BSNL Senior Executive Trainee Syllabus 2026: बीएसएनएल सीनियर एक्जीक्यूटिव ट्रैनी 2026 का लेटेस्ट सेलेबस और एग्जाम पैर्टन हुआ जारी

BSNL Senior Executive Trainee Syllabus 2026: क्या आप भी भारतीय संचार निगम लिमिटेड मे सीनियर एक्जीक्यूटिव ट्रैनी के पद पर नौकरी प्राप्त करने के लिए भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो हमारा यह आर्टिकल केवल औऱ केवल आपके लिए है जिसमे हम, आपको विस्तार से BSNL Senior Executive Trainee Syllabus 2026 की जानकारी प्रदान करेगें जिसके लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

BSNL Senior Executive Trainee Syllabus 2026

आपको बता दें कि, BSNL Senior Executive Trainee Syllabus 2026 के तहत हम, आपको एग्जाम प्रोफाइल के साथ ही साथ  एग्जाम पैर्टन की जानकारी प्रदान करेगें ताकि आप पूरी जानकारी प्राप्त करके अपनी  भर्ती परीक्षा की योजनाबद्ध तैयारी करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपको डायरेक्ट लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – Bihar ITI Syllabus 2026: बिहार आईटीआई 2026 का लेटेस्ट सेलेबस और एग्जाम पैर्टन जारी, जाने सेलेक्शन प्रोसेस, एग्जाम प्रोफाइल और सब्जेक्ट वाइज सेलेबस

BSNL Senior Executive Trainee Syllabus 2026 – Overview

Name of the Limited Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL)
Name of the Scheme Under Direct Recruitment (DR) Scheme
Name of the Article BSNL Senior Executive Trainee Syllabus 2026
Type of Article Syllabus
Who Can Apply? All India Applicants Can Apply
Name of the Post Senior Executive Trainee (DR)-Telecom Stream & Senior Executive Trainee (DR)-Finance Stream
No of Vacancies 120 Vacancies
Mode of Application Online
Online Application Starts From 05th February 2026
Last Date of Online Application 07th March 2026
For Detailed Information Please Read The Article Completely.

BSNL Senior Executive Trainee Syllabus 2026?

अपने इस आर्टिकल मे हम, आप सभी अभ्यर्थियों सहित उम्मीदवारो का हार्दिक स्वागत करना चाहते है और आपको तैयार रिपोर्ट के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

Read Also – Bihar Paramedical Syllabus 2026: बिहार पैरा मेडिकल एंट्रेन्स एग्जाम 2026 का लेटेस्ट सेलेबस यहां देखें, जाने सेलेक्शन प्रोसेस और एग्जाम पैर्टन

BSNL Senior Executive Trainee Syllabus 2026 – संक्षिप्त परिचय

  • वे सभी युवा व आवेदक जो कि, भारतीय संचार निगम लिमिटेड मे सीनियर एक्जीक्यूटिव ट्रैनी के पद पर नौकरी प्राप्त करके अपना करियर सेट व सिक्योर करना चाहते है और भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए सेलेबस और एग्जाम पैर्टन के बारे मे जानना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बेहद लाभकारी व महत्वपूर्ण साबित होने वाला है जिसमे हम, आपको विस्तार से BSNL Senior Executive Trainee Syllabus 2026 को लेकर तैयार रिपोर्ट के बारे मे बतायेगें जिसके लिए आपको धैर्यपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

BSNL Senior Executive Trainee Exam Profile 2026

यहां पर हम, आपको कुछ बिंदुओं की मदद से एग्जाम प्रोफाइल के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • एप्टीट्यूट एंड टेक्निकल विषयो से कुल 200 प्रश्न पूछे जायेगें,
  • भर्ती परीक्षा की कुल अवधि 03 घंटे अर्थात् 180 मिनट होगी,
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक प्रदान किया जाएगा,
  • प्रत्येक  गलत उत्तर हेतु 0.25 अंको की कटौती की जाएगी और
  • परीक्षार्थी को पार्ट 1 व पार्ट 2 मे कम से कम 40% स्कोर करना होगा और दोनो पेपरों में क्वालिफाई करने के लिए 50% स्कोर करना होगा आदि।

BSNL Senior Executive Trainee Exam Pattern 2026?

