CBSE CTET Examination 2025: Online Apply जाने पुरी जानकारी | कब से होगा आवेदन?

CBSE CTET Examination 2025: दोस्तों, यहां आपको CTET 2025 (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) से जुड़ी सभी जरूरी और आने वाली जानकारी एक ही जगह पर मिल जाएगी। जैसे – परीक्षा से जुड़ी ताज़ा खबरें, जरूरी तारीखें, आवेदन शुल्क, योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, सैलरी, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, परीक्षा की तारीख, एडमिट कार्ड, आंसर की, मेरिट लिस्ट, रिजल्ट, पुराने प्रश्न पत्र और भी बहुत कुछ। इस जानकारी की मदद से आप CTET 2025 की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकते हैं।

CTET Kya Hai | What is CTET?

CTET का पूरा नाम है Central Teacher Eligibility Test यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा। यह एक राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा है, जिसे CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) आयोजित करता है। जिसे CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) हर साल 2 बार आयोजित करता है। इस परीक्षा का मकसद यह है कि जो उम्मीदवार सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूलों (केंद्र सरकार, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आदि) में कक्षा 1 से 8 तक शिक्षक बनना चाहते हैं, उनकी शिक्षण योग्यता और क्षमता की जांच की जा सके।

CBSE CTET Examination 2025

CTET के फायदे : CTET Exam Pass पास करने के फायदे

  • सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य

    • केंद्रीय विद्यालय (KVS), नवोदय विद्यालय (NVS), आर्मी स्कूल, और अन्य केंद्रीय सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए CTET पास होना जरूरी है।

  • राज्य सरकारी नौकरियों में भी मान्यता

    • कई राज्य सरकारें भी CTET स्कोर को मान्यता देती हैं, जिससे राज्य स्तरीय भर्ती में भी फायदा मिलता है।

  • प्राइवेट स्कूलों में बेहतर अवसर

    • अच्छे प्राइवेट और पब्लिक स्कूलों में नौकरी पाने में आसानी होती है, क्योंकि वे CTET पास उम्मीदवार को प्राथमिकता देते हैं।

  • लाइफटाइम वैधता

    • एक बार पास करने पर CTET प्रमाणपत्र जीवनभर वैध रहता है (पहले 7 साल के लिए होता था, लेकिन अब लाइफटाइम)।

  • वेतन और करियर ग्रोथ

    • CTET क्वालिफाइड शिक्षक को बेहतर वेतनमान और प्रमोशन के अवसर मिलते हैं।

  • देशभर में नौकरी के अवसर

    • चूंकि CTET राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है, आप पूरे भारत में शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CBSE CTET Examination 2025: Overview

Name of School Central Board of Secondary Education (CSBE)
Name of Article CBSE CTET Examination 2025:
Type of Article Admission
Class Level-I (PRT),Level-II 
Online Application Start Date Available Soon
Online Application Last Date Available Soon
Apply Mode Online
Official Website Visit Now

 

CBSE CTET Examination 2025: Education Qualification 

  • पेपर I: 12वीं पास + D.El.Ed.
  • पेपर II: स्नातक + B.Ed. या CBSE के अनुसार समकक्ष योग्यता।
  • पासिंग मार्क्स: सामान्य वर्ग के लिए लगभग 60%, आरक्षित वर्ग के लिए छूट।
  • प्रमाणपत्र की वैधता: एक बार पास होने पर लाइफटाइम वैध

CBSE CTET Examination 2025: Application Fees

For Single Paper
  • Gen / OBC (NCL) : 1000/-
  • SC / ST / PH (Divyang) : 500/-
For Both Papers
  • Gen / OBC (NCL) : 1200/-
  • SC / ST / PH (Divyang : 600/-

Payment Mode : Online Mode

Read Also-

CTET Exam परीक्षा पैटर्न व प्रारूप

  • ऑफ़लाइन (पेन-एंड-पेपर / OMR शीट) मोड में होगी।
  • दो अलग पेपर होंगे:
  • पेपर I: कक्षा 1 से 5 के लिए (प्राथमिक शिक्षक)।
  • पेपर II: कक्षा 6 से 8 के लिए (उच्च प्राथमिक शिक्षक)।

