Bihar Home Guard Physical Admit Card Download 2025 | Home Guard District Wise Physical Date, Admit Card Download Link

Bihar Home Guard Physical Admit Card Download :- दोस्तों अगर आप भी बिहार होमगार्ड भर्ती का फिजिकल डेट का इंतजार कर रहे हैं और फिजिकल एक्जाम का एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं तो इसको लेकर बड़ी अपडेट आ चुकी है। इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार होमगार्ड फिजिकल एडमिट कार्ड डाउनलोड और सभी जिला का फिजिकल कब से शुरू हो रहा है इसकी सभी जानकारी बताने वाले है।

Bihar Home Guard Physical Admit Card Download 2025

आप सबको पता है बिहार होमगार्ड का ऑनलाइन आवेदन 28 मार्च 2025 से लेकर 16 अप्रैल 2025 तक हुआ था। अगर आप भी इस भारती का फॉर्म भरे हैं तो आपको बेसब्री से इंतजार है कि इसका फिजिकल कब होगा और फिजिकल का एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा तो इसको लेकर एक खास रिपोर्ट आ चुकी है चलिए जानते हैं सभी जानकारी को।

 

Bihar Home Guard Physical Admit Card Download 2025 Overview

Post Name Bihar Home Guard Physical Admit Card Download 2025
Article Type Live Update / Admit Card
Total Vacancy 15000
Physical Exam Conducted Place District-wise 
Online Start Date 28/03/2025 
Apply Last Date 16/04/2025
Physical Start Date 30 April 2025 Expected
Admit Card Download Date 23 April 2025 Expected
Official Website https://onlinebhg.bihar.gov.in/
Admit Card Download Link Read This Article 

 

Bihar Home Guard Physical Admit Card Download Link

दोस्तों न्यूज़ रिपोर्ट मीडिया के अनुसार होमगार्ड बहाली के लिए 23 अप्रैल 2025 से एडमिट कार्ड डाउनलोड होने शुरू हो सकता है। एडमिट कार्ड को आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें बिहार होमगार्ड का फिजिकल 30 अप्रैल से संभावित है। अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा जिसमें दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेक और मेडिकल जांच से गुजरना होगा। यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल होगी। दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों के पैर में चिप लगाई जाएगी जो समय स्वत दर्ज करेगी, जबकि गोला फेक की दूरी लेजर लाइट से मापी जाएगी प्रत्येक बिंदु पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वीडियो ग्राफी भी किया जाएगा।

30 अप्रैल से बहाली के लिए स्वच्छ नामांकन होने की संभावना जताई जा रही है। शारीरिक दक्षता 15 अंकों का होने वाला है और इसी के आधार पर मेधा सूची भी तैयार किया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे के पैराग्राफ मे सभी जानकारी दिया गया है।

Bihar Home Guard Physical Admit Card Download 2025

Important Date

  • Physical Start Date :- 30-04-2025 (Expected)
  • Admit Card Released Date :- 23-04-2025 (Expected)

Bihar Home Guard Total Vacancy Details

Post Name No Of Vacancy
Home Guard 15000 Seat

 

Bihar Home Guard District-Wise Total Seat

जिला का नाम कुल रिक्त पद
पटना 1479
नालंदा 812
भोजपुर 511
रोहतास 559
बक्सर 312
कैमूर 241
गया 909
नवादा 361
जहानाबाद 317
अरवल 0
औरंगाबाद 217
मुजफ्फरपुर 296
वैशाली 476
सीतामढ़ी 439
शिवहर 78
छपरा 690
सिवान 231
गोपालगंज 395
मोतीहारी 474
बेतिया 311
बगहा 0
दरभंगा 741
समस्तीपुर 731
मधुबनी 607
पूर्णिया 280
कटिहार 484
अररिया 122
किशनगंज 280
सहरसा 74
सुपौल 144
मधेपुरा 193
भागलपुर 666
बांका 294
नवगछिया 0
मुंगेर 171
जमुई 257
लखीसराय 123
शेखपुरा 192
खगड़िया 111
बेगूसराय 422
कुल पद 15,000

 

चयन प्रक्रिया-Bihar Police Home Guard New Recruitment 2025

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) (15 Marks ऊँची कूद, लंबी कूद तथा गोला फेंक)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षा

शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा – दौड़, ऊँची कूद, लंबी कूद तथा गोला फेंक

  • शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा जिला स्तर पर 15 अंकों की आयोजित की जायेगी। और इसी 15 अंक के आधार पे फाइनल मेरिट लिस्ट बनाया जायेगा।
  • बसे पहले उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन और सत्यापन होगा। इसके बाद दौड़ होगी। जो उम्मीदवार तय समय में दौड़ पूरी नहीं कर पाएंगे, उन्हें असफल माना जाएगा और वे आगे की प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
  • दौड़ में पास होने वाले उम्मीदवारों की ऊंचाई और सीने की माप ली जाएगी। जिन उम्मीदवारों की ऊंचाई और सीने की माप तय मानक से कम होगी, उन्हें असफल माना जाएगा और वे आगे की प्रतियोगिताओं जैसे ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
  • ऊँची कूद, लम्बी कूद एवं गोला फेंक सभी प्रतिस्पर्धाओं में अलग-अलग अधिकतम 05 अंक होगें। प्रत्येक अभ्यर्थी को ऊँची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेक तीनों प्रतिस्पर्धाओं में अधिकतम तीन मौका दिया जायेगा।

