MPESB Paramedical Staff Vacancy 2025: मध्यप्रदेश में निकली पारामेडिकल स्टाफ में नई भर्ती क्या हैं आवेदन प्रक्रिया समझे

MPESB Paramedical Staff Vacancy 2025: दोस्तों मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB), भोपाल ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, मध्य प्रदेश के अंतर्गत आने वाले पैरामेडिकल कैडर के विभिन्न पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्तियां वर्ष 2025 के लिए की जा रही हैं। इस भर्ती में फिजियोथेरेपिस्ट, काउंसलर, फार्मासिस्ट ग्रेड-2, नेत्र सहायक (Ophthalmic Assistant) और ओ.टी. टेक्नीशियन जैसे पद शामिल हैं। जो उम्मीदवार योग्य हैं, वे इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

MPESB Paramedical Staff Vacancy 2025

लेख के अन्तिम चरण मे, आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – BSF Constable Tradesmen Recruitment 2025: Notification Out For 1015 Vacancies, Apply Online

Overview-MPESB Paramedical Staff Vacancy 2025

Name of the Department Madhya Pradesh Employees Selection Board
Name of the Article MPESB Paramedical Staff Vacancy 2025
Type of Article Latest Job
Name of the Post Paramedical Staff
No of Vacancies 752 Vacancies
Salary Structure Announced Soon
Mode of Application Online
Online Application Starts From 28 July, 2025
Last Date of Online Application 11 August, 2025
For Detailed Info Please Read The Article Completely.
Official Website https://esb.mponline.gov.in

 

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे पहले अपनी योग्यता (शिक्षा, उम्र आदि) देखकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उन्हें यह देखना जरूरी है कि उनकी पढ़ाई, उम्र और अनुभव उस पद के लिए सही है या नहीं। भर्ती में चयन के लिए लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, मेडिकल जांच जैसी प्रक्रिया होगी। साथ ही आवेदन की आखिरी तारीख, जरूरी दस्तावेज़ कौन-कौन से लगेंगे और फीस कितनी लगेगी, इसकी पूरी जानकारी सरकारी नोटिफिकेशन में दी गई है, जिसे ध्यान से पढ़ना चाहिए।

Important Dates-MPESB Paramedical Staff Recruitment 2025

  • Apply Start Date : 28/07/2025
  • Apply Last Date : 11/08/2025
  • Exam Date : 27/09/2025

Application Fee-MPESB Paramedical Staff Vacancy 2025

  • Gen : Rs.500/-
  • SC/ST/Female/PWD/EWS/OBC: Rs.250/-
  • Mode of Payment : Online

लेख के अन्तिम चरण मे, आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – Delhi Police New Vacancy 2025: दिल्ली पुलिस मे सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर के 8,000 पदों पर होने वाली है बम्पर बहाली, जाने क्या है पूरी अपडेट?

Vacancy Details-MPESB Paramedical Staff Notification 2025

Post Name No Of Vacancy
Physiotherapist 41
Counselor 10
Pharmacist Grade-2 313
Ophthalmic Assistant 100
O.T. Technician 288
Total 752 Vacancies

 

Age Limit-MPESB Paramedical Staff Bharti 2025

  • Minimum Age: 18 years
  • Maximum Age: 40 years
  • Age Limit as on: 01/01/2025
  • The age relaxation will be given as per the rules

Educational Qualification-MPESB Paramedical Staff Vacancy 2025

Post Name Educational Qualification
Physiotherapist
  • Bachelor of Physiotherapy
Counselor
  • M.S.W + PGDCFT
Pharmacist Grade-2
  • Degree/Diploma in Pharmacy (D.Pharm)
Ophthalmic Assistant
  • Diploma in Related Field

 

  • For More Information See the MPESB Paramedical Staff Vacancy 2025 Full Notification which is given in the Important Links Section.

