BPSC Assistant Engineer Recruitment 2025: जानें पूरी जानकारी, पद विवरण और आवेदन प्रक्रिया

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता (Assistant Engineer – AE) के कुल 1024 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, आयु सीमा, शुल्क, चयन प्रक्रिया और अन्य आवश्यक विवरणों की पूरी जानकारी होना आवश्यक है। इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से इन सभी पहलुओं के बारे में जानकारी देंगे।

BPSC Assistant Engineer Recruitment 2025

भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन प्रक्रिया और विभागवार पदों का विवरण नीचे दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले आधिकारिक अधिसूचना को अच्छी तरह पढ़ लें।

BPSC Assistant Engineer Recruitment 2025Overview

Article Name BPSC Assistant Engineer Recruitment 2025 Notification Out
Department Name BPSC
Vacancy Name Assistant Engineer
Qualification Degree in Civil, Mechanical, or Electrical Engineering.(AICTE Approved)
Total seat 1024
Apply Mode Online
Online Start Date 30/04/2025
Online Last Date 28/05/2025
Official Website bpsc.bihar.gov.in
Detailed Information Read this article

 

विज्ञापन संख्या 29/2025 के तहत सहायक अभियंता (सिविल) के कुल 984 पद विभागवार इस प्रकार हैं:

  • पथ निर्माण विभाग – 117 पद (जिनमे 40 महिलाओं के लिए)
  • भवन निर्माण विभाग – 55 पद (जिनमे 17 महिलाओं के लिए)
  • ग्रामीण कार्य विभाग – 231 पद (जिनमे 75 महिलाओं के लिए)
  • जल संसाधन विभाग – 351 पद (जिनमे 113 महिलाओं के लिए)
  • लघु जल संसाधन विभाग – 58 पद (जिनमे 20 महिलाओं के लिए)
  • नगर विकास एवं आवास विभाग – 85 पद (जिनमे 30 महिलाओं के लिए)
  • योजना एवं विकास विभाग – 82 पद (जिनमे 29 महिलाओं के लिए)
  • पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग – 5 पद (जिनमे 00 महिलाओं के लिए)

विज्ञापन संख्या 30/2025 के तहत सहायक अभियंता (यांत्रिक) के कुल 36 पदों पर भर्ती की जाएगी। विभागवार पद विवरण इस प्रकार है:

  • पथ निर्माण विभाग – 12 पद (जिनमे 03 महिलाओं के लिए)
  • भवन निर्माण विभाग – 3 पद (जिनमे 01 महिलाओं के लिए)
  • लघु जल संसाधन विभाग – 4 पद (जिनमे 01 महिलाओं के लिए)
  • नगर विकास एवं आवास विभाग – 17 पद (जिनमे 03 महिलाओं के लिए)

विज्ञापन संख्या 31/2025 के तहत सहायक अभियंता (विद्युत) के कुल 4 पद नगर विकास एवं आवास विभाग में भरे जाएंगे।

  • नगर विकास एवं आवास विभाग – 4 पद

Important Date- BPSC Assistant Engineer Recruitment 2025

  • Online Start Date: 30/04/2025
  • Online Last Date: 28/05/2025

Application Fee – BPSC Assistant Engineer Recruitment 2025

अभ्यर्थियों को कोटिवार निम्न शुल्क जमा किया जाना है:-

  • सामान्य अभ्यर्थियों के लिए- 750/-(सात सौ पचास) रूपये
  • केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के लिए – 200/- (दो सौ) रूपये
  • बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित /अनारक्षित वर्ग) महिला उम्मीदवारों के लिए – 200/- (दो सौ) रूपये
  • दिव्यांग अभ्यर्थियों (40% या उससे अधिक) के लिए- 200/- (दो सौ) रूपये
  • अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए – 750/- (सात सौ पचास) रूपये

Note-वैसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में पहचान पत्र के रूप में आधार संख्या (Aadhaar No.) अंकित नहीं किया जाता है, उन्हें Biometric fee के रूप में 200/- (दो सौ) रूपये अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा।

Bihar BPSC Assistant Engineer AE Online Form 2025

Age Limit- BPSC Assistant Engineer Recruitment 2025

Assistant Engineer के लिए न्यूनतम उम्र  (01.08.2024) तक 21 वर्ष होना चाहिए

  • कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार के पत्रांक – 212, दिनांक-01.2006 के आलोक में अधिकतम उम्र सीमा में छूट हेतु कट ऑफ डेट निम्नवत् होगी:-
विज्ञापन संख्या पद का नाम विभाग का नाम अधिकतम उम्र हेतु कट-ऑफ-डेट अधिकतम उम्र सीमा
29/2025 सहायक अभियंता (असैनिक) पथ निर्माण विभाग,लघु जल संसाधन विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग 01.08.2020 अनारक्षित (पुरुष)- 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) एवं अनारक्षित (महिला)- 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला)- 42 वर्ष ।
29/2025 सहायक अभियंता (असैनिक) भवन निर्माण विभाग 01.08.2019 अनारक्षित (पुरुष)- 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) एवं अनारक्षित (महिला)- 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला)- 42 वर्ष ।
29/2025 सहायक अभियंता (असैनिक) जल संसाधन विभाग/ग्रामीण कार्य विभाग/योजना एवं विकास विभाग/पशु एवं मत्स्य संसाधन 01.08.2018 अनारक्षित (पुरुष)- 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) एवं अनारक्षित
विभाग (महिला)- 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला)- 42 वर्ष ।
30/2025 सहायक अभियंता (यांत्रिक) पथ निर्माण विभाग/भवन निर्माण विभाग/लघु जल संसाधन विभाग/ नगर विकास एवं आवास विभाग 01.08.2012 /01.08.2018 /01.08.2020 अनारक्षित (पुरुष)- 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) एवं अनारक्षित (महिला)- 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला)- 42 वर्ष ।
31/2025 सहायक अभियंता (विद्युत) नगर विकास एवं आवास विभाग 01.08.2020 Same

