड (Aadhaar Card):

  • आधार कार्ड की प्रतिलिपि (कभी-कभी पहचान के लिए मांगी जा सकती है)।

पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ (Passport Size Photograph):

  • सामान्य तौर पर आवेदन में पासपोर्ट साइज की हालिया फोटोग्राफ की आवश्यकता होती है।

हस्ताक्षर (Signature):

  • आवेदन पत्र में हस्ताक्षर की स्कैन की हुई कॉपी।

विकलांगता प्रमाणपत्र (Disability Certificate) (यदि लागू हो):

  • यदि आप दिव्यांग हैं तो विकलांगता प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी।

अन्य दस्तावेज़ (Other Documents):

  • कोई और दस्तावेज़ जो विशेष भर्ती अधिसूचना में मांगे गए हों (जैसे, निवास प्रमाण पत्र, अध्ययन प्रमाण पत्र, आदि)।

How to Online Apply-NHAI Deputy Manger New Vacancy 2025

 

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:

  • NHAI की आधिकारिक वेबसाइट www.nhai.gov.in पर जाएं।

NHAI Deputy Manger New Vacancy 2025

भर्ती अधिसूचना पढ़ें

  • “Recruitments” या “Career” सेक्शन में जाएं और Deputy Manager (Technical) की भर्ती अधिसूचना डाउनलोड करें।

  • सारी जानकारी ध्यान से पढ़ें, जैसे योग्यता, आयु सीमा, दस्तावेज़ की सूची, आदि।

NHAI Deputy Manger New Vacancy 2025

  • ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें:

  • आवेदन लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें:

NHAI Deputy Manger New Vacancy 2025

  • आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज़ (शैक्षिक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, फोटो, हस्ताक्षर, आदि) की स्कैन कॉपी तैयार रखें।
  • इन दस्तावेज़ों को अपलोड करें।
  • फीस भुगतान करें

  • आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें।
  • आवेदन पत्र सबमिट करें:

NHAI Deputy Manger New Vacancy 2025

  • सभी जानकारी सही से भरने के बाद आवेदन पत्र सबमिट करें।

  • प्रिंटआउट लें:

  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें, क्योंकि भविष्य में इसे संदर्भ के लिए उपयोग किया जा सकता है।

Important Links

Apply Link Website
New Registration Website
Official Notification Website
Official Website Website
WhatsApp Telegram 
More Govt. Jobs Click Here

 

हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी को अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद।

Note:- इसमें दिए गये सभी जानकारी विभागीय नोटिस या अधिकारिक नोटिफिकेशन के आधार पे लिखी गयी है अगर कुछ जानकारी गलती, छूट जाती है तो आपको सलाह दी जाती है की ज्यादा जानकारी के लिए इम्पोर्टेन्ट लिंक में दिए गये नोटिफिकेशन और वेबसाइट लिंक को जरुर चेक करे ।

ये भी पढ़ें

About Mankesh Sharma

Mankesh Sharma is an article writer and graphic designer who loves creating educational content, sharing updates on Sarkari Yojana, and providing job-related news. He is currently a graduate Final Student. With One years of experience in writing and graphic design, Mankesh focuses on making content that is easy to understand and helpful to readers. In his free time, he enjoys traveling, reading, and Writing, The purpose of writing content is to keep providing job related updates to needy people

Leave a Comment