Part & Section Exam Pattern
Part 

  • 1

Section

  • Written Test ( Aptitude Test )
No of Questions

  • 40

Marks 

  • 40
Part 

  • 2

Section

  • Core Subject Test
No of Questions

  • 160

Marks 

  • 160
Total No of Questions

  • 200

Marks 

  • 200

Duration

  • 180 Mintues / 3 Hours

BSNL Senior Executive Trainee Syllabus 2026

टेस्ट का नाम सेलेबस 
जनरल एप्टीट्यूट टेस्ट / General Aptitude Test
  • Decision Making (निर्णय लेना): सही चुनाव करने की क्षमता।

  • Relationship Concepts (संबंध अवधारणाएं): रिश्तों पर आधारित प्रश्न (जैसे- खून के रिश्ते)।

  • Verbal and Figure Classification (शाब्दिक और चित्र वर्गीकरण): शब्दों या चित्रों में अंतर पहचानना और उन्हें अलग-अलग समूहों में बांटना।

  • Visual Memory (दृश्य स्मृति): चित्रों या आकृतियों को याद रखने की क्षमता।

  • Analysis (विश्लेषण): किसी समस्या को गहराई से समझना।

  • Analogies (समानता/सादृश्य): दो चीज़ों के बीच एक जैसा संबंध ढूंढना।

  • Differences (अंतर): चीज़ों के बीच के अंतर को पहचानना।

  • Arithmetical Computations (अंकगणितीय गणना): जोड़, घटाव, गुणा, भाग जैसे बुनियादी गणितीय हिसाब।

  • Discrimination (भेदभाव/पहचान): छोटी-छोटी बारीकियों या अंतर को पहचानना।

  • Arithmetical Reasoning (अंकगणितीय तर्क): गणितीय समस्याओं को हल करने के लिए तर्क का उपयोग।

  • Arithmetical Number Series (अंकगणितीय संख्या श्रृंखला): संख्याओं की एक लाइन (पैटर्न) को पूरा करना।

  • Space Visualization (स्थानिक दृश्य): आकृतियों या जगह को दिमाग में कल्पना करने की क्षमता।

  • Observation (अवलोकन): चीजों को ध्यान से देखकर समझना।

  • Analytical Functions (विश्लेषणात्मक कार्य): जानकारी को तर्क के आधार पर सुलझाना।

  • Similarities (समानताएं): चीज़ों के बीच की समानताएं ढूंढना।

  • Problem-Solving (समस्या समाधान): कठिन सवालों या स्थितियों का हल निकालना।

  • Abstract Visuals, Symbols, and Their Relationships (अमूर्त चित्र और प्रतीक): चिन्हों और आकृतियों के बीच संबंध समझना।

  • Judgment (निर्णय/परख): किसी स्थिति को परखकर सही फैसला लेना।

  • Arithmetic and Numerical Ability (अंकगणित और संख्यात्मक क्षमता): अंकों के साथ काम करने और गणित के सवाल हल करने की काबिलियत।

कोर सब्जेक्ट्स / Core Subjects

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering)
  • Electrical Materials: विद्युत सामग्री (बिजली के काम में आने वाले पदार्थ)।
  • Computer Fundamentals: कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी।
  • Basic Electronics Engineering: इलेक्ट्रॉनिक्स की शुरुआती और जरूरी जानकारी।
  • Electric Circuits and Fields: बिजली के सर्किट और उनके क्षेत्र (Fields)।
  • Analog and Digital Electronics: एनालॉग और डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स के सिद्धांत।
  • Systems and Signal Processing: सिग्नल को समझने और प्रोसेस करने की तकनीक।
  • Power Electronics and Drives: पावर कंट्रोल करने वाले उपकरण और मशीन ड्राइव।
  • Electrical Machines: बिजली से चलने वाली मशीनें (जैसे मोटर और जनरेटर)।
  • Power Systems: बिजली बनाने, भेजने और बांटने का सिस्टम।
  • Electrical and Electronic Measurements: बिजली और इलेक्ट्रॉनिक्स को मापने के तरीके।
  • Control Systems: मशीनों और सिस्टम को कंट्रोल करने के तरीके।
फाइनेंस/वित्त (Finance)
  • Financial Management: पैसों का सही प्रबंधन और योजना।