 

  • ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिस को पढ़े

Education Qualification- BPSC Assistant Engineer Recruitment 2025

Assistant Engineer(सहायक अभियंता ) Education Qualification
Assistant Engineer(सहायक अभियंता ) Degree in Civil, Mechanical, or Electrical Engineering.(AICTE Approved)

 

Selection Process- BPSC Assistant Engineer Recruitment 2025

BPSC Assistant Engineer पदों के लिए

सहायक अभियंता (असैनिक /यांत्रिक / विद्युत) के पदों पर नियुक्ति हेतु चयन आयोग द्वारा आयोजित लिखित प्रतियोगिता परीक्षा (वस्तुनिष्ठ) में प्राप्त अंक एवं संविदा के आधार पर किये गये कार्य की अधिमानता की गणना कर की जायेगी।

  • लिखित परीक्षा में 6 पत्र होंगे: 4 अनिवार्य (सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिन्दी, सामान्य अध्ययन, सामान्य अभियंत्रण विज्ञान) और 2 ऐच्छिक (सिविल, यांत्रिक या विद्युत अभियंत्रण)। सभी पत्र वस्तुनिष्ठ होंगे। सामान्य अंग्रेजी व सामान्य हिन्दी केवल क्वालीफाइंग होंगे, जिनमें न्यूनतम 30 अंक अनिवार्य हैं; अन्यथा शेष पत्रों का मूल्यांकन नहीं होगा।

Assistant Engineer पदों के लिए परीक्षा पैटर्न

लिखित परीक्षा के प्रत्येक पत्र के लिए विषय / पत्र / समय और कुल अंक निम्नांकित

  • सभी विज्ञापनों के लिए अनिवार्य पत्र
पत्र संख्या विषय परीक्षा की प्रकृति अवधि कुल अंक
1 सामान्य अंग्रेजी वस्तुनिष्ठ (Objective) एक घंटा 100- Qualifying
2 सामान्य हिन्दी वस्तुनिष्ठ (Objective) एक घंटा 100- Qualifying
3 सामान्य अध्ययन वस्तुनिष्ठ (Objective) एक घंटा 100
4 सामान्य अभियंत्रण विज्ञान वस्तुनिष्ठ (Objective) एक घंटा 100
  • ऐच्छिक पत्र

वि.सं.-29/2025 के लिए

5 सिविल अभियंत्रण वस्तुनिष्ठ (Objective) एक घंटा 100
6 सिविल अभियंत्रण वस्तुनिष्ठ (Objective) एक घंटा 100

वि.सं.-30/2025 के लिए

7 सिविल अभियंत्रण वस्तुनिष्ठ (Objective) एक घंटा 100
8 सिविल अभियंत्रण वस्तुनिष्ठ (Objective) एक घंटा 100

वि.सं.-31/2025 के लिए

9 विद्युत अभियंत्रण वस्तुनिष्ठ (Objective) एक घंटा 100
10 विद्युत अभियंत्रण वस्तुनिष्ठ (Objective) एक घंटा 100

 

आवेदन कैसे करें (How to Apply)

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • विज्ञापन संख्या के अनुसार आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन आईडी प्राप्त करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

Important Link

Apply Link Website
Official Notification Website
Official Website Website
WhatsApp Telegram 
More Govt. Jobs Click Here

 

महत्वपूर्ण निर्देश (Important Instructions)

  • आवेदन फॉर्म में भरी गई जानकारी सही और प्रमाणिक होनी चाहिए।
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वैध और चालू रखें, क्योंकि सारी जानकारी वहीं प्राप्त होगी।
  • आवेदन अंतिम तिथि से पहले पूर्ण कर लें, ताकि तकनीकी समस्याओं से बचा जा सके।
  • सभी जरूरी दस्तावेज आवेदन के समय स्कैन और अपलोड कर लें।

हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी को अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद।

Note:- इसमें दिए गये सभी जानकारी विभागीय नोटिस या अधिकारिक नोटिफिकेशन के आधार पे लिखी गयी है अगर कुछ जानकारी गलती, छूट जाती है तो आपको सलाह दी जाती है की ज्यादा जानकारी के लिए इम्पोर्टेन्ट लिंक में दिए गये नोटिफिकेशन और वेबसाइट लिंक को जरुर चेक करे ।

ये भी पढ़ें

About Dipak Singh

Dipak Kumar is an article writer and graphic designer who loves creating educational content, sharing updates on Sarkari Yojanas, and providing job-related news. He is currently a graduate appearing student. With two years of experience in writing and graphic design, Dipak focuses on making content that is easy to understand and helpful to readers. In his free time, he enjoys traveling, reading, and cooking.

Leave a Comment