Hamara Bihar Hamari Sadak App: क्या आप भी बिहार के रहने वाले है और आपके गांव, मोहल्ले या आस – पास की सड़के टूटी, खराब और जानलेवा बन चुकी है जिसकी वजह से आपको कई समस्याओं का समाना करना पड़ रहा है तो आपकी सड़क संबंधी शिकायतो की त्वरित सुनवाई और समाधान के लिए ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार सरकार ने, ” हमारा बिहार, हमारी सड़क एप्प “ को लांच किया है जिसकी मदद से आप सड़क संबंधी हर समस्या सीधे संबंधित अधिकारीयों तक पहुंचाकर इनक टूटी सड़को को ठीक करवा सकते है औऱ इसीलिए हम, आपको इस लेख मे विस्तार से Hamara Bihar Hamari Sadak App की जानकारी प्रदान करेगें।
दूसरी तरफ आपको बता दें कि, Hamara Bihar Hamari Sadak App की जानकारी के साथ ही साथ हम, आपको विस्तार से एप्प के फायदों, लक्ष्यों, इस्तेमाल क्यूं करें, एप्प पर टूटी सड़क की शिकायत करने की प्रक्रिया के साथ ही साथ एप्प पर शिकायत का स्टेट्स चेक करने की पूरी प्रक्रिया के बारे मे बतायेगें जिसके लिए आपको धैर्यपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा तथा
आर्टिकल के अन्त मे, आपको डायरेक्ट लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
Hamara Bihar Hamari Sadak App – Highlights
Name of Department | Gramin Karya Vibhag, Bihar Sarkar |
Name of the Article | Hamara Bihar Hamari Sadak App |
Type of Article | Live Update |
Name of the App | Hamara Bihar Hamari Sadak App |
Who Can Use This App | All of Us |
Mode | Online |
Detailed Information | Please Read The Article Completely. |
बिहार की टूटी सड़को की शिकायत सीधे सरकार से करने के लिए नया मोबाइल एप्प हुआ लांच, जाने कैसे करें एप्प का इस्तेमाल और क्या है पूरी रिपोर्ट – Hamara Bihar Hamari Sadak App?
अपने इस आर्टिकल मे हम, आप सभी पाठको सहित युवाओं का हार्दिक स्वागत करते हुए आपको विस्तार से तैयार रिपोर्ट के बारे मे बताना चाहते है जो कि, कुछ बिंदुओं की मदद से इस प्रकार से हैं –
Hamara Bihar Hamari Sadak App – संक्षिप्त परिचय
- इस आर्टिकल मे हम, आप सभी पाठको सहित नागरिको का स्वागत करते हुए आपको बताना चाहते है कि, राज्य की टूटी – फूटी और जानलेवा सड़को की शिकायत सीधी सरकार तक पहुंचाने के लिए ” ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार सरकार “ द्धारा Hamara Bihar Hamari Sadak App को लांच किया गया है जिसकी मदद से अब आम अपने गांव – मोहल्ले की टूटी सड़को की शिकायत सीधे सरकार से कर पायेगी और उनक खतरनाक कड़को की मरम्म करवा पायेगी।
टूटी सड़को की शिकायता सीधे सरकार तक पहुंचाने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग ने लांच किया है ” हमारा बिहार, हमारी सडक एप्प “?
- ताजा मिली जानकारी के अनुसार, आपको बता दें कि, ग्रामीण कार्य विभाग ने, राज्य स्तर पर हर गली , मोहल्ले या सार्वजनिक स्थल की टूटी – फूटी सड़को सीधे आम जनता द्धारा सरकार को को करने के लिए ” हमारा बिहार, हमारी सड़क एप्प “ को लांच किया है जिसका जिसका उपयोग करके हमारे सभी ग्रामीण नागरिक व युवा खुद से टूटी सड़क की शिकायत सरकार से कर सकते है और उसमे सुधार करवा सकते है।
क्यो इस्तेमाल करें ये Hamara Bihar Hamari Sadak App?
- शिकायते सीधे संबंधित अधिकारीयों तक पहुंचाने के लिए,
- पारदर्शिता और जबावदेहिता बढ़ाने के लिए,
- आपके फीडबैक से टूटी सड़को को बेहतर औऱ जनउपयोगी बनाने के लिए और
- टूटी सड़को संबंधी शिकायतो का तेजी से समाधान करन के लिए आदि।
How To Install Hamara Bihar Hamari Sadak App?