  • Indirect & Direct Tax Management: टैक्स (कर) का हिसाब-किताब और प्रबंधन।

  • Management Accounting: बिजनेस के फैसले लेने के लिए अकाउंटिंग का उपयोग।

  • Advanced Financial Accounting & Reporting: एडवांस लेवल का बहीखाता और रिपोर्ट तैयार करना।

  • Financial Accounting: व्यापारिक लेनदेन का हिसाब रखना।

  • Industrial and Other Laws: उद्योगों से जुड़े कानून।

  • Applied Direct Taxation: डायरेक्ट टैक्स (जैसे इनकम टैक्स) का व्यावहारिक उपयोग।

  • Cost & Management Accounting: लागत (Cost) का हिसाब और मैनेजमेंट।

  • Operations Management and Information Systems: बिजनेस चलाने के तरीके और सूचना प्रणाली।

  • Companies Act (Audits): कंपनी कानून के तहत ऑडिट (जांच) से जुड़े नियम।

  • Companies Act 2013: भारत का मुख्य कंपनी कानून (2013)।

  • Schedule III of Companies Act 2013: कंपनी की बैलेंस शीट और प्रॉफिट-लॉस बनाने का खास प्रारूप (Format)।

मुख्य सिविल इंजीनियरिंग (General Civil Engineering)
  • Valuation (मूल्यांकन): किसी संपत्ति या इमारत की कीमत, लागत, कबाड़ मूल्य (Scrap Value) और मूल्यांकन करने के तरीके।

  • Building Materials (निर्माण सामग्री): निर्माण में इस्तेमाल होने वाली चीज़ें, उनकी जांच, उपयोग और उन्हें बनाने के तरीके।

  • Estimating & Costing (अनुमान और लागत): काम की लागत का अंदाजा लगाना, दरों का विश्लेषण और मापने की इकाइयाँ।

  • Construction Work (निर्माण कार्य): मिट्टी का काम, ईंट का काम, कंक्रीट (RCC) का काम, लकड़ी का काम, पेंटिंग और शटरिंग।

  • Foundations (नींव): ट्यूबवेल और अलग-अलग प्रकार की नींव (Footings, Piles) के बारे में जानकारी।

Surveying (सर्वेक्षण/सर्वे)

  • नक्शा बनाने और जमीन नापने के तरीके और उपकरण (जैसे Compass, Plane Table, Theodolite)।

  • दूरी मापना और सर्वे के बुनियादी सिद्धांत।

  • मिट्टी के काम (Earthwork) की गणना और सर्वे के उपकरणों का रखरखाव।

Soil Mechanics (मिट्टी विज्ञान)

  • मिट्टी की उत्पत्ति और उसकी बनावट।

  • मिट्टी के गुण: नमी (Water Content), वर्गीकरण और मिट्टी पर पड़ने वाला दबाव।

  • Consolidation: मिट्टी के दबने या बैठने की प्रक्रिया।

Hydraulics (द्रव विज्ञान)

  • तरल पदार्थों (जैसे पानी) के गुण और उनके बहाव को मापने के तरीके।

  • खुली नहरों में पानी का बहाव, पंप और टर्बाइन की जानकारी।

Transportation Engineering (परिवहन इंजीनियरिंग)

  • Highway Engineering: सड़कों का निर्माण, ट्रैफिक मैनेजमेंट और सड़कों से पानी की निकासी।

