Bihar Board Matric Pass Scholarship 2025 | 10वी पास लड़का-लड़की दोनों को कितना मिलता है स्कालर्शिप जाने सभी जानकारी, अप्लाइ लिंक

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2025: दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं बिहार बोर्ड 10th पास 1st डिवीजन, 2nd डिवीजन या 3rd डिवीजन को कितना रुपए स्कॉलरशिप बिहार सरकार देती है। अगर आप भी 2025 में बिहार बोर्ड से 10वीं पास हो चुके हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें जिसमें आपको सभी जानकारी बताई गई है कि किन छात्र-छात्राओं को कितना रुपए स्कॉलरशिप दिए जाते हैं।

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2025

आप सभी की जानकारी के लिए बतादु की बिहार बोर्ड मैट्रिक पास छात्र-छात्राओं यानी लड़का-लड़की दोनों को ही स्कॉलरशिप देती है। अगर आप बिहार बोर्ड से मैट्रिक पास कर चुके हैं लड़का है या लड़की है आपको स्कॉलरशिप मिलेगा। स्कॉलरशिप लेने के लिए कौन से ऑफिशल वेबसाइट से फॉर्म को अप्लाई करते हैं इसकी संपूर्ण जानकारी इस लेख में देखने को मिलेगा। साथ ही साथ बात करेंगे की कितने प्रकार के स्कॉलरशिप के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको साझा करने वाले हैं। अंत में Important link भी बताएँगे जहां से आप फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं।

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2025 Overviews

Post Name Bihar Board Matric Pass Scholarship
Post Type Scholarship
Department Education Department – Government of Bihar
Online Apply Date Released soon
Online Last Date Released soon
Apply Mode Online
प्रोत्साहन राशी 10000/-  or 8000/-  (पात्रता के अनुसार दी जाएगी)
Passing Year 2025
Class 10th Pass From Bihar Board
Official Website https://medhasoft.bihar.gov.in/

 

Bihar Board Matric Pass Scholarship Kya Hai?

बिहार बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत बिहार के सभी जाति के छात्र-छात्राओं को 10वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी (1st डिवीजन) से पास होने पर 10,000 रुपये मिलते हैं। वहीं, द्वितीय श्रेणी (2nd डिवीजन) से पास होने पर सिर्फ कुछ खास वर्गों जैसे अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के छात्र-छात्राओं को 8,000 रुपये की मदद दी जाती है।

यह योजना बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने छात्रों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की है। इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए मेधा सॉफ्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक लिंक दिया जाएगा, जिसके जरिए छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसका फायदा उठा सकते हैं। अभी ऑनलाइन आवेदन शुरू नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही बिहार सरकार इसकी घोषणा करेगी। इसके बाद आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

10वी पास लड़का-लड़की दोनों को कितना रुपये मिलता है – समझे आसान भाषा में

1. मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है,जिसका मुख्य उद्देश्य लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और उनकी पढ़ाई को आगे बढ़ाने में मदद करना है। इस योजना के तहत बिहार बोर्ड से 10वीं कक्षा पास करने वाली छात्राओं को आर्थिक सहायता दी जाती है।

इस योजना के तहत 10वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी (1st डिवीजन) से उत्तीर्ण होने वाली सभी छात्राओं को 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा की जाती है, ताकि वे अपनी आगे की पढ़ाई के लिए इसका उपयोग कर सकें।

योजना का विवरण

योजना का नाम पात्रता (श्रेणी) योग्यता राशि (रुपये में)
मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना सामान्य एवं पिछड़ा (BC/OBC-2) वर्ग की बालिका प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण 10,000

 

2. मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना

बिहार सरकार की ‘मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना‘ के तहत उच्च जाति (अल्पसंख्यक सहित) के उन छात्र-छात्राओं को 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है, जिन्होंने 10वीं कक्षा (मैट्रिक) में प्रथम श्रेणी से पास किया हो। लेकिन इसके लिए उनके परिवार की सालाना आय 1,50,000 रुपये से कम होनी चाहिए।

योजना का नाम पात्रता (श्रेणी) योग्यता राशि (रुपये में)
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना उच्च जाति (अल्पसंख्यक सहित) बालक प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण ,जिनकी वर्षी पारिवारिक आय रु.1,50,000/- (एक लाख पचास हजार)तक हो 10,000/–

 

3. मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना- अल्पसंख्यक सामुदाय

ल्पसंख्यक समुदायों के संदर्भ में, इस योजना का लक्ष्य अल्पसंख्यक वर्ग (जैसे मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी आदि) की छात्र/छात्राओं के लिए को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और उनके परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत 10 हजार की स्कालरशिप प्रदान की जाती है।

योजना का नाम पात्रता (श्रेणी) योग्यता राशि (रुपये में)
मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना- अल्पसंख्यक सामुदाय अल्पसंख्यक सामुदाय(मुस्लिम ,ईसाईं, सिख , बौद्ध , जैन ,पारसी) /भाषाई अल्पसंख्यक (बंगला) के छात्र/छात्राओं के लिए प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण 10,000/-

 

4. मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना

बिहार सरकार ने “मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना” शुरू की है। इसका मकसद पिछड़े वर्ग के मेधावी छात्रों को पैसों की मदद देना है। इस योजना में, जो छात्र 10वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी (फर्स्ट डिवीजन) से पास होते हैं, उन्हें एक बार में 10,000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलती है। लेकिन आपकी पारिवारिक आय 1 लाख 50 से कम होनी चाहिये।

योजना का नाम पात्रता (श्रेणी) योग्यता राशि (रुपये में)
मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना पिछड़ा वर्ग कोटि बालक (BC) प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण ,जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय रु. 1,50,000/- (एक लाख पचास हजार)तक हो 10,000/-

 

5. मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना

बिहार सरकार ने “मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना” शुरू की है। इसका मकसद अत्यंत पिछड़े वर्ग के मेधावी छात्रों (बालिका/बालक) को पैसों की मदद देना है। इस योजना में, जो छात्र 10वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी (फर्स्ट डिवीजन) से पास होते हैं, उन्हें एक बार में 10,000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलती है।

योजना का नाम पात्रता (श्रेणी) योग्यता राशि (रुपये में)
मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के बालिका/बालक प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण 10,000/-

 

6. मुख्यमंत्री अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति मेधावृति योजना 10th  पास

इस योजना के तहत अनु0 जाति एवं अनु0 जनजति कोटि के बालिका/ बालक दोनों प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता तथा द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता पर बिहार सरकार प्रोत्साहन राशि देती है।

योजना का नाम पात्रता (श्रेणी) योग्यता राशि (रुपये में)
मुख्यमंत्री अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति मेधावृति योजना अनु0 जाति एवं अनु0 जनजति कोटि के बालिका/ बालक
  • प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता
  • द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता
  • 10,000/-
  • 8000/-

 

Bihar Board Matric Pass Scholarship Online Apply Important Documents

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card) – NPCI Link होने चाहिए
  • मेट्रिक अंक प्रमाण पत्र ( Marksheet )
  • मेट्रिक रजिस्ट्रेशन नंबर ( Registration No.)
  • जाति प्रमाण पत्र ( Cast Certificate )
  • आय प्रमाण पत्र ( Annual Income Certificate)
  • बैंक अकाउंट नंबर ( Bank Passbook )
  • बैंक IFSC कोड
  • मोबाइल नंबर आदि

दोस्तों ऊपर दि गयी सभी डॉक्यूमेंट को अच्छे से मिलान कर की सभी डॉक्यूमेंट पे जानकारी एक जैसा होना चाहिए । अगर कोई भी स्पेलिंग mistake है तो उसे तुरंत सुधार करवा ले वरना स्कालर्शिप का पैसा आने मे काफी दिक्कत हो सकता है।

Bihar Board 10th Pass Scholarship Online Apply Kaise Kare

10th Pass Scholarship List Me Name Kaise Check Kare

  • इस योजना में सभी छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सलाह दी जाती है कि वे सूची में अपना नाम चेक करें। अगर सूची में नाम है, तो आप नीचे बताई गई प्रक्रिया से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल पोर्टल पर जाएं। पोर्टल का लिंक आपको नीचे मिलेगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा।

  • यहां अपना मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर चेक करें कि आपका नाम सूची में है या नहीं। अगर नाम सूची में है, तो आपके सामने “Apply Online” का लिंक आ जाएगा। वहां से आप सीधे आवेदन कर सकते हैं।
  • या फिर नीचे बताई गई प्रक्रिया से भी आवेदन कर सकते हैं।

Online Apply Kaise Kare

  • सबसे पहले आप मेध्सोफ्ट की ऑफिसियल वेबसाइट (https://medhasoft.bihar.gov.in/) पे जाना होगा ।
  • पोर्टल के होम पेज पर “Student” ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर “Registration For Student” पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।

matric pass scholarship 2025

  • यहां आपको अपनी सारी जानकारी भरनी होगी, जैसे- इंटर रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, जन्म तिथि, आधार कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी। जानकारी भरने के बाद रजिस्ट्रेशन करें।

  • रजिस्ट्रेशन के बाद विभाग आपकी दी गई जानकारी को जांचेगा। फिर आपको यूजर नाम और पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
  • इस यूजर नाम और पासवर्ड से लॉग इन करें और अपने फॉर्म को फाइनल सबमिट करें।
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद आपके बैंक अकाउंट में पैसे भेज दिए जाएंगे।

Important Links

Follow Us WhatsApp         Telegram
Home Page Website
Bihar Board Matric Result 2025
Read

ये भी पढ़ें

About Dileep Kumar

Dileep Kumar is a dedicated content writer and successful YouTuber from Bihar. He is a graduate with a passion for creating meaningful videos and articles since 2017. His YouTube channel, Ds Helping Forever, has 1.52+ million subscribers and is a trusted place for people to find information on government jobs, exam updates, application forms, career tips, and Sarkari Yojanas (government schemes). Dileep is great at explaining complex topics in a simple and easy way that helps his audience understand them better. He is known as a trusted and passionate creator of educational and career-related content.

Leave a Comment