Bihar Integrated B.Ed Admit Card 2025: CET-INT-B.Ed 2025 Admit Card Out – Important Details & Download Link

Bihar Integrated B.Ed Admit Card 2025: बिहार में 4 साल के इंटीग्रेटेड बी.एड कोर्स (CET-INT-B.Ed 2025) के लिए जो छात्र-छात्राएँ आवेदन किए थे, उनके लिए एक अच्छी खबर है। इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड 7 अक्टूबर 2025 को जारी हुआ है, और परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। अब सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा में शामिल होने की तैयारी कर सकते हैं।

Bihar Integrated B.Ed Admit Card 2025

अगर आप Bihar Integrated B.Ed Admit Card 2025 डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। यहाँ हमने आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया आसान भाषा में समझाई है, ताकि आप बिना किसी परेशानी के अपना एडमिट कार्ड जल्दी और सही तरीके से डाउनलोड कर सकें।

आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपको डायरेक्ट लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – Bihar STET Admit Card 2025 (Soon): बिहार बोर्ड इस दिन करेगा STET Admit Card जारी, जाने कब होगी परीक्षा और कैसे करना होगा एडमिट कार्ड डाउनलोड?

Bihar Integrated B.Ed Admit Card 2025-Overview

Exam Conducting Body Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU), Muzaffarpur
Name of the Article Bihar Integrated B.Ed Admit Card 2025
Type of Article Admit Card
Name of the Examination Bihar Integrated 4 Yr B.Ed. Common Entrance Test (CET-INT-BED)-2025
Date of Exam 12th October, 2025
Live Status of Bihar STET Admit Card 2025? Released 
Bihar STET Admit Card 2025 Will Release On 07th October, 2025
Mode Online
For Detailed Information Please Read The Article Completely.

 

Bihar Integrated B.Ed Admit Card 2025 – Details

अगर आपने Bihar Integrated B.Ed. Common Entrance Test (CET-INT-B.Ed) 2025 के लिए आवेदन किया है, तो यह खबर आपके लिए है। इस लेख में हम आपको Bihar Integrated B.Ed CET Admit Card 2025 और परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे। इस परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने फॉर्म भरा है, वे आज यानी 7 अक्टूबर 2025 से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ध्यान दें कि सीटों की संख्या की जानकारी परीक्षा के बाद होने वाली काउंसलिंग में मिलेगी। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन उपलब्ध है, जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर (यूजर आईडी) और पासवर्ड की जरूरत होगी। आगे हमने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया आसान भाषा में बताई है।

Read Also – DSSSB 01-31 October Exam Admit Card 2025: DSSSB ने किया 01-31 October Exams का Admit Card जारी, जाने कब होगी परीक्षा और कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड?

Important Dates of Bihar Integrated B.Ed Admit Card 2025

इवेंट  तारीख 
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 09 सितम्बर 2025
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 26 सितम्बर 2025
लेट फीस / फॉर्म करेक्शन की तारीख 27 से 30 सितम्बर 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख 07 अक्टूबर 2025
परीक्षा की तारीख 12 अक्टूबर 2025
परिणाम जारी होने की तारीख 17 अक्टूबर 2025

Bihar Integrated B.Ed Admit Card 2025 Application Fee

श्रेणी आवश्यक आवेदन शुल्क 
सामान्य (UR) ₹ 1,000/- (केवल एक हजार रुपये)
दिव्यांग / EBC / BC / महिलाएँ / EWS ₹ 750/- (केवल सात सौ पचास रुपये)
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST) ₹ 500/- (केवल पाँच सौ रुपये)

Documents Required at Exam Centre

परीक्षा हॉल में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को कुछ जरूरी चीजें अपने साथ ले जानी होंगी।

  • बसे पहले, Bihar Integrated B.Ed CET Admit Card 2025 की एक प्रिंटेड कॉपी अपने पास रखें।
  • इसके साथ एक वैध फोटो आईडी प्रूफ, जैसे आधार कार्ड (ओरिजिनल या ई-आधार), वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से कोई एक ले जाएं।
  • अगर एडमिट कार्ड पर लगी फोटो साफ दिखाई नहीं दे रही है, तो एक पासपोर्ट साइज की अतिरिक्त फोटो साथ रखना न भूलें।

ध्यान दें:

  • एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • एडमिट कार्ड पर दी गई जानकारी को पहले से ध्यान से जांच लें।

Details Mentioned on Bihar Integrated B.Ed Admit Card 2025

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें दी गई सभी जानकारी को ध्यान से चेक कर लें, जैसे आपका नाम, रोल नंबर, फोटो, परीक्षा केंद्र आदि। अगर इनमें से कोई भी जानकारी गलत हो या आपको कोई गलती दिखे, तो तुरंत मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर या ईमेल पर संपर्क करें। आप cetintbed2025@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं या 07314629842 पर कॉल कर सकते हैं।