  • Railway Engineering: रेल की पटरियों की बनावट और रेलवे सिस्टम।

Environmental Engineering (पर्यावरण इंजीनियरिंग)

  • Sewage Systems: गंदे पानी की निकासी और सीवेज सिस्टम।

  • Water Quality: पीने के पानी की शुद्धता और साफ-सफाई (Sanitation) की ज़रूरतें।

  • Air Pollution: वायु प्रदूषण के कारण, प्रभाव और इसे रोकने के तरीके।

Structural Engineering (ढांचागत इंजीनियरिंग)

  • बीम के प्रकार: अलग-अलग तरह के बीम (Determinate और Indeterminate) और उनकी मजबूती को समझना।

  • बांध और दीवारें: बांध (Dams) और मिट्टी को रोकने वाली मजबूत दीवारें (Retaining Walls) बनाने के तरीके।

  • बीम का झुकाव: अलग-अलग सपोर्ट वाले बीम (जैसे Cantilever और Simply Supported) भार पड़ने पर कैसे झुकते हैं।

Concrete Technology (कंक्रीट तकनीक)

  • कंक्रीट के गुण: कंक्रीट की खूबियां और इसे कहाँ-कहाँ इस्तेमाल किया जाता है।

  • पानी और सीमेंट का मेल: कंक्रीट की मजबूती के लिए पानी की शुद्धता और सीमेंट-पानी का सही अनुपात।

  • बनाने का तरीका: सामग्री को इकट्ठा करना, सही से मिलाना (Mixing) और पुराने कंक्रीट की मरम्मत व रखरखाव।

RCC Design (सरिये वाली कंक्रीट का डिजाइन)

  • ढांचे का निर्माण: खंभे (Columns), सीढ़ियां (Staircases), पानी की टंकियां और सुरक्षा दीवारें बनाना।

  • बीम की ताकत: बीम मुड़ने (Flexural) या कटने (Shear) के खिलाफ कितना मजबूत है, इसकी जांच।

  • स्लैब और बीम: छत की स्लैब (One-way और Two-way) और खास T-आकार के बीम का डिजाइन।

Steel Design (स्टील/लोहे का डिजाइन)

  • स्टील का उपयोग: केवल लोहे/स्टील से बनने वाले खंभे, बीम और छतों के लोहे के ढांचे (Roof Trusses) को डिजाइन करने और बनाने के तरीके।

Telecom Services

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस और सर्किट (Electronic Devices & Circuits)

  • छोटे सिग्नल वाले सर्किट: डायोड और ट्रांजिस्टर (BJT, FET) के काम करने के गणितीय मॉडल।

  • डायोड के उपयोग: बिजली को एक दिशा में भेजने या कंट्रोल करने के लिए डायोड का इस्तेमाल।

  • एम्पलीफायर (Amplifier): सिग्नल्स को बढ़ाने वाले सर्किट का डिजाइन और उनकी स्थिरता (Stability)।

  • फीडबैक और फिल्टर्स: सिग्नल को शुद्ध करने वाले फिल्टर्स और टाइमर (Timers) जैसे खास उपकरण।

  • कनवर्टर (A/D & D/A): एनालॉग सिग्नल को डिजिटल में और डिजिटल को एनालॉग में बदलने वाले यंत्र।

डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर (Digital Electronics & Computers)

  • लॉजिक गेट्स (Logic Gates): डिजिटल सर्किट की बुनियादी इकाइयाँ और उनके नियम (Boolean Algebra)।

  • डिजिटल सर्किट: सूचना को स्टोर करने और प्रोसेस करने वाले सर्किट (जैसे Counters, Registers)।

  • माइक्रोप्रोसेसर और मेमोरी: कंप्यूटर के दिमाग (Processor) और याददाश्त (Memory) के काम करने के तरीके।

मापन और उपकरण (Measurement & Instrumentation)

  • मापन के सिद्धांत: मापने की शुद्धता (Accuracy) और सटीकता (Precision) की जांच।

  • मापने वाले यंत्र: एनालॉग और डिजिटल तरीके से बिजली या अन्य चीजों को नापने वाले उपकरण।

