Bihar BSSC Field Assistant Recruitment 2025 Notification Out: बिहार कर्मचारी चयन आयोग, के तहत निकली फील्ड असिस्टन्ट के पद पर नई भर्ती

Bihar BSSC Field Assistant Recruitment 2025 Notification Out: दोस्तों कर्मचारी चयन आयोग , के तरफ से Field Assistant के पद के लिए नोटिस जारी कर दिया हैं ,तो अगर आप लोग भी ISC (12वीं ) /आई०एस०सी०/कृषि डिप्लोमा पास हैं तो इक्षुक लोग अपना आवेदन कर सकते है, तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को सभी जानकारी दी जाएगी जैसे की , योग्ता ,उम्र सीमा ,चयन प्रक्रिया ,अंतिम तिथि ,सिलेबास ,आदि तो आप सभी को इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा ताकि सभी जानकारी अच्छे से मिल सकें |

Bihar BSSC Field Assistant Recruitment 2025

तो दोस्तों आप सभी को सुचूत कर दु की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल 2025 से 23 मई 2025 तक लिया जाएगा , ओर इस भर्ती के लिए कुल रिक्त पद 201 रखी गई हैं , तो इक्षुक लोग अपना आवेदन अंतिम तिथि के पहले जरूर कर ले |

Overview-BSSC Field Assistant Recruitment 2025 Notification Out

Article Name BSSC Field Assistant Recruitment 2025 Notification Out
Department Name बिहार कर्मचारी चयन आयोग
Vacancy Name Field Assistant
Qualification I.Sc. (इंटरमीडिएट साइंस) या कृषि में डिप्लोमा
Apply Mode Online
Online Start Date 25/04/2025
Online Last Date 23/05/2025
Official Website https://bssc.bihar.gov.in/

 

Important Date-BSSC Field Assistant

  • Online Start Date: 25/04/2025
  • Online Last Date: 23/05/2025

Application FeeBSSC Field Assistant

  • GEN /OBC / EWS / EBC : Rs.540/- (Male Candidate)
  • SC / ST : Rs.135/-(For Bihar Candidate)
  • All Female Candidate : Rs.135/-
  • Other State: Rs.540/-
  • PH : Rs.135/-

Age LimitBSSC Field Assistant

Age Limit As on 01/08/2024

  • न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष।
  •  ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिस को पढे |

Education QualificationBSSC Field Assistant

Post Name Education Qualification
Field Assistant
  • मान्यता प्राप्त संस्थान /विश्वविद्यालय से I.Sc. (इंटरमीडिएट साइंस) या कृषि में डिप्लोमा |

BSSC Field Assistant

Vacancy DetailsBSSC Field Assistant

Post Name No of Post Reserved Posts for Women
Field Assistant 201 67

 

Category Wise Vacancy DetailsBSSC Field Assistant

Post Name Category Name No of Vacancy
Field Assistant UR 79
SC 35
ST 02
OBC 37
EBC 21
EWS 07
OBC FEMALE 20
Total 201 Vacancies

BSSC Field Assistant

Selection ProcessBSSC Field Assistant

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam):

  • यह एक ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ) लिखित परीक्षा होगी।

  • यह परीक्षा केवल स्क्रीनिंग (छंटाई) के लिए होगी।

  • इसमें सामान्य विषय होंगे जैसे:

  • सामान्य अध्ययन
  • सामान्य विज्ञान व गणित
  • मानसिक योग्यता (रीजनिंग)
  • जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

मुख्य परीक्षा (Main Exam):

  • यह भी एक लिखित परीक्षा होगी।

  • इसमें कृषि से संबंधित विषयों पर प्रश्न पूछे जाएंगे (जैसे – कृषि विज्ञान, फसल, बीज, मृदा इत्यादि)।

  • इस परीक्षा के अंक ही अंतिम चयन के लिए गिने जाएंगे।

अंतिम मेरिट लिस्ट (Final Merit List):

  • केवल मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी।
  • कोई इंटरव्यू नहीं होगा।
  • आरक्षण नियम (महिला, SC/ST, EBC आदि) लागू होंगे।

Important DocumentsBSSC Field Assistant

  • मैट्रिक सर्टिफिकेट (10वीं प्रमाणपत्र) – जन्म तिथि प्रमाण के लिए

  • इंटरमीडिएट / I.Sc. या कृषि डिप्लोमा सर्टिफिकेट

  • जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो) – SC/ST/OBC के लिए

  • निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate)

  • आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र (महिला, दिव्यांग आदि)

  • फोटोग्राफ और हस्ताक्षर (Photo & Signature)

  • आधार कार्ड या अन्य ID प्रूफ

  • ईWS सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)

How to Online ApplyBSSC Field Assistant

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
    https://bssc.bihar.gov.in

  • “Apply Online” सेक्शन पर क्लिक करें:
    होमपेज पर “Apply Online” या “ऑनलाइन आवेदन” लिंक पर क्लिक करें।

  • नई पंजीकरण करें (New Registration):
    यदि आप नए उपयोगकर्ता हैं, तो “New Registration” पर क्लिक करके अपना पंजीकरण करें।

  • लॉगिन करें:
    पंजीकरण के बाद प्राप्त यूज़र आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।

  • आवेदन फॉर्म भरें:
    व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, और अन्य आवश्यक विवरण भरें।

  • दस्तावेज़ अपलोड करें:
    अपना फोटो, हस्ताक्षर, और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें:
    ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

  • आवेदन फॉर्म जमा करें:
    सभी जानकारी की समीक्षा करें और फॉर्म सबमिट करें।

  • प्रिंटआउट लें:
    भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें।

Important Links

Apply Link Link Active 25/04/2025
Official Notification Website
Official Website Website
WhatsApp Telegram 
More Govt. Jobs Click Here

 

हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी को अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद।

Note:- इसमें दिए गये सभी जानकारी विभागीय नोटिस या अधिकारिक नोटिफिकेशन के आधार पे लिखी गयी है अगर कुछ जानकारी गलती, छूट जाती है तो आपको सलाह दी जाती है की ज्यादा जानकारी के लिए इम्पोर्टेन्ट लिंक में दिए गये नोटिफिकेशन और वेबसाइट लिंक को जरुर चेक करे ।

ये भी पढ़ें

About Mankesh Sharma

Mankesh Sharma is an article writer and graphic designer who loves creating educational content, sharing updates on Sarkari Yojana, and providing job-related news. He is currently a graduate Final Student. With One years of experience in writing and graphic design, Mankesh focuses on making content that is easy to understand and helpful to readers. In his free time, he enjoys traveling, reading, and Writing, The purpose of writing content is to keep providing job related updates to needy people

Leave a Comment