Salary(Pay scale)-MPESB Paramedical Staff Vacancy 2025

  • Physiotherapist : Rs.36200-114800 (Level 9)
  • Counselor : Rs.25300-80500 (Level 6)
  • Pharmacist Grade-2: Rs.25300-80500 (Level 6)
  • Ophthalmic Assistant : Rs.28700-91300 (Level 7)
  • O.T. Technician : Rs.25300-80500 (Level 6)

Selection Process-MPESB Paramedical Staff Vacancy 2025

लिखित परीक्षा (Written Exam)

  • इसमें आपको एक ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी।
  • 100 सवाल पूछे जाएंगे, हर सवाल 1 नंबर का होगा।
  • कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है।
  • सवाल आपके सामान्य ज्ञान, विज्ञान, गणित, हिंदी/अंग्रेज़ी और आपके ट्रेड (जैसे नर्सिंग, लैब टेक्नीशियन आदि) से जुड़े होंगे।
  • परीक्षा का समय होगा: 2 घंटे

दस्तावेज़ जांच (Document Verification)

  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद आपके सभी दस्तावेज़ों की जांच होगी।
  • जैसे – मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो), पहचान पत्र, फोटो आदि।
  • मेडिकल टेस्ट (Medical Test)
  • लास्ट में आपका हेल्थ चेकअप होगा।
  • अगर आप पूरी तरह से फिट पाए जाते हैं, तभी नौकरी दी जाएगी।

लेख के अन्तिम चरण मे, आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – RSSB Agriculture Supervisor Recruitment 2025: एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 1100 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, जाने क्या है पूरी भर्ती, आवेदन प्रक्रिया और सेलेक्शन प्रोसेस?

Exam Pattern-MPESB Paramedical Staff Vacancy 2025

Subjects Name Marks Duration
General Knowledge, General Hindi, General English, General Mathematics, General Science, General Aptitude 25 2 Hours
Technical Trade-based questions (Post-specific syllabus) 75
                                                                                                          100

 

How to Online Apply-MPESB Paramedical Staff Vacancy 2025

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं:
    esb.mp.gov.in

  • “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें
    Group‑5 Paramedical Staff Recruitment वाले सेक्शन में जाएं।

  • पहले प्रोफाइल बनाएं या लॉगिन करें
    अगर आपने पहले से प्रोफाइल नहीं बनाई है, तो “Profile Registration” करें।
    आधार OTP से वेरिफिकेशन होगा।

  • आवेदन फॉर्म भरें
    अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, पद का चयन आदि भरें।

  • दस्तावेज़ अपलोड करें
    फोटो, सिग्नेचर और प्रमाण पत्र सही फॉर्मेट में अपलोड करें।

  • शुल्क जमा करें
    General: ₹500 / OBC/SC/ST/EWS: ₹250
    पेमेंट ऑनलाइन करें (Net Banking, UPI, Card आदि से)।

  • फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट निकालें
     सबमिट करने के बाद एक प्रिंट ज़रूर निकाल लें भविष्य के लिए।

Important Links

Apply Online In MPESB Paramedical Staff Vacancy 2025 Apply Here
Official Website Visit Now
Download Official Advertisement of MPESB Paramedical Staff Vacancy 2025 Download PDF Now 
Join Our Telegram Channel Join Now
More Govt. Jobs
Visit Now

 

यह लेख MPESB Paramedical Staff Vacancy 2025 के बारे में जानकारी देने के लिए बनाया गया है। इसमें दी गई सभी बातें सरकारी नोटिफिकेशन और भरोसेमंद स्रोतों पर आधारित हैं। हमारा मकसद है कि उम्मीदवारों को नौकरी से जुड़ी सही और अपडेट जानकारी मिल सके।

हम सिर्फ सही और अपनी लिखी हुई जानकारी ही देते हैं। कोई भी भ्रामक या कॉपी की गई सामग्री हम इस्तेमाल नहीं करते। हमारी वेबसाइट Google की सभी नीतियों का पालन करती है और समय-समय पर जानकारी को अपडेट भी करती है।

  • हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी को अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद

ये भी पढ़ें

About Mankesh Sharma

Mankesh Sharma is an article writer and graphic designer who loves creating educational content, sharing updates on Sarkari Yojana, and providing job-related news. He is currently a graduate Final Student. With One years of experience in writing and graphic design, Mankesh focuses on making content that is easy to understand and helpful to readers. In his free time, he enjoys traveling, reading, and Writing, The purpose of writing content is to keep providing job related updates to needy people

Leave a Comment