  • ट्रांसड्यूसर (Transducers): तापमान या दबाव जैसी भौतिक चीजों को बिजली के सिग्नल में बदलने वाले सेंसर।

  • टेलीमेट्री (Telemetry): दूर स्थित चीजों की जानकारी प्राप्त करने की तकनीक।

नेटवर्क विश्लेषण (Network Analysis)

  • सर्किट को सुलझाना: गणितीय तरीकों (जैसे Laplace Transform, ग्राफ और मैट्रिक्स) से बिजली के जटिल जालों (Networks) को समझना।

  • RLC सर्किट: बिजली के सर्किट (Resistor, Inductor, Capacitor) का समय और फ्रीक्वेंसी के आधार पर विश्लेषण।

  • Wye-Delta बदलाव: बिजली के कनेक्शनों को एक रूप से दूसरे रूप में बदलने का तरीका।

  • नेटवर्क पैरामीटर्स: सर्किट के इनपुट और आउटपुट के बीच के संबंधों को समझना।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से पूरी रिपोर्ट के बारे मे बताया ताकि आप आसानी से पूरी जानकारी प्राप्त करके भर्ती परीक्षा की तैयारी कर सकें और भर्ती परीक्षा मे सफलता प्राप्त कर सकें।

सारांंश

सभी उम्मीदवार व आवेदक जो कि, भर्ती परीक्षा मे हिस्सा लेने वाले है उन्हें हमने, इस आर्टिकल की मदद से विस्तार से BSNL Senior Executive Trainee Syllabus 2026 को लेकर तैयार रिपोर्ट के बारे मे बतायेगें जिसके लिए आपको धैर्यपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपसे उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगें।

डायरेक्ट लिंक्स

Direct Link To Apply Online In BSNL Senior Executive Trainee Vacancy 2025 Online Apply Link Will Active Soon
Direct Link To Download Official Notice Download Now
Official Website Visit Now
Join Our Telegram Channel Join Now

FAQ’s – BSNL Senior Executive Trainee Syllabus 2026

BSNL Senior Executive Trainee Syllabus 2026 के तहत पेपर को कितने भागों मे बांटा गया है?

सभी परीक्षार्थियों को बता दें कि, ” बीएसएनएल सीनियर एक्जीक्यूटिव ट्रैनी सेलेबस 2026 “ के तहत पेपर को मुख्यरुप से 2 भागों मे बांटा गया है जिसकी पूरी जानकारी आपको लेख मे प्रदान करेगें।

BSNL Senior Executive Trainee Syllabus 2026 क्या है?

प्रत्येक परीक्षार्थी व उम्मीदवार जो कि, बीएसएनएल सीनियर एक्जीक्यूटिव ट्रैनी भर्ती परीक्षा, 2026 की तैयारी कर रहे है उन्हें हम, इस आर्टिकल की मदद से विस्तार से BSNL Senior Executive Trainee Syllabus 2026 के बारे मे बतायेेगें जो कि,  दो भागों – जनरल एप्टीट्यूड और कोर सब्सेक्ट्स मे विभाजित होगे।

ये भी पढ़ें

About अरुणोदय सरकार

मै, अरुणोदय सरकार ( हिंदी कंटेंट राइटर ) जिला बेगूसराय, बिहार का रहने वाला हूं और आप सभी का अपने बायो में हार्दिक स्वागत करते हुए आपको बताना चाहते हू कि, मैने दिल्ली विश्वविद्यालय से बी.ए किया और इग्नू से राजनीतिक विज्ञान में एम. ए किया है और पिछले 7 सालों से विवादों और आलोचनाओं का शिकार होते हुए निर्भीकता, निडरता और बेबाकी से लेखन कार्य करता आ रहा हूं और आज भी मेरे संघर्ष के साथ मेरा लेखन कार्य बदस्तूर जारी है....

Leave a Comment