CCRAS Recruitment 2025: आयुष मंत्रालय के तहत 394 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें योग्यता, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया

CCRAS Recruitment 2025: भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अंतर्कागत कार्यरत Central Council for Research in Ayurvedic Sciences (CCRAS) ने वर्ष 2025 में विभिन्न Group A, B और C पदों पर कुल 394 रिक्तियों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती देशभर के तमाम योग्य उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है, खासकर आयुर्वेद, फार्मेसी, नर्सिंग और प्रशासनिक क्षेत्रों में करियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए। यदि आप भी इस भर्ती के इच्छा जताते हैं या सफलता पाना चाहते हैं , तो इस आर्टिकल को अंतिम चरण तक पढ़े और समझे , हम इस आर्टिकल के माध्यम से तमाम जानकारी आपसे साझा करेंगे ताकि आप आसानी से इस पोस्ट में सफलता हासिल कर सकेंगे |

CCRAS Recruitment 2025

इस पोस्ट में हम CCRAS भर्ती 2025 के अंतर्गत उपलब्ध कुल पदों, इसकी योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया और ऑनलाइन आवेदन कैसे करें — इन सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे। आप इस आर्टिकल को अंतिम चरण तक देखे क्योंकि इस लेख के अंत में हम आपके लिए महत्वपूर्ण लिंक उपलब्ध कराएँगे तक आप आसानी से इसमें आवेदन कर सके |

 

सबसे पहले CCRAS भर्ती 2025 के लिए जितने भी इच्छुक उम्मीदवार है , सभी को हार्दिक स्वागत करते हुए इस आर्टिकल के माध्यम से वो सभी तमाम जानकारियां आपसब से साझा करेंगे ताकि आवेदन करने में किसी को कोई परेशानी न हो, आइये सबकुछ विस्तार से जानते हैं |-

CCRAS Recruitment 2025 की मुख्य जानकारी:(Overview)

विवरण जानकारी
संस्था का नाम CCRAS (Central Council for Research in Ayurvedic Sciences)
कुल पद  394
पदों के प्रकार  Group A, Group B, Group C
आवेदन की शुरुआत 1 अगस्त 2025
अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025
संशोधन की अवधि 3 से 5 सितंबर 2025
चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) और साक्षात्कार (जहां लागू हो)
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
योग्य  All India Eligible Candidates
और भी पूरी जानकारी – पूरा आर्टिकल को देखे –

 

Dates & Events of CCRAS Vacancy 2025?

गतिविधि तिथि
आवेदन प्रारंभ 01 अगस्त 2025
अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025
आवेदन में सुधार 03 से 05 सितंबर 2025
परीक्षा तिथि जल्द घोषित की जाएगी
एडमिट कार्ड परीक्षा से 7-10 दिन पूर्व
CCRAS भर्ती 2025 के लिए आवेदन 01 अगस्त से ही प्रारंभ है और 31 अगस्त तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन होगा , साथ ही 3 सितम्बर से 5 सितम्बर के बीच आवेदन में सुधार कर पाएंगे , परीक्षा की तिथि जल्द घोषित किया जाएगा था परीक्षा से पूर्व एडमिट कार्ड भी देखने को मिलेगा |

 

Application Fees:-

श्रेणी सामान्य/OBC/EWS  SC/ST/PwBD/महिला
Group A ₹1500  ₹0 (नि:शुल्क) 
Group B ₹700  ₹0 (नि:शुल्क) 
Group C ₹300 ₹0 (नि:शुल्क) 

उपर आपको केटेगरी वाइज बताया गया है कि किस श्रेणी के आवेदक को कितना आवेदन शुल्क लगेगा | बता दें कि आप इस आर्टिकल को अंतिम चरण तक देखें और समझे और लेख के अंत में आवेदन से जुडी महत्वपूर्ण लिंक उपलब्ध कराएँगे ताकि आप आसानी से इसमें आवेदन कर पाये|

Age Limit (आयु सीमा) 

पद  आयु 
  • Group A पदों के लिए: 

अधिकतम 40 वर्ष
  • Group B पदों के लिए: 
30–35 वर्ष
  • Group C पदों के लिए: 
18 से 27/28 वर्ष
CCRAS भर्ती 2025 के आवेदकों के आयु कि गणना 31 अगस्त 2025 तक किया जाएगा और साथ ही आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/EWS/PwBD) को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी

 

Total Vacancies:- 394 Posts

पदों का वर्गीकरण: (कुछ प्रमुख पदों के उदाहरण)

Group A पद:

  1. Research Officer (Ayurveda) – 15 पद
  2. Research Officer (Pathology) – 1 पद
  3. Research Officer (Pharmacognosy) – 2 पद
  4. Research Officer (Bio-Chemistry) – 3 पद

Group B पद:

  1. Staff Nurse – 14 पद
  2. Assistant Research Officer (Pharmacology) – 4 पद
  3. Assistant Research Officer (Ayurveda) – 3 पद
  4. Statistical Assistant – 2 पद
  5. Translator (Hindi Assistant) – 2 पद

Group C पद:

  1. Upper Division Clerk (UDC) – 14 पद
  2. Lower Division Clerk (LDC) – 60+ पद
  3. Stenographer Grade I & II – 10+ पद
  4. Multi Tasking Staff (MTS) – 179 पद
  5. Pharmacist, Library Assistant, Technician, इत्यादि।

Educational Qualification:-(शैक्षणिक योग्यता:)

आप सब को बता दें कि पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। उदाहरण के लिए नीचे दर्शाया गया है , आप आवेदन करने से पहले आप इसे जरुर देख लें और समझ लें  :-

  1. Research Officer (Ayurveda): MD/MS (Ayurveda) मान्यता प्राप्त संस्थान से।
  2. Staff Nurse: B.Sc Nursing या GNM के साथ राज्य नर्सिंग काउंसिल से रजिस्ट्रेशन।
  3. Pharmacist: D.Pharm या B.Pharm।
  4. UDC / LDC: स्नातक डिग्री + कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड (अंग्रेजी या हिंदी)।
  5. MTS: 10वीं पास + संबंधित कार्य का अनुभव (यदि आवश्यक हो)।

Salary :-

  1. Group A पद: ₹56,100 से ₹1,77,500 तक (Pay Level 10)
  2. Group B पद: ₹44,900 से ₹1,42,400 तक (Pay Level 7)
  3. Group C पद: ₹18,000 से ₹81,100 तक (Pay Level 1-5)

साथ ही  वेतन के साथ महंगाई भत्ता, HRA, यात्रा भत्ता आदि लाभ भी मिलेंगे।

Salection Process (चयन प्रक्रिया:)

आइये अब हम CCRAS भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया के बारे में जान लेते हैं कि आखिर इसकी चयनित प्रक्रिया क्या होने वाली है , और साथ ही आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े और अंत में आपके महत्वपूर्ण लिंक भी उपलब्ध कराया जाएगा |

Group A पद:

  • Computer-Based Test (CBT) + साक्षात्कार
  • परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे। सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

➤ Group B एवं Group C पद:

  • केवल CBT आधारित परीक्षा
  • प्रश्नपत्र में विषयानुसार 100 प्रश्न होंगे।
  • गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन (Negative Marking) लागू हो सकती है।

CBT परीक्षा में शामिल होंगे:

  • सामान्य जागरूकता
  • सामान्य हिंदी / अंग्रेजी
  • संख्यात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude)
  • तर्कशक्ति (Reasoning)
  • तकनीकी विषय (पद विशेष के अनुसार)

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप  CCRAS भर्ती 2025 के लिए योग्य उम्मीदवार हैं तो जान लीजिये किस प्रकार आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर पायेंगे , आइये स्टेप बाय स्टेप जानते हैं ,

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं:
  • Recruitment सेक्शन खोलें और CCRAS 2025 Notification पर क्लिक करें।
  • Apply Online बटन पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।
  • अपनी Email ID और Mobile Number से OTP द्वारा पुष्टि करें।
  • पूरा एप्लीकेशन फॉर्म भरें:
    व्यक्तिगत जानकारी, योग्यता, कार्य अनुभव, आदि।
  • आवश्यक दस्तावेज़ PDF/JPEG फॉर्मेट में अपलोड करें:
  1. फोटो
  2. सिग्नेचर
  3. मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर लें

Important Links :-

Apply Now Click Here
Download Notification Download
Official Website Visit Now

Join Our Telegram Channel

Join Now

Join Our WhatsApp Channel

Join Now

More Govt. Jobs

View More

 

यह लेख CCRAS Recruitment 2025 के बारे में जानकारी देने के लिए बनाया गया है। इसमें दी गई सभी बातें सरकारी नोटिफिकेशन और भरोसेमंद स्रोतों पर आधारित हैं। हमारा मकसद है कि उम्मीदवारों को नौकरी से जुड़ी सही और अपडेट जानकारी मिल सके।

हम सिर्फ सही और अपनी लिखी हुई जानकारी ही देते हैं। कोई भी भ्रामक या कॉपी की गई सामग्री हम इस्तेमाल नहीं करते। हमारी वेबसाइट Google की सभी नीतियों का पालन करती है और समय-समय पर जानकारी को अपडेट भी करती है।

  • हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी को अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद

ये भी पढ़ें

About Hiralal Kumar

Hiralal Kumar is a Content Writer, Blogger & Web Developer . From Khagaria District of Bihar. He is interested in writing content and he tries to ensure that everyone gets the correct and accurate information.

Leave a Comment

1 thought on “CCRAS Recruitment 2025: आयुष मंत्रालय के तहत 394 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें योग्यता, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया”