Bihar Beltron New Vacancy 2025 | बिहार बेल्ट्रॉन में निकली एक नई भर्ती ऑनलाइन शुरू ऐसे करे आवेदन

Bihar Beltron New Vacancy 2025: दोस्तों आप सभी के लिए बिहार में एक नई भर्ती निकलकर आ चुकी है आपको बता दें बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन लि० (बेल्ट्रॉन) द्वारा जो है एक शानदार नई भर्ती निकाल दी गई है इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसकी सभी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको दी जाएगी आपसे अनुरोध है इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Bihar Beltron New Vacancy 2025

दोस्तों आप सबको बता दूं बिहार बेल्ट्रॉन के माध्यम से यह भर्ती निकाली गई है जिसके अंतर्गत प्रोग्रामर के पद निकाले गए हैं। आप इंडिया के किसी भी जिला से आते हैं तो आप इस भर्ती के लिए फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं लेकिन यह भर्ती संविदा होती है। इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जानेंगे जैसे कि फॉर्म कब से कब तक भरने हैं, अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल लिंक, एप्लीकेशन फी, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, ऑफिशल नोटिफिकेशन, सैलरी, सिलेबस इत्यादि।

Bihar Beltron New Vacancy 2025 Overview

Article Name Bihar Beltron New Vacancy
Post Name Programmer
Total Post Not Available 
Job Location Anywhere in Bihar
Online Last Date 25/04/2025
Who can apply? All India Candidates
Official Notification See Given Below
Official Website bsedc.bihar.gov.in

Online Important Date:

  • Registration Start Date: 28/03/2025
  • Registration Close Date: 25/014/2025

Beltron Programmer Online Application Fee

  • बिहार की महिला/SC/ST/दिव्यांग (40% या अधिक): 250/- रुपये
  • सामान्य & Others: 1000/- रुपये

Bihar Beltron Programmer New Vacancy 2025 Update

आपको बता दे इस भर्ती का ऑनलाइन आवेदन पहले भी शुरू किया गया था जिसका पत्रांक 5570/2024 दिनांक 04.11.2024 है और इसे अभी पुनः Re-Open किया गया है। अगर आप इस भर्ती का पहले से ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं तो आपको दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है। इस में वही लोग आवेदन करेगा जो इससे पहले फॉर्म नहीं भरे हैं।

पूर्व में निगम पत्रांक 5570/2024 दिनांक 04.11.2024 द्वारा जारी प्रोग्रामर रजिस्ट्रेशन नोटिश के विरूद्ध सफल ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराये गये आवेदको को पुनः online आवेदन समर्पित करने की आवश्यकता नहीं होगी।

Bihar Beltron Programmer Educational Qualification: योग्यता

  • उम्मीदवार को BTech (CS), BE (CS), MCA, B.Sc Engg. (CS), M.Sc IT, B.Tech (IT), M.Sc (CS) में से कोई एक योग्यता पास होना चाहिए और NIEIT/DOEACC ‘B’ लेवल सर्टिफिकेशन होना चाहिए।

Bihar Beltron Programmer Age Limit: उम्र की सीमा

  • 1 अगस्त 2024 तक: उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 59 साल होनी चाहिए। As of August 1, 2024, the candidate should be at least 21 years old and not more than 59 years old.

Bihar Beltron सेवा शर्तें

  • निर्धारित सेवा शर्तो के साथ चयनित अभ्यर्थी एजेन्सी के साथ एकरारनामा करेंगे।
  • यह भर्ती पूर्ण रूप से संविदा होगा । आप सरकारी कर्मचारी नहीं कहलाएंगे।
  • उन्हें सरकारी विभागों या एजेंसियों में काम करना होगा। उनकी जरूरत और प्रदर्शन के आधार पर उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी दी जा सकती हैं।

Read Also:-

Bihar Beltron Programmer Registration- प्रोग्रामर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बेल्ट्रॉन) मैनपावर एजेंसी के जरिए राज्य सरकार के विभागों, कार्यालयों, और निकायों में कंप्यूटर तकनीकी कर्मियों (प्रोग्रामर सहित) की सेवाएं देता है।
  • इसके लिए योग्य उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन बेल्ट्रॉन द्वारा किया जा रहा है। इसमे CBT (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) लिखित परीक्षा के बाद पैनल का निर्होमाण किया जायेगा।
  • मैनपावर एजेंसी को चुने गए उम्मीदवारों की सूची (पैनल) बेल्ट्रॉन देगा। विभाग अलग-अलग समय पर मांग के अनुसार इस सूची से उम्मीदवारों को एजेंसी के जरिए काम पर रखेगा।
  • बेल्ट्रॉन द्वारा प्रोग्रामर की सूची तैयार की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को प्रोग्रामर के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।

फॉर्म भरते समय लगने वाले जरुरी डॉक्यूमेंट

आवेदक द्वारा फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण-पत्र, वैध जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि अपलोड करना होगा।

Bihar Beltron Programmer Selection Process

अभ्यर्थियों की चयन परीक्षा का प्रकार CBT आधारित MCQ (Multiple Choice Question) परीक्षा होगी। इस परीक्षा में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होगें तथा प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक दिये जायेंगे, जिसमें निगेटिव मार्क्स का प्रावधान नहीं होगा। दक्षता परीक्षा IGNOU के MCA सिलेबस के आधार पर होगी। चयन हेतु कट-ऑफ मार्क निधारित किया जायेगा। परीक्षा उपरांत आपत्ति निराकरण के पश्चात Normalization पद्धति अपनाते हुए परीक्षाफल प्रकाशन हेतु अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी।

IGNOU के MCA सिलेबस क्या है?- MCA न्यू सिलेबस (जनवरी 2021 से लागू)

पहला सेमेस्टर

  1. डिज़ाइन एंड एनालिसिस ऑफ एल्गोरिदम (MCS-211)
    • एल्गोरिदम क्या होते हैं, उनकी डिज़ाइन, और विश्लेषण।
    • ग्राफ एल्गोरिदम, डायनामिक प्रोग्रामिंग, और NP-कम्प्लीटनेस जैसे टॉपिक्स।
  2. डिस्क्रीट मैथमेटिक्स (MCS-212)
    • सेट्स, रिलेशन्स, फंक्शन्स, बूलियन अलजेब्रा।
    • लॉजिक, ग्राफ थ्योरी, और कम्बिनेटोरिक्स।
  3. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग (MCS-213)
    • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की प्रक्रिया।
    • टेस्टिंग, मेंटेनेंस, और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट।
  4. प्रोफेशनल स्किल्स एंड एथिक्स (MCS-214)
    • कम्युनिकेशन स्किल्स, टीम वर्क।
    • IT में नैतिकता और प्रोफेशनल व्यवहार।
  5. सिक्योरिटी एंड साइबर लॉ (MCS-215)
    • साइबर सिक्योरिटी के बेसिक्स।
    • साइबर लॉ, डेटा प्रोटेक्शन, और प्राइवेसी।
  6. DAA एंड वेब डिज़ाइन लैब (MCSL-216)
    • एल्गोरिदम की प्रैक्टिकल प्रोग्रामिंग।
    • HTML, CSS, और बेसिक वेब डिज़ाइन।
  7. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग लैब (MCSL-217)
    • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट टूल्स का प्रैक्टिकल।
    • प्रोजेक्ट डिज़ाइन और टेस्टिंग।

दूसरा सेमेस्टर

  1. डेटा स्ट्रक्चर्स (MCS-221)
    • डेटा स्ट्रक्चर जैसे लिस्ट, स्टैक, क्यू, ट्री।
    • सॉर्टिंग और सर्चिंग एल्गोरिदम।
  2. ऑपरेटिंग सिस्टम्स (MCS-222)
    • ऑपरेटिंग सिस्टम के बेसिक्स।
    • प्रोसेस मैनेजमेंट, मेमोरी मैनेजमेंट।
  3. डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (MCS-223)
    • डेटाबेस की बुनियाद, SQL।
    • डेटाबेस डिज़ाइन और नॉर्मलाइजेशन।
  4. ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग (MCS-224)
    • OOP कॉन्सेप्ट्स जैसे क्लास, ऑब्जेक्ट।
    • जावा या C++ में प्रोग्रामिंग।
  5. डेटा स्ट्रक्चर लैब (MCSL-225)
    • डेटा स्ट्रक्चर की प्रोग्रामिंग।
    • प्रैक्टिकल एप्लिकेशन।
  6. DBMS और OOP लैब (MCSL-226)
    • SQL क्वेरीज़ और डेटाबेस प्रोजेक्ट्स।
    • जावा/C++ में प्रोग्रामिंग।

तीसरा सेमेस्टर

  1. कंप्यूटर नेटवर्क्स (MCS-231)
    • नेटवर्किंग की बुनियाद।
    • TCP/IP, राउटिंग, और नेटवर्क सिक्योरिटी।
  2. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (MCS-232)
    • AI और मशीन लर्निंग की बेसिक्स।
    • सर्च एल्गोरिदम, नॉलेज रिप्रेजेंटेशन।
  3. कंप्यूटर ग्राफिक्स (MCS-233)
    • 2D/3D ग्राफिक्स।
    • रेंडरिंग और एनिमेशन।
  4. वेब टेक्नोलॉजीज़ (MCS-234)
    • वेब डेवलपमेंट (HTML, CSS, JavaScript)।
    • सर्वर-साइड प्रोग्रामिंग।
  5. AI और ग्राफिक्स लैब (MCSL-235)
    • AI एल्गोरिदम की प्रोग्रामिंग।
    • ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल।
  6. वेब टेक्नोलॉजी लैब (MCSL-236)
    • वेबसाइट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स।
    • प्रैक्टिकल वेब एप्लिकेशन्स।

चौथा सेमेस्टर

  1. क्लाउड कंप्यूटिंग (MCS-241)
    • क्लाउड कंप्यूटिंग की बुनियाद।
    • AWS, Azure जैसे प्लेटफॉर्म्स।
  2. मोबाइल कंप्यूटिंग (MCS-242)
    • मोबाइल एप डेवलपमेंट।
    • एंड्रॉइड प्रोग्रामिंग।
  3. सॉफ्टवेयर टेस्टिंग (MCS-243)
    • सॉफ्टवेयर टेस्टिंग की प्रक्रिया।
    • टेस्टिंग टूल्स और तकनीक।
  4. इलेक्टिव कोर्स (कोई एक चुनें)
    • डेटा माइनिंग
    • साइबर सिक्योरिटी
    • बिग डेटा एनालिटिक्स
  5. प्रोजेक्ट वर्क (MCSP-244)
    • एक बड़ा प्रोजेक्ट बनाना।
    • रियल-वर्ल्ड प्रॉब्लम को सॉल्व करना।

बिहार बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे 

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
    सबसे पहले बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BSEDC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट का पता है:
    https://bsedc.bihar.gov.in/
  • रजिस्ट्रेशन लिंक ढूंढें
    • वेबसाइट के होमपेज पर “Latest Updates” या “News and Events” सेक्शन में जाएं।
    • वहां आपको “Programmer Registration Link” या “Apply for Programmers – BELTRON” जैसा ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
    • अगर नया नोटिफिकेशन आया है, तो उसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • नया रजिस्ट्रेशन करें
    • “New Registration” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी बेसिक जानकारी भरनी होगी, जैसे:
      • नाम
      • जन्म तिथि
      • मोबाइल नंबर
      • ईमेल आईडी
      • जेंडर
      • कैटेगरी (SC/ST/OBC/General)
    • सारी जानकारी सही-सही भरें और “Submit” बटन पर क्लिक करें।
    • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक User ID और Password मिलेगा, जो आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेजा जाएगा। इसे नोट कर लें।
  • लॉगिन करें
    • वेबसाइट पर वापस जाएं और “Login” ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • अपनी User ID और Password डालकर लॉगिन करें।
  • एप्लिकेशन फॉर्म भरें
    • लॉगिन करने के बाद आपके सामने प्रोग्रामर का एप्लिकेशन फॉर्म खुलेगा।
    • इसमें आपको अपनी जानकारी भरनी होगी, जैसे:
      • पर्सनल डिटेल्स (नाम, पता, जन्म तिथि आदि)
      • शैक्षिक योग्यता (B.Tech, MCA आदि की डिटेल्स)
      • अनुभव (अगर कोई हो)
    • सारी जानकारी ध्यान से भरें।
  • दस्तावेज अपलोड करें
    • फॉर्म में आपको कुछ जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे:
      • पासपोर्ट साइज फोटो
      • हस्ताक्षर
      • शैक्षिक योग्यता के सर्टिफिकेट (जैसे MCA, B.Tech की मार्कशीट)
      • जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
      • निवास प्रमाण पत्र
      • आधार कार्ड या कोई अन्य ID प्रूफ
    • सभी दस्तावेज स्कैन करके सही साइज और फॉर्मेट (जैसे JPG/PDF) में अपलोड करें।
  • एप्लिकेशन फीस जमा करें
    • फॉर्म भरने के बाद आपको फीस जमा करनी होगी। फीस इस प्रकार है:
      • सामान्य, BC, EBC, EWS पुरुष उम्मीदवार: 10,000 रुपये
      • बिहार की SC/ST, सभी महिला उम्मीदवार, और दिव्यांग (40% या अधिक): 250 रुपये
    • फीस ऑनलाइन जमा करें (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के जरिए)।
    • फीस जमा करते समय बैंक चार्ज भी लग सकता है, जो अलग से देना होगा।

Important Links

Form Apply Link Webisite
Login Page Webisite
Official Notification Notification
Official Website Website
Follow Us WhatsApp  || Telegram

ये भी पढ़ें

About Dileep Kumar

Dileep Kumar is a dedicated content writer and successful YouTuber from Bihar. He is a graduate with a passion for creating meaningful videos and articles since 2017. His YouTube channel, Ds Helping Forever, has 1.52+ million subscribers and is a trusted place for people to find information on government jobs, exam updates, application forms, career tips, and Sarkari Yojanas (government schemes). Dileep is great at explaining complex topics in a simple and easy way that helps his audience understand them better. He is known as a trusted and passionate creator of educational and career-related content.

Leave a Comment

1 thought on “Bihar Beltron New Vacancy 2025 | बिहार बेल्ट्रॉन में निकली एक नई भर्ती ऑनलाइन शुरू ऐसे करे आवेदन”

  1. मुझे इसके बारे में अधिक जानकारी की आवश्यकता है जैसे सैलरी package etc

    Reply