हर पेपर में:

  • 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) — कुल 150 अंक।
  • समय अवधि: 2 घंटे 30 मिनट
  • नेगेटिव मार्किंग नहीं — सही उत्तर पर 1 अंक।
  • पेपर I में 5 विषय (बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र, भाषा I, भाषा II, गणित, EVS)।
  • पेपर II में 4 विषय (बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र, भाषा I, भाषा II, और गणित व विज्ञान / सामाजिक अध्ययन में से एक)।

CBSE CTET Exam Important Date

इवेंट संभावित समय
नोटिफिकेशन जारी अगस्त 2025
आवेदन की शुरुआत अगस्त–सितंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि जल्द घोषित होगी
परीक्षा तिथि संभवतः दिसंबर 2025
परीक्षा मोड ऑफ़लाइन, MCQ, 2.5 घंटे, नेगेटिव मार्किंग नहीं
पात्रता CBSE मानदंड अनुसार
प्रमाणपत्र वैधता लाइफटाइम

CBSE CTET Examination 2025: Exam Pattern 

Level-I (PRT) Exam Pattern
विषय प्रश्न अंक अवधि
Child Development and Pedagogy 30 30 02:30 Hours
Language I 30 30
Language II 30 30
Mathematics 30 30
Environmental Studies (EVS) 30 30
Total 150 150 2:30 Hour

 

Level-II(PRT) Exam Pattern
विषय प्रश्न अंक अवधि
Child Development and Pedagogy 30 30 02:30 Hours
Language I 30 30
Language II 30 30
Math, Science OR Social Science / Social Studies 60 30
Total 150 150 2:30 Hour

 

CBSE CTET 2025 Ka Form Kaise Bhare – CTET फॉर्म कैसे भरें (Step-by-Step)

यहाँ CTET फॉर्म भरने की स्टेप-बाय-स्टेप गाइड दी जा रही है। यह क्रम CBSE की आधिकारिक इन्फ़ॉर्मेशन बुलेटिन पर आधारित है—आप 2025 में भी यही प्रोसेस फॉलो करेंगे (तारीखें/लिंक नोटिफिकेशन के साथ अपडेट होंगी)।

Step 1: पहले से तैयार रखें

  • वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर (OTP/अलर्ट के लिए)
  • कक्षा 10वीं का प्रमाणपत्र (नाम/जन्मतिथि वैरिफ़िकेशन के लिए)
  • स्कैन किया हुआ फोटो (JPG/JPEG): 10–100 KB, 3.5cm × 4.5cm
  • स्कैन किया हुआ सिग्नेचर (JPG/JPEG): 3–30 KB, 3.5cm × 1.5cm
  • ऑनलाइन पेमेंट के लिए कार्ड/नेट-बैंकिंग विवरण।

Step 2: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ

  • ब्राउज़र में ctet.nic.in खोलें → “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।

Step 3: New Registration / Authentication

  • State, Identity Type + ID नंबर, नाम, DOB, Gender डालें।
  • रजिस्ट्रेशन सबमिट करने पर Application/Registration Number जेनरेट होगा—नोट कर लें।
  • एक मज़बूत पासवर्ड सेट करें (8–13 अक्षर, A/a, संख्या, स्पेशल कैरेक्टर)।

Step 4: Application Form भरें

  • व्यक्तिगत विवरण: नाम, पिता/माता का नाम, DOB (ठीक 10वीं मार्कशीट के अनुसार)।
  • Paper चुनें:
  • Paper I (कक्षा 1–5) / Paper II (कक्षा 6–8) / दोनों
  • भाषाएँ चुनें: Language I और Language II (दोनों अलग-अलग हों)।
  • Paper II वालों के लिए विषय: Maths & Science या Social Studies
  • Exam City व अन्य विवरण भरें, फिर Review करके आगे बढ़ें।