बिहार होम गार्ड दौड़, ऊँची कूद, लंबी कूद तथा गोला फेंक- For Male

दौड़ (Race): 

एक मील (1600 मीटर) की दौड़ को तय समय सीमा 06 मिनट के अंदर पूरी करनी होगी। जो उम्मीदवार 06 मिनट से अधिक समय लेंगे, उन्हें असफल माना जाएगा। दौड़ के लिए कोई अंक नही दिए जायेंगे।

ऊँची कूद (High Jump) अंक (Marks)
4 फीट से कम 00 अंक
4 फीट 3 इंच 01 अंक
4 फीट 6 इंच 02 अंक
4 फीट 9 इंच 03 अंक
5 फीट 04 अंक
5 फीट से अधिक 05 अंक

 

लंबी कूद (Long Jump)

लंबी कूद (Long Jump) अंक (Marks)
12 फीट से कम 00 अंक
12 फीट से अधिक और 13 फीट तक 01 अंक
13 फीट से अधिक और 14 फीट तक 02 अंक
14 फीट से अधिक और 15 फीट तक 03 अंक
15 फीट से अधिक और 16 फीट तक 04 अंक
16 फीट से अधिक 05 अंक

 

गोला फेंक (Shot Put – 16 पाउंड का गोला)

गोला फेंक (Shot Put – 16 पाउंड का गोला) अंक (Marks)
16 फीट से कम 00 अंक
16 फीट से अधिक और 17 फीट तक 01 अंक
17 फीट से अधिक और 18 फीट तक 02 अंक
18 फीट से अधिक और 19 फीट तक 03 अंक
19 फीट से अधिक और 20 फीट तक 04 अंक
20 फीट से अधिक 05 अंक

Note- लगभग 16 पाउंड का गोला 7.26 किलोग्राम का होता है।

For Women / Third Gender)- दौड़, ऊँची कूद, लंबी कूद तथा गोला फेंक

दौड़ (Race):

800 मीटर की दौड़ को 05 मिनट के अंदर पूरी करनी होगी। जो उम्मीदवार 05 मिनट से अधिक समय लेंगी, उन्हें असफल माना जाएगा। दौड़ के लिए कोई भी मार्क्स नही दिए जायेंगे।

ऊँची कूद (High Jump) अंक (Marks)
3 फीट से कम 00 अंक
3 फीट 3 इंच 01 अंक
3 फीट 6 इंच 02 अंक
3 फीट 9 इंच 03 अंक
4 फीट 04 अंक
4 फीट से अधिक 05 अंक

 

लंबी कूद (Long Jump)

लंबी कूद (Long Jump) अंक (Marks)
09 फीट से कम 00 अंक
09 फीट से अधिक और 10 फीट तक 01 अंक
10 फीट से अधिक और 11 फीट तक 02 अंक
11 फीट से अधिक और 12 फीट तक 03 अंक
12 फीट से अधिक और 13 फीट तक 04 अंक
13 फीट से अधिक 05 अंक

 

गोला फेंक (Shot Put – 12 पाउंड का गोला)

गोला फेंक (Shot Put – 12 पाउंड का गोला) अंक (Marks)
10 फीट से कम 00 अंक
10 फीट से अधिक और 11 फीट तक 01 अंक
11 फीट से अधिक और 12 फीट तक 02 अंक
12 फीट से अधिक और 13 फीट तक 03 अंक
13 फीट से अधिक और 14 फीट तक 04 अंक
14 फीट से अधिक 05 अंक
Note- 12 पाउंड का गोला 5.44 किलोग्राम का होता है।

Home Guard Final Merit List कैसे बनेगा

हर जिले में गृहरक्षकों के पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की तीनों प्रतियोगिताओं (ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक) में उम्मीदवारों द्वारा मिले कुल अंकों के आधार पर जिला स्तर की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इस लिस्ट में उम्मीदवारों की श्रेणी का भी जिक्र होगा। हर जिले में रिक्त पदों की संख्या के 1.5 गुना (डेढ़ गुना) उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट प्रकाशित की जाएगी।

बिहार होम गार्ड फिजिकल में लागने वाले जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. Admit Card
  2. Application Form Print Out
  3. आधार कार्ड / Voter Id Card / Pan Card (Any Govt. Id Proof)
  4. शैक्षणिक प्रमाण पत्र (Matric & Inter Marksheet & Certificate)
  5. जाति प्रमाण पत्र (BC, EBC= NCL), (SC ST=Jati Certificate), (EWS= EWS Latest)
  6. निवास प्रमाण पत्र (For All Category)
  7. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  8. Character Certificate (If Mandatory)

Important Link

Admit Card Download Website
Official Website Website
Admit Card Important Notice Website
Follow Us Telegram || WhatsApp
District Wise Physical Center List List
Bihar Police Constable VVI 5500+ Questions PDF Notes Website
Official Full Notification Notification

ये भी पढ़ें

About Dileep Kumar

Dileep Kumar is a dedicated content writer and successful YouTuber from Bihar. He is a graduate with a passion for creating meaningful videos and articles since 2017. His YouTube channel, Ds Helping Forever, has 1.52+ million subscribers and is a trusted place for people to find information on government jobs, exam updates, application forms, career tips, and Sarkari Yojanas (government schemes). Dileep is great at explaining complex topics in a simple and easy way that helps his audience understand them better. He is known as a trusted and passionate creator of educational and career-related content.

Leave a Comment

1 thought on “Bihar Home Guard Physical Admit Card Download 2025 | Home Guard District Wise Physical Date, Admit Card Download Link”