Bihar One Stop Center Vacancy 2025: नमस्कार दोस्तों अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं ,सोच रहे हैं की बढ़िया सरकारी नौकरी मिल जाए तो दोस्तों बिहार वन स्टॉप सेंटर में कुछ पदों पर बहुत ही अच्छी बहाली निकल कर आ गयी हैं, दोस्तों ईस बहाली में केस वर्कर ,बहुउद्देशीय कर्मी ,रसोइया ,नाईट गार्ड /गार्ड जैसे पदों के लिए बहाली निकल कर आ गयी हैं जिसका आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में शुरू किया गया हैं ,इसके बहाली के बारे में हम आपको पूरी जानकारी डिटेल्स में बतायेंगे, इसे ध्यानपूर्वक पढे ताकि कोई जानकारी छुट न जाये |
दोस्तों इस बहाली के लिये आवेदन प्रक्रिया 21 मई 2025 से शुरू हो चुकी हैं और 14 जून 2025 तक अंतिम तिथि रखी गयी हैं ,अगर आप भी इस भर्ती के लिये पात्र हैं तो अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन जरुर कर लें ,दोस्तों आवेदन करने से पहले OFFICIAL NOTTIFICATION को ध्यानपूर्वक जरुर पढ़ लें |
Bihar One Stop Center Vacancy 2025: Overview
भर्ती का नाम | बिहार वन स्टॉप सेंटर |
लेख का नाम | Bihar One Stop Center Vacancy 2025 |
लेख का प्रकार | Latest Jobs |
कुल पदों की संख्या | 06 |
पद का नाम | Various Post |
विज्ञापन संख्या | 02/25 |
आवेदन प्रारंभ तिथि | 21/05/2025 |
अंतिम तिथि | 14/06/2025 |
शैक्षणिक योग्यता | Post Wise Read Article |
चयन प्रक्रिया | मेरिट बेस्ड |
वेतनमान | 13000 -22000 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://sheohar.nic.in/ |
Read Also :-
- Bihar SCERT Vacancy 2025 For DEO & MTS : बिहार में डाटा एंट्री और एमटीस के पदों पर आवेदन शुरू, यहाँ से करे आवेदन
- Bihar Gramin Chaukidar Vacancy 2025: सरकारी नौकरी पाने का मौका, बहुत ही जल्द
- BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025: बीपीएससी टीआरई 4.0 के तहत 90 हजार पदोें पर होगी
- HPSC PGT Computer Science New Vacancy 2025: Check All Details , Eligibility, Age
Bihar One Stop Center Vacancy 2025:Important Date
- Online Start Date : 21/05/2025
- Online Last Date : 14/06/2025
- Merit List Date : Notify soon
Bihar One Stop Center Vacancy 2025:Age Limit
- Minimum Age : 18-37 Years(General Category Male)
- Maximum Age : 18-40 Years(General Category Female)
- OBC/EBC(Male & Female): 18-40 Years
- SC/ST(Male & Female): 18-42 Years
Bihar One Stop Center Vacancy 2025:Eligibility Criteria
Post Name | Eligibility |
केस वर्कर (महिलाओं के लिए आरक्षित) | शैक्षणिक योग्यता कानून/समाज समाजशास्त्र / समाज विज्ञान / मनोविज्ञान में स्नातक अनुभव :– महिलाओं के मुद्दों से संबंधित किसी सरकारी या गैर सरकारी परियोजना / कार्यक्रम में कार्य करने का कम से कम 03 वर्ष का अनुभव । प्राथमिकता:- स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी। |
बहु उद्देशीय/ कर्मी रोसोइयाँ | शैक्षणिक योग्यताः मैट्रिक अनभव :- संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव |
सुरक्षा प्रहरी /रात्री प्रहरी | शैक्षणिक योग्यता:- मैट्रिक अनुभव:- सुरक्षा प्रहरी के रूप में सरकारी या प्रतिष्ठित संस्थान में राज्य या जिला स्तर पर कार्य करने का कम से कम 02 वर्ष का अनुभव । प्राथमिकता :- सेना या अर्द्ध सैनिक बल से अवकाश 13,000/- प्राप्त अभ्यर्थी को प्राथमिकता । |
Bihar One Stop Center Vacancy 2025: Application Fee
- इस भर्ती को भरने के लिये कोई आवेदन शुल्क देह नहीं हैं किस भी category के लिए |
Bihar One Stop Center Vacancy 2025: Vacancy Details
- केस वर्कर (महिलाओं के लिए आरक्षित) : 01 Post
- बहु उद्देशीय/ कर्मी रोसोइयाँ : 02 Post
- सुरक्षा प्रहरी /रात्री प्रहरी : 03 Post
Bihar One Stop Center Vacancy 2025: Pay scale(Salary)
- केस वर्कर (महिलाओं के लिए आरक्षित) : Rs.22,000/-
- बहु उद्देशीय/ कर्मी रोसोइयाँ : Rs.13,000/-
- सुरक्षा प्रहरी /रात्री प्रहरी : Rs.13,000/-
Bihar One Stop Center Vacancy 2025:Selecation Process
- विभिन्न पदों पर नियोजन उम्मीदवार की वांछित शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव एवं अंतर्वीक्षा के
आधार पर अंतिम मेधा सूची प्रकाशित होगी। - कार्य अनुभव में सरकारी विभाग / संस्थान / कार्यालय मे कार्यानुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी
निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवारो को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जायेगा । साक्षात्कार में भाग लेने हेतु सूचना संबंधित अभ्यर्थी को उनके आवेदन में उल्लेखित Email ID एवं जिला के वेबसाइट https://sheohar.nic.in पर दी जाएगी। जिला पदाधिकारी कार्यालय द्वारा किसी भी अभ्यर्थी से डाक द्वारा किसी भी तरह का पत्राचार नहीं किया जायेगा ।
Bihar One Stop Center Vacancy 2025: How to Online Apply
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
- https://sheohar.nic.in/ पर जाएं।
- इसके बाद Notice मे जाए फिर Notification पर क्लिक करें |
- “APPLY ONLINE” पर क्लिक करें:
- होमपेज पर दिए गए “APPLY ONLINE” बटन पर क्लिक करें।
- विज्ञापन देखें और पात्रता जांचें:
- उपलब्ध पदों, शैक्षणिक योग्यता और पात्रता मानदंड की जानकारी पढ़ें।
- ऑनलाइन फॉर्म भरें:
- मांगी गई व्यक्तिगत, शैक्षिक और अन्य आवश्यक जानकारी भरें।
- दस्तावेज़ अपलोड करें:
- आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क जमा करें:
- यदि कोई आवेदन शुल्क है, तो ऑनलाइन भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट लें:
- आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति प्रिंट करें।
Important Links
Apply Online | Official Notification |
New Registration | Website |
Telegram | |
Live Updates | Official Website |
हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी को अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद।
Note:- इसमें दिए गये सभी जानकारी विभागीय नोटिस या अधिकारिक नोटिफिकेशन के आधार पे लिखी गयी है अगर कुछ जानकारी गलती, छूट जाती है तो आपको सलाह दी जाती है की ज्यादा जानकारी के लिए इम्पोर्टेन्ट लिंक में दिए गये नोटिफिकेशन और वेबसाइट लिंक को जरुर चेक करे ।