Step 5: फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें

  • केवल JPG/JPEG फॉर्मेट स्वीकार्य है।
  • फोटो: 10–100 KB, 3.5cm × 4.5cm;
  • सिग्नेचर: 3–30 KB, 3.5cm × 1.5cm
  • अपलोड के बाद प्रीव्यू जाँच लें।

Step 6: फीस का ऑनलाइन भुगतान

श्रेणी केवल Paper I या II दोनों पेपर
General / OBC (NCL) ₹1000 ₹1200
SC / ST / दिव्यांग ₹500 ₹600

Note- नोट: बैंक द्वारा लागू GST/चार्ज अतिरिक्त हो सकता है। पेमेंट मोड: डेबिट/क्रेडिट कार्ड/नेट-बैंकिंग।

Step 7: Confirmation Page डाउनलोड करें

  • पेमेंट “OK” दिखने पर Confirmation Page डाउनलोड/प्रिंट कर लें—यही आपका आवेदन प्रूफ है (CTET को भेजना नहीं है)।

Step 8: Correction Window (अगर ज़रूरत हो)

  • निर्धारित अवधि में ऑनलाइन करेक्शन की सुविधा मिलती है (आमतौर पर एग्ज़ाम सिटी को छोड़कर बाकी प्रमुख फ़ील्ड्स एडिटेबल)। तारीखें CTET साइट पर नोटिफ़ाई होती हैं।

CTET Form Apply Process – फॉर्म भरने से पहले क्या सावधानिया बरतनी चाहिए 

  • नाम/माता-पिता का नाम/DOB 10वीं प्रमाणपत्र से अलग न लिखें—बाद में बदलना कठिन है।
  • फोटो/सिग्नेचर साइज-डायमेंशन गलत अपलोड न करें—फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।
  • एक से ज़्यादा आवेदन सबमिट न करें—कैंडिडेचर कैंसल हो सकती है।
  • पेमेंट स्टेटस “OK” न हो तो बैंक मोड के अनुसार फिर से पेमेंट की प्रक्रिया करें (राशि ऑटो-रिफंड/रिवर्सल नियम के मुताबिक लौट आती है)।

CTET Online Form 2025 : फॉर्म भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट जो आपको संभाल के रखने चाहिए

  • Application/Registration Number + Password
  • भरा हुआ फॉर्म का प्रिंट/पीडीएफ
  • पेमेंट रसीद/ट्रांज़ैक्शन आईडी
  • Confirmation Page (आवश्यक)

सीटीईटी 2025 का फॉर्म भरने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट लिस्ट 

  • कक्षा 10वीं का प्रमाणपत्र (नाम और जन्मतिथि प्रूफ के लिए)
  • फोटो पहचान पत्र (इनमें से कोई एक – वही ID नंबर फॉर्म में डालना होगा) (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक)
  • 10वीं और 12वीं का मार्कशीट/सर्टिफिकेट
  • ग्रेजुएशन डिग्री/मार्कशीट (यदि लागू हो)
  • D.El.Ed. या B.Ed. का सर्टिफिकेट/मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो: JPG/JPEG फॉर्मेट | साइज: 10 KB – 100 KB | डायमेंशन: 3.5 cm × 4.5 cm
  • सिग्नेचर: JPG/JPEG फॉर्मेट | साइज: 3 KB – 30 KB | डायमेंशन: 3.5 cm × 1.5 cm
  • पेमेंट के लिए बैंक डिटेल : डेबिट/क्रेडिट कार्ड | नेट बैंकिंग / UPI (ऑनलाइन फीस पेमेंट के लिए)

Important Dates

Fill Online Form Click Here
Full Notification Click Here
Telegram Channel Click Here
Home page Click Here

 

हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी को अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद

ये भी पढ़ें

About Mankesh Sharma

Mankesh Sharma is an article writer and graphic designer who loves creating educational content, sharing updates on Sarkari Yojana, and providing job-related news. He is currently a graduate Final Student. With One years of experience in writing and graphic design, Mankesh focuses on making content that is easy to understand and helpful to readers. In his free time, he enjoys traveling, reading, and Writing, The purpose of writing content is to keep providing job related updates to needy people

Leave a Comment