  • उम्मीदवार का नाम (Candidate’s Name)
    एडमिट कार्ड पर आपका पूरा नाम लिखा होगा। इसे ध्यान से चेक करें कि नाम सही और आपके आवेदन फॉर्म के अनुसार है।
  • रोल नंबर (Roll Number)
    रोल नंबर आपकी परीक्षा की पहचान है। इसे नोट कर लें क्योंकि आगे रिजल्ट चेक करने या काउंसलिंग के लिए यही रोल नंबर काम आएगा।
  • आवेदन संख्या (Application Number)
    आपके फॉर्म की यूनिक आईडी यानी एप्लिकेशन नंबर एडमिट कार्ड पर दिखाई देगा। यह भी भविष्य में काम आ सकता है।
  • जन्म तिथि (Date of Birth)
    एडमिट कार्ड पर आपकी जन्म तिथि सही होनी चाहिए। किसी गलती पर तुरंत सुधार कराएं।
  • लिंग (Gender)
    आपका लिंग भी एडमिट कार्ड पर लिखा होगा। इसे चेक कर लें।
  • श्रेणी (Category)
    आपकी श्रेणी (UR, SC, ST, BC, EBC, EWS आदि) भी एडमिट कार्ड पर दिखाई जाएगी।
  • परीक्षा की तारीख और समय (Exam Date & Time)
    एडमिट कार्ड पर परीक्षा की तारीख और समय साफ लिखा होगा। परीक्षा में सही समय पर पहुंचना जरूरी है।
  • परीक्षा केंद्र का नाम और पता (Exam Centre Name & Address)
    यहां आपको परीक्षा हॉल का नाम और उसका पूरा पता मिलेगा। समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुँचें।
  • फोटो और हस्ताक्षर (Photograph & Signature)
    एडमिट कार्ड पर आपकी फोटो और हस्ताक्षर भी होंगे। यह पहचान के लिए जरूरी है।
  • महत्वपूर्ण निर्देश (Important Instructions for Candidates)
    एडमिट कार्ड पर परीक्षा से जुड़ी जरूरी निर्देश और नियम दिए होंगे। इन्हें ध्यान से पढ़ें और पालन करें।

Bihar Integrated B.Ed Selection Process for CET-INT-B.Ed 2025

Bihar Integrated B.Ed के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process) कुछ स्टेज़ में पूरी होगी।

  • CET Exam (मुख्य प्रवेश परीक्षा)
  • Result Publication (परिणाम जारी करना)
  • Counselling (काउंसलिंग प्रक्रिया)
  • Document Verification (दस्तावेज़ सत्यापन)

Bihar Integrated B.Ed Entrance Exam Pattern 2025

एग्जाम पैटर्न बहुत सरल है। परीक्षा में कुल 120 सवाल होंगे और कुल 120 मार्क्स होंगे। पेपर का समय 2 घंटे (120 मिनट) है। हर सवाल का मूल्य 1 मार्क है और गलत उत्तर देने पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

Name of the Subject No of Questions  Total Marks
General English Comprehension 15 15
General Hindi 15 15
Logical & Analytical Reasoning 25 25
General Awareness 40 40
Teaching-Learning Environment in Schools 25 25
Total 120 120

How to Download Bihar Integrated B.Ed Admit Card 2025

सभी अभ्यर्थी जो कि, Bihar Integrated B.Ed Admit Card 2025 को चेक व डाउनलोड करना चाहते है उन्हें कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • सबसे पहले biharcetintbed-brabu.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Bihar Integrated B.Ed Admit Card 2025

  • होमपेज पर “Online Registration” सेक्शन में “Registration for Online Application” या ऊपर दिए “Apply Online” ऑप्शन पर क्लिक करें।

Bihar Integrated B.Ed Admit Card 2025

  • नया पेज खुलेगा। वहां “Applicant Login” के नीचे “Sign In” पर क्लिक करें।

Bihar Integrated B.Ed Admit Card 2025

  • अब अपना Login ID और Password डालें और Submit बटन पर क्लिक करके लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद “Download Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुलेगा। इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें। साथ ही सभी डिटेल्स (नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र आदि) अच्छे से चेक करें।
  • Note: अगर पासवर्ड भूल गए हैं, तो “Forgot Password” लिंक से अपना पासवर्ड रिकवर किया जा सकता है।

इस प्रकार कुछ स्टेप्स को फॉलो करके अपने – अपने Bihar Integrated B.Ed Admit Card 2025 को चेक व डाउनलोड कर सकें औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

सारांश

इस लेख में हमने आपको Bihar Integrated B.Ed Admit Card 2025 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आसान हिंदी में दी है। इसमें बताया गया है कि एडमिट कार्ड कब जारी हुआ, इसे कैसे डाउनलोड करना है, किन चीज़ों की जांच करनी है, एग्जाम पैटर्न, योग्यता, फीस और जरूरी दस्तावेज़ क्या हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, खासकर उन लोगों के साथ जो 12 अक्टूबर को परीक्षा देने वाले हैं। नई अपडेट्स पाने के लिए आप हमारे ग्रुप को भी जॉइन कर सकते हैं, लिंक नीचे दिया गया है।

Bihar Integrated B.Ed Note PDF (E-Book) For Entrance Exam in Hindi 
BUY NOW
Admit Card Download Link Click Here 
Official Website Visit Now
Exam Date Notification Download Now
Join Our Telegram Channel Join Now

ये भी पढ़ें

About Dipak Singh

Dipak Kumar is an article writer and graphic designer who loves creating educational content, sharing updates on Sarkari Yojanas, and providing job-related news. He is currently a graduate appearing student. With "Three" years of experience in writing and graphic design, Dipak focuses on making content that is easy to understand and helpful to readers. In his free time, he enjoys traveling, reading, and cooking.

Leave a Comment