यदि आप भी अपने स्मार्टफोन मे Hamara Bihar Hamari Sadak App को इंस्टॉल करना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Hamara Bihar Hamari Sadak App को चेक व डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर मे जाना होगा,
- यहां पर आपको सर्च बॉक्स मे Hamara Bihar Hamari Sadak App को टाईप करके सर्च करना होगा,
- सर्च करने के बाद आपको एप्प मिल जाएगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- अन्त, अब आपको इस एप्प कोे Download & Install कर लेन होगा।
Hamara Bihar Hamari Sadak App पर टूटी सड़क की शिकायत कैसे करें?
सभी ग्रामीण नागरिको सहित युवाओं को Hamara Bihar Hamari Sadak App पर टूटी सड़क की शिकायत दर्ज करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Hamara Bihar Hamari Sadak App पर टूटी सड़क की शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको इसस एप्प को ओपन करना होगा,
- ओपन करने के बाद आपके सामने इसका डैशबोर्ड खुलकर जाएगा,
- अब यहां पर आपको ” अपनी सड़क की समस्या दर्ज करें ” का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने शिकायत फॉर्म खुलकर आ जाएगा,
- अब यहां पर आपको टूटी व खराब सडको की फोटो खींचकर अपलोड करना होगा,
- इसके बाद आपको सही स्थान – जिला, ब्लॉक, पंचायत औऱ गांव का चयन करना होगा और अन्त मे, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको शिकायत संख्या मिल जाएगा जिसे आपको नोट कर लेना होगा।
How To Track Your Complaint Status On Hamara Bihar Hamari Sadak App?
एप्प पर दर्ज अपनी सड़क संंबंधी शिकायत का स्टेट्स चेक करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Hamara Bihar Hamari Sadak App की मदद से अपनी सड़क संबंधी शिकायत का स्थिति / स्टेट्स ट्रेक करने के लिए सबसे पहले आपको एप्प को ओपन करना होगा,
- इसके बाद आपको डैशबोर्ड पर ही Track Complaint Status / शिकायत की स्थिति देखें का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका स्टेट्स पेज खुलकर आ जाएगा और
- अन्त मे, आपको यहां पर शिकायत संख्या को दर्ज करके Check Status के विकल्प पर क्लिक करना होेगा जिसके बाद आपको आपकी शिकायत का स्टेट्स दिखा दिया जाएगा आदि।
अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से पूरी – पूरी रिपोर्ट की जानकारी प्रदान की ताकि आप इस रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें।
सारांश
सभी पाठको सहित ग्रामीण नागरिको सहित युवाओं को आर्टिकल मे विस्तार से ना केवल Hamara Bihar Hamari Sadak App के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से हमारा बिहार, हमारा सड़क एप्प के लाभ, लक्ष्य और इस्तेमाल की प्रक्रिया के बारे मे बताया ताकि आप इस एप्प का पूरा – पूरा उपयोग कर सकें तथा
आर्टिकल के अन्त मे, हम आपसे उम्मीद करते है कि, आपको यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगें।
डायरेक्ट लिंक्स
Direct Link To Download Hamara Bihar Hamari Sadak App Notice | Download Now |
Direct Link To Download Hamara Bihar Hamari Sadak App | Download Now |
Join Our Telegram Channel | Join Now |
FAQ’s – Hamara Bihar Hamari Sadak App
प्रश्न – Hamara Bihar Hamari Sadak App को किस विभाग और किस राज्य सरकार ने लांच किया है?
उत्तर – आप सभी पाठको सहित युवाओं को बता दें कि, Hamara Bihar Hamari Sadak App को “ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार सरकार ” ने लांच किया है जिसका लाभ बिहार की आम जनता प्राप्त कर सकती है।
प्रश्न – Hamara Bihar Hamari Sadak App का मुख्य उद्धेश्य क्या है?
उत्तर – आपको बता दें कि, Hamara Bihar Hamari Sadak App का मुख्य लक्ष्य गांव की टूटी – फूटी और जानलेवा स्थिति मे मौजूद सड़को की जानकारी सीधे सरकार तक पहुंचाना है ताकि वे इन टूटी सड़़को की मरम्मत करके आम जनता के जीवन को सहज बना सकें।